ETV Bharat / state

MP Congress Vachan Patra: कमलनाथ के बंगले पर वचन पत्र समिति की बैठक, 6 अगस्त को होगी अंतिम मीटिंग - एमपी कांग्रेस का वचन पत्र

MP Congress Promissory Note: कमलनाथ के बंगले पर वचन पत्र समिति की बैठक हुई, अब 6 अगस्त को अंतिम बैठक होगी. उसके बाद जल्द से जल्द कांग्रेस का वचन पत्र जारी होगा.

Congress meeting in Bhopal
भोपाल में कांग्रेस की मीटिंग
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:48 AM IST

पूर्व मंत्री मुकेश नायक

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर वचन पत्र समिति की बैठक का आयोजन किया गया, वचन पत्र समिति की बैठक के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, सोभा ओझा समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे. मुकेश नायक ने कहा कि "हमारी अंतिम बैठक 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी, उसके बाद में कभी भी हमारा वचन पत्र जनता के सामने रख दिया जाएगा. हालांकि उसका अभी फैसला नहीं लिया गया है, हमने अपने वचन पत्र में नारी सम्मान योजना, रसोई गैस सिलेंडर और ओल्ड पेंशन स्कीम को शामिल किया है. मध्यप्रदेश में विकास को लेकर भी कई मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए गए हैं, हमारी सरकार आने पर इन सभी को पूरा किया जाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस जल्द जारी करेगी वचन पत्र: दरअसल, मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, इसी के चलते वचन पत्र में वह तमाम योजना और घोषणाओं को शामिल करना चाहती है. इसके माध्यम से महिला, बुजुर्गों और युवाओं को फायदा मिल सके. कांग्रेस ने पिछली बार भी विधानसभा चुनाव के पहले अपना वचन पत्र जारी किया था, कोशिश यही थी कि बीजेपी से पहले वह अपना वचन पत्र जारी कर दें. इस बार भी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस अपना वचन पत्र बीजेपी से पहले जारी कर सकती है. उसमें वह तमाम योजना और घोषणाओं को शामिल किया जा रहा है, जो जनता से जुड़ी है. इसको लेकर लगातार कमलनाथ बैठकों का दौर भी कर रहे हैं, क्योंकि कमलनाथ चाहते हैं कि हर वर्ग और हर क्षेत्र से जुड़ी मांग इस वचन पत्र में हो, जिसे कांग्रेस सरकार पूरा करने का वादा जनता से करें और उसे पूरा भी करके दिखाए.

पूर्व मंत्री मुकेश नायक

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर वचन पत्र समिति की बैठक का आयोजन किया गया, वचन पत्र समिति की बैठक के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, सोभा ओझा समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे. मुकेश नायक ने कहा कि "हमारी अंतिम बैठक 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी, उसके बाद में कभी भी हमारा वचन पत्र जनता के सामने रख दिया जाएगा. हालांकि उसका अभी फैसला नहीं लिया गया है, हमने अपने वचन पत्र में नारी सम्मान योजना, रसोई गैस सिलेंडर और ओल्ड पेंशन स्कीम को शामिल किया है. मध्यप्रदेश में विकास को लेकर भी कई मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए गए हैं, हमारी सरकार आने पर इन सभी को पूरा किया जाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस जल्द जारी करेगी वचन पत्र: दरअसल, मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, इसी के चलते वचन पत्र में वह तमाम योजना और घोषणाओं को शामिल करना चाहती है. इसके माध्यम से महिला, बुजुर्गों और युवाओं को फायदा मिल सके. कांग्रेस ने पिछली बार भी विधानसभा चुनाव के पहले अपना वचन पत्र जारी किया था, कोशिश यही थी कि बीजेपी से पहले वह अपना वचन पत्र जारी कर दें. इस बार भी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस अपना वचन पत्र बीजेपी से पहले जारी कर सकती है. उसमें वह तमाम योजना और घोषणाओं को शामिल किया जा रहा है, जो जनता से जुड़ी है. इसको लेकर लगातार कमलनाथ बैठकों का दौर भी कर रहे हैं, क्योंकि कमलनाथ चाहते हैं कि हर वर्ग और हर क्षेत्र से जुड़ी मांग इस वचन पत्र में हो, जिसे कांग्रेस सरकार पूरा करने का वादा जनता से करें और उसे पूरा भी करके दिखाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.