भोपाल। 21 अप्रैल को प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. पांच बीजेपी नेताओं को राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. जिसके बाद से ही मध्यप्रदेश कांग्रेस बीजेपी को कोसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.
-
इस बेशर्मी पर शर्म भी शर्मिंदा है :
— MP Congress (@INCMP) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये देश के सबसे अधिक संक्रमित और सबसे अधिक मौतों वाले शहर इंदौर से शिवराज सरकार के मंत्री हैं।
लोग मर रहे हैं,
और ये अख़बार के पहले पन्ने पर “हार्दिक बधाई” के फुलपेज विज्ञापन छपवा रहे हैं।
क्या बेशर्मों ने ज़मीर के साथ संवेदना भी बेच दी..? pic.twitter.com/DA6ZFWFxHL
">इस बेशर्मी पर शर्म भी शर्मिंदा है :
— MP Congress (@INCMP) April 23, 2020
ये देश के सबसे अधिक संक्रमित और सबसे अधिक मौतों वाले शहर इंदौर से शिवराज सरकार के मंत्री हैं।
लोग मर रहे हैं,
और ये अख़बार के पहले पन्ने पर “हार्दिक बधाई” के फुलपेज विज्ञापन छपवा रहे हैं।
क्या बेशर्मों ने ज़मीर के साथ संवेदना भी बेच दी..? pic.twitter.com/DA6ZFWFxHLइस बेशर्मी पर शर्म भी शर्मिंदा है :
— MP Congress (@INCMP) April 23, 2020
ये देश के सबसे अधिक संक्रमित और सबसे अधिक मौतों वाले शहर इंदौर से शिवराज सरकार के मंत्री हैं।
लोग मर रहे हैं,
और ये अख़बार के पहले पन्ने पर “हार्दिक बधाई” के फुलपेज विज्ञापन छपवा रहे हैं।
क्या बेशर्मों ने ज़मीर के साथ संवेदना भी बेच दी..? pic.twitter.com/DA6ZFWFxHL
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं के अखबारों में छपे बधाई संदेश वाले विज्ञापनों पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट को लेकर किए गए ट्वीट में कहा कि, 'इस बेशर्मी पर शर्म भी शर्मिंदा है. ये देश के सबसे अधिक संक्रमित और सबसे अधिक मौतों वाले शहर इंदौर से शिवराज सरकार के मंत्री हैं'.
कांग्रेस ने कहा कि, 'लोग मर रहे हैं और ये अख़बार के पहले पन्ने पर “हार्दिक बधाई” के फुल पेज विज्ञापन छपवा रहे हैं'. कांग्रेस ने ट्वीट पर लिखा है, 'क्या बेशर्मों ने ज़मीर के साथ संवेदना भी बेच दी'.