भोपाल। छपाक फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद अब कमलनाथ सरकार फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सम्मानित भी करेगी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में आईफा अवॉर्ड होने जा रहे हैं. इस दौरान ही प्रदेश सरकार दीपिका पादुकोण को सम्मानित करेगी.
पीसी शर्मा ने बताया कि आइफा अवॉर्ड 19 से 21 मार्च राजधानी भोपाल और इंदौर में आयोजित होगा. जिसमें भाग लेने दीपिका पादुकोण भी आएंगी. जिसमें उन्हें समान्नित किया जाएगा. पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने दीपिका पादुकोण को ब्रांड एम्बेसडर से भी हटा दिया है. इसलिए केंद्र सरकार के इस कदम की निंदा होनी चाहिए.
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म महिलाओं की असली कहानी बताती है. इस तरह की फिल्म बनाने के लिए वे बधाई की पात्र हैं. यही वजह है कि हम उनका सम्मान करेंगे. बता दें जेएनयू में रविवार को हुए विवाद के बाद से प्रदर्शन चल रहा है और इसी प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण शामिल होने पहुंची थीं. जिसके बाद से ही एक पक्ष उनका विरोध कर रहा है. तो दूसरा समर्थन कर रहा है.