भोपाल। भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है. संसद भवन में उन्होंने एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताया है. जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. एमपी कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को बीजेपी का योजनबद्ध षडयंत्र करार दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा बीजेपी की शह पर प्रज्ञा ठाकुर गांधी जी का अपमान कर रही हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा यदि वास्तव में बीजेपी और पीेम मोदी ने उन्हें माफ नहीं किया है तो तत्काल उन्हें बर्खास्त किया जाए. यह ऐतिहासिक निर्णय होगा, क्योंकि गांधी के देश में गांधी की संसद में कांग्रेस पार्टी गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिखावा करेंगे कि उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं किया और दूसरी तरफ प्रज्ञा ठाकुर लगातार गांधी का अपमान करती रहेंगी.
पंकज चुतुर्वेदी ने कहा कि 'कांग्रेस का स्पष्ट आरोप है कि भाजपा यह स्वीकार करें कि उनका गांधीवाद खोखला और महज राजनीतिक लाभ के लिए है. या फिर प्रज्ञा ठाकुर को देश की संसद से बाहर करें. बीजेपी को शर्मा आनी चाहिए जो विवादित बयान को प्रज्ञा ठाकुर का निजी बयान बता रही है'.
संसद के भीतर दिया विवादित बयान
भोपालसे भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस सांसदों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया, सदन में जब द्रमुक सांसद ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दिया तो प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए'.