ETV Bharat / state

MP controversial book लेखिका फरहत खान पुणे में गिरफ्तार, बोले गृहमंत्री-गुजरात की जीत पीएम मोदी को समर्पित

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि इंदौर के लॉ कॉलेज में विवादित पुस्तक लिखने वाली लेखिका फरहद खान को पुणे के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह वहां अपना इलाज करवा रहीं थीं. इसके साथ गृहमंत्री ने गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. हालांकि नरोत्तम मिश्रा गुजरात चुनाव के प्रभारी थे. (MP controversial book) (writer farhad khan arrested in pune)

mp controversial book
विवादास्पद पुस्तक की लेखिका फरहद खान पुणे में गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:37 PM IST

भोपाल। गुजरात के चुनाव परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुजरात चुनाव में प्रभारी भी थे और गुजरात में बीजेपी की जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थे. उन्होंने पहले भी गुजरात में 2 तिहाई से अधिक बहुमत का दावा किया था. गुजरात चुनाव में जीत के लिए नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए उनकी उपलब्धियां गिनवाईं. (HM said gujrat victory is dedicated to pm modi)

बोले गृहमंत्री गुजरात की जीत पीएम मोदी को समर्पित

पुणे के अस्पताल में डायलिसिस करा रहीं थीं लेखिकाः इंदौर के लॉ कॉलेज की विवादित पुस्तक की लेखिका को विवादित फरहद खान को पुणे में गिरफ्तार किया गया है. वहां एक अस्पताल में डायलिसिस करा रही थी. संबंधित कागजात उनको सौंप दिए गए हैं और उसके अलावा जो उनकी एक और दूसरी किताब आई थी, उसकी भी जांच की जा रही है. यदि उसमें भी कोई विवादास्पद कंटेंट आते हैं तो उसको भी इसी केस के साथ जोड़ दिया जाएगा. गुजरात की जीत का मध्य प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव पर प्रभाव पड़ेगा क्या? इस पर गृहमंत्री बोले बिल्कुल पड़ेगा. मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात जैसे चुनाव परिणाम मध्यप्रदेश में भी दोहराए जाएंगे और मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगा. (writer was undergoing dialysis in Pune hospital)

MP Controversial Book लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर रहमान का लेटर आया सामने, बोले-दबाव बना कर लिया इस्तीफा

मोदी जी का मतलब देश का स्वाभिमानः गुजरात चुनाव के परिणाम पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत है और तीन चौथाई सीटों पर बहुमत बनाए हुए हैं. हिमाचल में टक्कर है और वहां भी सरकार बनाएंगे. मोदी जी का महत्व और मोदी जी का मतलब विकास. मोदी जी का मतलब देश का स्वाभिमान. मोदी जी का मतलब गुजरात का स्वाभिमान. मोदी जी का मतलब वैश्विक नेतृत्व. मोदी जी का मतलब देश में 370 का हटना. मोदी जी का मतलब 35A हटाना. मोदी जी का मतलब अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास होना. मोदी जी का मतलब काशी में बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनना. मोदी जी का मतलब बाबा महाकाल लोक का निर्माण होना. मोदी जी का मतलब श्री राम मंदिर का निर्माण होना और यदि मोदी जी राम मंदिर बनवाते हैं तो उसके साथ-साथ IIM, एम्स का भी निर्माण करवाते हैं.मोदी जी अगर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लेते हैं, तो देश में 85 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न भी पहुंचाते हैं. 20 लाख करोड़ का पैकेज भी देते हैं. मोदी जी अगर ताली, थाली और मोमबत्ती जलाते हैं तो 18 हजार गांव में निशुल्क लाइट की व्यवस्था भी करते है. मोदी जी अगर स्टेचू ऑफ यूनिटी बनवाते हैं तो मोदी जी वार मेमोरियल भी बनवाते हैं. मोदी जी अगर CAA लेकर आते हैं तो रोहिग्या को भी भगाने की पहल करते हैं. दुश्मन की आंख में आंख डाल कर बात करने वाला प्रधानमंत्री देश को मिला है. (Modi means the dignity of country)

भोपाल। गुजरात के चुनाव परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुजरात चुनाव में प्रभारी भी थे और गुजरात में बीजेपी की जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थे. उन्होंने पहले भी गुजरात में 2 तिहाई से अधिक बहुमत का दावा किया था. गुजरात चुनाव में जीत के लिए नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए उनकी उपलब्धियां गिनवाईं. (HM said gujrat victory is dedicated to pm modi)

बोले गृहमंत्री गुजरात की जीत पीएम मोदी को समर्पित

पुणे के अस्पताल में डायलिसिस करा रहीं थीं लेखिकाः इंदौर के लॉ कॉलेज की विवादित पुस्तक की लेखिका को विवादित फरहद खान को पुणे में गिरफ्तार किया गया है. वहां एक अस्पताल में डायलिसिस करा रही थी. संबंधित कागजात उनको सौंप दिए गए हैं और उसके अलावा जो उनकी एक और दूसरी किताब आई थी, उसकी भी जांच की जा रही है. यदि उसमें भी कोई विवादास्पद कंटेंट आते हैं तो उसको भी इसी केस के साथ जोड़ दिया जाएगा. गुजरात की जीत का मध्य प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव पर प्रभाव पड़ेगा क्या? इस पर गृहमंत्री बोले बिल्कुल पड़ेगा. मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात जैसे चुनाव परिणाम मध्यप्रदेश में भी दोहराए जाएंगे और मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगा. (writer was undergoing dialysis in Pune hospital)

MP Controversial Book लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर रहमान का लेटर आया सामने, बोले-दबाव बना कर लिया इस्तीफा

मोदी जी का मतलब देश का स्वाभिमानः गुजरात चुनाव के परिणाम पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत है और तीन चौथाई सीटों पर बहुमत बनाए हुए हैं. हिमाचल में टक्कर है और वहां भी सरकार बनाएंगे. मोदी जी का महत्व और मोदी जी का मतलब विकास. मोदी जी का मतलब देश का स्वाभिमान. मोदी जी का मतलब गुजरात का स्वाभिमान. मोदी जी का मतलब वैश्विक नेतृत्व. मोदी जी का मतलब देश में 370 का हटना. मोदी जी का मतलब 35A हटाना. मोदी जी का मतलब अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास होना. मोदी जी का मतलब काशी में बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनना. मोदी जी का मतलब बाबा महाकाल लोक का निर्माण होना. मोदी जी का मतलब श्री राम मंदिर का निर्माण होना और यदि मोदी जी राम मंदिर बनवाते हैं तो उसके साथ-साथ IIM, एम्स का भी निर्माण करवाते हैं.मोदी जी अगर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लेते हैं, तो देश में 85 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न भी पहुंचाते हैं. 20 लाख करोड़ का पैकेज भी देते हैं. मोदी जी अगर ताली, थाली और मोमबत्ती जलाते हैं तो 18 हजार गांव में निशुल्क लाइट की व्यवस्था भी करते है. मोदी जी अगर स्टेचू ऑफ यूनिटी बनवाते हैं तो मोदी जी वार मेमोरियल भी बनवाते हैं. मोदी जी अगर CAA लेकर आते हैं तो रोहिग्या को भी भगाने की पहल करते हैं. दुश्मन की आंख में आंख डाल कर बात करने वाला प्रधानमंत्री देश को मिला है. (Modi means the dignity of country)

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.