भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में प्रदेश के नेताओं के अलावा बड़े नेताओं का भी चुनावी दौरा जारी रहेगा. हालांकि कांग्रेस के चुनावी प्रचार की शुरूआत कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार से कर दी है. जहां जबलपुर का दौरा कर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. वहीं अब कहा जा रहा है कि बीजेपी का चुनावी शंखनाद करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. 27 जून को पीएम मोदी एमपी दौरे पर रहेंगे. जहां वे धार जाएंगे. कहा जा रहा है पीएम अपने दौरे के दौरान एमपी को दूसरी वंदे भारत की सौगात दे सकते हैं.
एक बार फिर एमपी दौरे पर पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर एमपी आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी देश भर के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. देश भर के चयनित ढाई हजार लोगों को पीएम सीधा संबोधित करेंगे. वहीं इस डिजिटल रैली का प्रसारण देश के 10 लाख बूथों पर किया जाएगा. इसमे एमपी के 65 हजार 100 बूथ भी शामिल रहेंगे. इस दौरान मोदी बूथ के सभी पदाधिकारियों, बूथ समितियों, बूथ प्रमुख, पन्ना समितियों ,पन्ना प्रमुख को संबोधित करेंगे.
MP को देंगे दूसरी वंदे भारत की सौगात: मध्य प्रदेश के 38 लाख बीजेपी कार्यकर्ता डिजिटली एनरोलड हैं, जो उस रैली में शामिल होंगे. वीडी शर्मा ने कहा कि सभा स्थल के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है. पीएम से रोड शो करने की अनुमति भी मांगी गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री धार आएंगे, फिर भोपाल जाएंगे. बता दें प्रधानमंत्री भोपाल आकर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. वह भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.
झाबुआ भी जा सकते हैं पीएम मोदी: दरअसल, पीएम मोदी इस महीने अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. जहां से लौटने के बाद पीएम एमपी दौरे पर आएंगे. एमपी में पीएम पहले धार फिर भोपाल जाएंगे. इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि पीएम झाबुआ में जा सकते हैं, जहां पीएम मोदी का रोड शो होगा. पीएम मोदी से पहले 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश आएंगे. इसके अलावा 30 जून को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एमपी आ सकते हैं.
इससे पहले रीवा दौरे पर दी थी कई सौगात: बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को एमपी आए थे. जहां पीएम ने विंध्य का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विंध्य की जनता को करोड़ों की सौगात भी दी थी. पीएम पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने रीवा पहुंचे थे. यह सभा रीवा के SAF मैदान में आयोजित की गई थी. रीवा दौरे पर पीएम ने प्रदेश को 3 ट्रेनों की भी सौगात दी थी, जो छिंदवाड़ा को कनेक्ट करती है.