भोपाल। हाथरस, मध्यप्रदेश समेत देशभर में हो रहे दरिंदगी, रेप और हत्याओं के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन करने जा रही है. सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस मौन धरना-प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध करेगी.
राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस करेगी. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालय पर मौन धरना प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर पीसीसी ने कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है, थानों में पीड़िता और उसके परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
गौरतलब है कि हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना के बाद मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां सगे भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके साथ ही नरसिंहपुर में बीते शुक्रवार को जिले के चीचली थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आ चुका है.