ETV Bharat / state

कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना के समय फोटो चमकाने में लगे सीएम - Covid-19

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने विपक्ष यानी कांग्रेस को आक्रामक बना दिया है. कांग्रेस ने टवीट करते हुए कहा है कि मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय आते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाने का सुझाव दिया है.

mp congress comment on bjp
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:17 PM IST

भोपाल। देश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर एक जंग लड़ी जा रही है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर, स्वस्थ्यकर्मी और पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर विपक्ष ने बीजेपी पर निष्क्रय का आरोप लगाया है.

  • कफ़न पर भी आये शिवराज का फ़ोटो :

    मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय होते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर शिवराज के फ़ोटो लगाने का सुझाव भी दे मारा।

    जब महामारी में फ़ुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फ़ोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है। pic.twitter.com/Dy6gFIQN08

    — MP Congress (@INCMP) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने टवीट करते हुए कहा है कि मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय आते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाने का सुझाव दिया है. एमपी कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि जब महामारी में फुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है.

  • इतना स्वार्थी..?

    —श्रीअंत महामारी के बीच फ़ोन करके उपचुनाव की बात कर रहे हैं..!

    - महामारी में जनता की मदद नही की
    - चयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान
    - जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना
    - मंत्री बनवाने दिल्ली तक जाना

    पाँव तले ज़मीन नहीं,
    पर आवाज सुनो तो घमंड सातवें आसमान पर..!

    — MP Congress (@INCMP) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं कांग्रेस ने महामारी के बीच बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कैसे बीजेपी नेता इस कोरोना वायरस के बीच उपचुनाव की बात कर सकते हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी में जनता की मदद नही की और जयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान दे रहे हैं. जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना कर रहे हैं.

भोपाल। देश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर एक जंग लड़ी जा रही है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर, स्वस्थ्यकर्मी और पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर विपक्ष ने बीजेपी पर निष्क्रय का आरोप लगाया है.

  • कफ़न पर भी आये शिवराज का फ़ोटो :

    मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय होते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर शिवराज के फ़ोटो लगाने का सुझाव भी दे मारा।

    जब महामारी में फ़ुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फ़ोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है। pic.twitter.com/Dy6gFIQN08

    — MP Congress (@INCMP) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने टवीट करते हुए कहा है कि मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय आते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाने का सुझाव दिया है. एमपी कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि जब महामारी में फुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है.

  • इतना स्वार्थी..?

    —श्रीअंत महामारी के बीच फ़ोन करके उपचुनाव की बात कर रहे हैं..!

    - महामारी में जनता की मदद नही की
    - चयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान
    - जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना
    - मंत्री बनवाने दिल्ली तक जाना

    पाँव तले ज़मीन नहीं,
    पर आवाज सुनो तो घमंड सातवें आसमान पर..!

    — MP Congress (@INCMP) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं कांग्रेस ने महामारी के बीच बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कैसे बीजेपी नेता इस कोरोना वायरस के बीच उपचुनाव की बात कर सकते हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी में जनता की मदद नही की और जयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान दे रहे हैं. जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.