भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,92,036 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी रहा. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रही. प्रदेश में रविवार को 6,924 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
प्रदेश में कोरोना के 104 एक्टिव केस
रविवार को प्रदेश में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. रविवार को जबलपुर में सबसे ज्यादा 5, भोपाल में 3, इंदौर में 3 और अलीराजपुर-रायसेन में एक-एक मरीज मिला है. रविवार को 20 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 104 है. रविवार को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. अब तक प्रदेश में कोरोना से 10,514 लोगों की मौत हो चुकी है.
CM शिवराज का वादा! OBC को 27% आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, 1 लाख को मिलेगा रोजगार
रविवार को 6,924 लोगों का वैक्सीनेशन
रविवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत 6,924 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. प्रदेश में अब तक 3,78,01,149 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.