भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान होली के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के चार इमली स्थित निवास पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद सत्ता और संगठन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. बीजेपी के संगठन में निगम, मंडल और विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की जानी है. माना जा रहा है कि, होलाष्टक के बाद यह नियुक्ति हो सकती है.
बंद कमरे में हुई चर्चा: प्रदेश के संगठन में नियुक्तियां होनी है. इसके चलते दोनों नेताओं की मुलाकात अहम मानी जा रही है. दोनों नेताओं की बंद कमरे में बातचीत हुई. प्रदेश में निगम, मंडल और विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर नियुक्तियों का काम बाकी है. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान रंग-पंचमी के पहले फैसले ले सकते हैं. हालांकि बीजेपी मानती है कि, नियुक्तियां शुभ समय में हो इसलिए होलाष्टक के बाद नियुक्तियां हो सकती हैं.
सीएम शिवराज से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं... |
बड़े भाई के नाते आए थे सीएम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री बड़े भाई के नाते निवास पर पहुंचे थे. समय-समय पर उनका स्नेह और आशीर्वाद परिवार को मिलता रहता है. होली के दिन सीएम निवास पर रंग बिरंगी होली खेली जा रही थी. इस आपाधापी के समय में फुर्सत के कुछ क्षण निकालकर मुख्यमंत्री आए थे. उन्होंने आशीर्वाद भी दिया है. आपको बता दें सीएम शिवराज होली के दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भी मिलने राजभवन पहुंचे थे और दोनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं थी.