भोपाल। मुंबई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के मकसद से देश के जाने-माने उद्योगपतियों से मुलाकात की. जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिला. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुंबई दौरा मध्यप्रदेश में निवेश की दृष्टि से 'मील का पत्थर' साबित होगा.
दौरे को बताया सफल
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुंबई में मध्यप्रदेश शासन के मध्यालोक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुंबई जाना था. उन्होंने इस लोकार्पण कार्यक्रम को एक शानदार अवसर मानते हुए मुंबई में देश के जाने-माने उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की और राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया. इतना ही नहीं उन्होंने 7 अगस्त को मुंबई पहुंचकर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी से मुलाकात की और मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के कई जाने-माने उद्योगपतियों से भी मुलाकात की.
बीजेपी पर कसा तंज
नरेंद्र सलूजा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम पुरानी सरकार की बात करें तो 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए, कई विदेश यात्राएं की गई, रेड कारपेट बिछाए गए, बड़े-बड़े महंगे आयोजन किए गए और जमकर प्रचार किया कि करोड़ों का निवेश आ रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि जिस तरह के निवेश की बात पिछली सरकार करती थी, उतना निवेश अगर मध्यप्रदेश में हो जाता तो मध्यप्रदेश लंदन को पीछे छोड़ देता और दुनिया का नंबर वन राज्य बन जाता, लेकिन यह झूठे आंकड़े थे. इसके जरिए खुद की ब्रांडिंग की गई.
रिलायंस ग्रुप करेगा इन्वेस्ट
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रिलायंस ग्रुप ने मध्यप्रदेश को पसंदीदा राज्य बताया है. जिओ के डाटा को महिला सुरक्षा और अपराध अनुसंधान में उपयोग करने के लिए भी रिलायंस ने प्रस्ताव रखा है. एनर्जी स्टोरेज की दिशा में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी रिलायंस ने मध्यप्रदेश को चुना है. साथ ही ऐमेजान और वालमार्ट की तर्ज पर मुंबई और बेंगलुरु के बाद तीसरा ग्लोबल लॉजिस्टिक हब मध्यप्रदेश में बनाने की बात कही है. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंबई दौरे का फायदा मिलेगा.