भोपाल। देश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर एक जंग लड़ी जा रही है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर, स्वस्थ्यकर्मी और पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर विपक्ष ने बीजेपी पर निष्क्रय का आरोप लगाया है.
-
कफ़न पर भी आये शिवराज का फ़ोटो :
— MP Congress (@INCMP) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय होते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर शिवराज के फ़ोटो लगाने का सुझाव भी दे मारा।
जब महामारी में फ़ुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फ़ोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है। pic.twitter.com/Dy6gFIQN08
">कफ़न पर भी आये शिवराज का फ़ोटो :
— MP Congress (@INCMP) April 28, 2020
मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय होते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर शिवराज के फ़ोटो लगाने का सुझाव भी दे मारा।
जब महामारी में फ़ुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फ़ोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है। pic.twitter.com/Dy6gFIQN08कफ़न पर भी आये शिवराज का फ़ोटो :
— MP Congress (@INCMP) April 28, 2020
मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय होते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर शिवराज के फ़ोटो लगाने का सुझाव भी दे मारा।
जब महामारी में फ़ुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फ़ोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है। pic.twitter.com/Dy6gFIQN08
कांग्रेस ने टवीट करते हुए कहा है कि मृत्यु खर्च उठाने का निर्णय आते ही एक छोटू अधिकारी ने नंबर बढ़ाने के लिये सामग्री पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाने का सुझाव दिया है. एमपी कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि जब महामारी में फुल पेज विज्ञापन और दवाओं पर मुस्कुराता फोटो छप सकता है, तो ये भी हो सकता है.
-
इतना स्वार्थी..?
— MP Congress (@INCMP) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—श्रीअंत महामारी के बीच फ़ोन करके उपचुनाव की बात कर रहे हैं..!
- महामारी में जनता की मदद नही की
- चयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान
- जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना
- मंत्री बनवाने दिल्ली तक जाना
पाँव तले ज़मीन नहीं,
पर आवाज सुनो तो घमंड सातवें आसमान पर..!
">इतना स्वार्थी..?
— MP Congress (@INCMP) April 28, 2020
—श्रीअंत महामारी के बीच फ़ोन करके उपचुनाव की बात कर रहे हैं..!
- महामारी में जनता की मदद नही की
- चयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान
- जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना
- मंत्री बनवाने दिल्ली तक जाना
पाँव तले ज़मीन नहीं,
पर आवाज सुनो तो घमंड सातवें आसमान पर..!इतना स्वार्थी..?
— MP Congress (@INCMP) April 28, 2020
—श्रीअंत महामारी के बीच फ़ोन करके उपचुनाव की बात कर रहे हैं..!
- महामारी में जनता की मदद नही की
- चयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान
- जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना
- मंत्री बनवाने दिल्ली तक जाना
पाँव तले ज़मीन नहीं,
पर आवाज सुनो तो घमंड सातवें आसमान पर..!
वहीं कांग्रेस ने महामारी के बीच बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कैसे बीजेपी नेता इस कोरोना वायरस के बीच उपचुनाव की बात कर सकते हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी में जनता की मदद नही की और जयचंदों को मंत्री बनवाने में ध्यान दे रहे हैं. जनता से मिलने में लॉकडाउन बहाना कर रहे हैं.