भोपाल: गुना के देवीपुरा गांव में मजदूर दंपति को स्कूल के टॉयलेट में क्वारंटाइन करने के मामले में सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है.
-
शौचालय में भोजन करने को मजबूर,
— MP Congress (@INCMP) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर:
बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारेंटाइन किया गया है।
वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे,
इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये। pic.twitter.com/N3B3tLiTXV
">शौचालय में भोजन करने को मजबूर,
— MP Congress (@INCMP) May 4, 2020
—सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर:
बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारेंटाइन किया गया है।
वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे,
इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये। pic.twitter.com/N3B3tLiTXVशौचालय में भोजन करने को मजबूर,
— MP Congress (@INCMP) May 4, 2020
—सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर:
बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारेंटाइन किया गया है।
वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे,
इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये। pic.twitter.com/N3B3tLiTXV
मप्र कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि, 'बीजेपी नेता सिंधिया के क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है, जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारंटाइन किया गया है.' कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसते हुए लिखा है कि, 'वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे, इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये'.
बता दें, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देवीपुरा गांव लौटे शख्स को ग्रामीणों ने गांव में घुसने नहीं दिया था. सरपंच और सचिव ने पूरे परिवार को टॉयलेट में क्वारंटाइन कर दिया. हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने उन्हें स्कूल में क्वारंटाइन किया.
गौरतलब है कि, सिंधिया ने इसी साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. सिंधिया ने वादे पूरे नहीं होने पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी.