ETV Bharat / state

कमलनाथ के मुंबई दौरे से कांग्रेस में उत्साह, नरेंद्र सलूजा ने दौरे को निवेश की दिशा में बताया 'मील का पत्थर' - kamal nath's visit to mumbai

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंबई दौरे से मध्यप्रदेश कांग्रेस में उत्साह देखने को मिला. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दौरे को निवेश की दिशा में 'मील का पत्थर' बताया.

कमलनाथ
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:23 PM IST

भोपाल। मुंबई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के मकसद से देश के जाने-माने उद्योगपतियों से मुलाकात की. जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिला. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुंबई दौरा मध्यप्रदेश में निवेश की दृष्टि से 'मील का पत्थर' साबित होगा.

मुंबई दौरे पर रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ

दौरे को बताया सफल

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुंबई में मध्यप्रदेश शासन के मध्यालोक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुंबई जाना था. उन्होंने इस लोकार्पण कार्यक्रम को एक शानदार अवसर मानते हुए मुंबई में देश के जाने-माने उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की और राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया. इतना ही नहीं उन्होंने 7 अगस्त को मुंबई पहुंचकर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी से मुलाकात की और मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के कई जाने-माने उद्योगपतियों से भी मुलाकात की.

बीजेपी पर कसा तंज

नरेंद्र सलूजा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम पुरानी सरकार की बात करें तो 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए, कई विदेश यात्राएं की गई, रेड कारपेट बिछाए गए, बड़े-बड़े महंगे आयोजन किए गए और जमकर प्रचार किया कि करोड़ों का निवेश आ रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि जिस तरह के निवेश की बात पिछली सरकार करती थी, उतना निवेश अगर मध्यप्रदेश में हो जाता तो मध्यप्रदेश लंदन को पीछे छोड़ देता और दुनिया का नंबर वन राज्य बन जाता, लेकिन यह झूठे आंकड़े थे. इसके जरिए खुद की ब्रांडिंग की गई.

रिलायंस ग्रुप करेगा इन्वेस्ट

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रिलायंस ग्रुप ने मध्यप्रदेश को पसंदीदा राज्य बताया है. जिओ के डाटा को महिला सुरक्षा और अपराध अनुसंधान में उपयोग करने के लिए भी रिलायंस ने प्रस्ताव रखा है. एनर्जी स्टोरेज की दिशा में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी रिलायंस ने मध्यप्रदेश को चुना है. साथ ही ऐमेजान और वालमार्ट की तर्ज पर मुंबई और बेंगलुरु के बाद तीसरा ग्लोबल लॉजिस्टिक हब मध्यप्रदेश में बनाने की बात कही है. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंबई दौरे का फायदा मिलेगा.

भोपाल। मुंबई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के मकसद से देश के जाने-माने उद्योगपतियों से मुलाकात की. जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिला. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुंबई दौरा मध्यप्रदेश में निवेश की दृष्टि से 'मील का पत्थर' साबित होगा.

मुंबई दौरे पर रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ

दौरे को बताया सफल

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुंबई में मध्यप्रदेश शासन के मध्यालोक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुंबई जाना था. उन्होंने इस लोकार्पण कार्यक्रम को एक शानदार अवसर मानते हुए मुंबई में देश के जाने-माने उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की और राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया. इतना ही नहीं उन्होंने 7 अगस्त को मुंबई पहुंचकर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी से मुलाकात की और मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के कई जाने-माने उद्योगपतियों से भी मुलाकात की.

बीजेपी पर कसा तंज

नरेंद्र सलूजा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम पुरानी सरकार की बात करें तो 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए, कई विदेश यात्राएं की गई, रेड कारपेट बिछाए गए, बड़े-बड़े महंगे आयोजन किए गए और जमकर प्रचार किया कि करोड़ों का निवेश आ रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि जिस तरह के निवेश की बात पिछली सरकार करती थी, उतना निवेश अगर मध्यप्रदेश में हो जाता तो मध्यप्रदेश लंदन को पीछे छोड़ देता और दुनिया का नंबर वन राज्य बन जाता, लेकिन यह झूठे आंकड़े थे. इसके जरिए खुद की ब्रांडिंग की गई.

रिलायंस ग्रुप करेगा इन्वेस्ट

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रिलायंस ग्रुप ने मध्यप्रदेश को पसंदीदा राज्य बताया है. जिओ के डाटा को महिला सुरक्षा और अपराध अनुसंधान में उपयोग करने के लिए भी रिलायंस ने प्रस्ताव रखा है. एनर्जी स्टोरेज की दिशा में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी रिलायंस ने मध्यप्रदेश को चुना है. साथ ही ऐमेजान और वालमार्ट की तर्ज पर मुंबई और बेंगलुरु के बाद तीसरा ग्लोबल लॉजिस्टिक हब मध्यप्रदेश में बनाने की बात कही है. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंबई दौरे का फायदा मिलेगा.

Intro:भोपाल। मुंबई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ की मध्यप्रदेश में निवेश के उद्देश्य देश के जाने-माने उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुंबई दौरा मध्यप्रदेश में निवेश की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस ने कहा है कि हम पिछली सरकार की तरह निवेश के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये इन्वेस्टर मीट में नहीं बहाएंगे। हम ऐसे प्रयासों से निवेश लाएंगे,जिसमें कम से कम पैसा खर्च हो और ज्यादा से ज्यादा निवेश हो। हम जनता के सामने निवेश के फर्जी आंकड़े पेश कर अपनी ब्रांडिंग नहीं करेंगे। जो वास्तविक धरातल पर निवेश होगा, वह जनता के सामने लाएंगे।


Body:मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुंबई में मध्यप्रदेश शासन के मध्यालोक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुंबई जाना था। उन्होंने इस लोकार्पण कार्यक्रम को एक शानदार अवसर मानते हुए मुंबई में देश के जाने-माने उद्योगपतियों को वन टू वन चर्चा और राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया. इतना ही नहीं उन्होंने 7 अगस्त को मुंबई पहुंच कर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी से मुलाकात की और मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सुबह देश के कई जाने-माने उद्योगपतियों से भी मुलाकात की।

मुख्यमंत्री कमलनाथ की उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी करके कहा है कि हम पुरानी सरकार की बात करें,तो ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के नाम पर करोड़ों रुपए फूंके गए। कई विदेश यात्रा की गई,रेड कारपेट बिछाए गए। बड़े बड़े महंगे आयोजन किए गए और जमकर प्रचार किया कि करोड़ों का निवेश आ रहा है। लाखों करोड़ के निवेश और बड़े-बड़े एमओयू साइन होने की बात कही गई। जबकि वास्तविकता यह है कि जिस तरह के निवेश की बात पिछली सरकार करती थी, उतना निवेश अगर मध्यप्रदेश में हो जाता, तो मध्यप्रदेश लंदन को पीछे छोड़ देता और दुनिया का नंबर वन राज्य बन जाता। लेकिन यह झूठे आंकड़े थे,इसके जरिए खुद की ब्रांडिंग की गई। चुनावी साल में जनता को गुमराह किया गया।लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ इस तरह की राजनीति के पक्षधर नहीं हैं। उन्होंने शुरू से कहा था कि हम इस तरह के ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन नहीं करेंगे। जिसमें जनता के पैसे की बर्बादी होगी. हम वही काम करेंगे, जिसमें निवेश आएगा। हम निवेश के वास्तविक आंकड़े जारी करेंगे। उन्हें मुंबई के उद्घाटन में जाना था, उन्होंने अवसर का फायदा उठाया और मुंबई में मुकेश अंबानी सहित तमाम उद्योगपति से मुलाकात का कार्यक्रम बनाया।


Conclusion:मुंबई में मुकेश अंबानी से मुलाकात में मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की चर्चा हुई।मध्यप्रदेश फूड प्रोसेसिंग और एग्रो के मामले में अग्रणी राज्य बन गया है,दलहन और तिलहन के मामले में भी मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस क्षेत्र में मुकेश अंबानी से मध्यप्रदेश में निवेश का आग्रह किया कि इसमें वह पार्टनर की भूमिका निभाएं।रिलायंस ग्रुप ने भी मध्यप्रदेश को पसंदीदा राज्य बताया। जिओ के डाटा की महिला सुरक्षा और अपराध अनुसंधान में उपयोग में भी रिलायंस में अहम भूमिका निभाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार के सामने रखा। उन्होंने एनर्जी स्टोरेज की दिशा में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए मध्यप्रदेश को चुना है। साथ ही ऐमेज़ॉन और वालमार्ट की तर्ज पर मुंबई और बेंगलुरु के बाद तीसरा ग्लोबल लॉजिस्टिक हब मध्यप्रदेश में बनाने की बात कही है। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंबई दौरे का फायदा मिलेगा। मुलाकात निवेश की दृष्टि से मध्य प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पुरानी सरकार की तरह हम झूठे और दिखावटी आंकड़े जारी नहीं करेंगे, जो वास्तविकता है, उससे ही हम प्रदेश को अवगत कराएंगे।

बाइट - नरेंद्र सलूजा - मीडिया कोआर्डिनेटर मप्र कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.