भोपाल। शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्य सहमें हुए हैं क्योंकि एक दिन पहले ही अरविंद भदौरिया कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में अरविंद भदौरिया के पास मंत्री हरदीप सिंह डंग और मंत्री ओपी सकलेचा बैठे थे.
वहीं सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के साथ विमान से लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ भी गए थे. जिसके बाद वो भोपाल आकर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. यही नहीं अरविंद भदौरिया शारदा विहार में चल रही RSS की बैठक में भी मोहन भागवत से मिलने पहुंचे थे.
इससे पहले भी करीब एक दर्जन विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब प्रदेश के सहकारिता मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वाकई ये गंभीर मामला सामने आ रहा है क्योंकि राजधानी भोपाल में भी प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.