ETV Bharat / state

धनतेरस पर बीजेपी के घर 'वोटवर्षा', कांग्रेस बोली- मशीनरी का हुआ दुरुपयोग - जौबट उपचुनाव

रैगांव को छोड़कर भाजपा खंडवा, जौबट और पृथ्वीपुर जीत चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

congress bjp
कांग्रेस भाजपा
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 5:48 PM IST

भोपाल। एमपी में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए हैं. रैगांव को छोड़कर भाजपा खंडवा, जौबट और पृथ्वीपुर में लगभग जीत चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. तीन सीटों पर हाल के बाद कांग्रेस ने सन्नाटा पसरा हुआ है.

उपचुनाव के नतीजों पर बोले गृहमंत्री
कैबिनेट की बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव के रुझान पर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और विधायकों की मेहनत को साधुवाद दिया. साथ ही दीवाली और आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि कैबिनेट की बैठक में आज कई फैसलों को मंजूरी दी गई है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा.

भाजपा की योजनाओं से प्रभावित हो रही जनताः प्रभुराम चौधरी
उपचुनाव में हुई भाजपा की जीत को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जनता ने बीजेपी का काम देखा है. इसी का नतीजा है कि भाजपा लगातार जीत रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा बढ़त हासिल कर रही है. बीजेपी के नेतृत्व में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस के नेता और अन्य दलों के लोग बीजेपी में आ रहे हैं. योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. जिसके कारण बीजेपी चार सीटों में से तीन पर जीती है. हालंकि रैगांव में हुई हार को लेकर पार्टी चर्चा करेगी.

बीजेपी ने जमाया माइक्रो मैनेजमेंटः वीडी शर्मा
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मंहगाई जनता से भी नहीं छिपी है. कांग्रेस ने मंहगाई को मुद्दा बनाया लेकिन जनता ने उसे नकार दिया. जनता भी जानती है कि मंहगाई की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ना है. कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने माइक्रो मैनेजमेंट जमाया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ केंद्र की जनकल्याण योजनाएं रहीं, जिसका नतीजा रहा कि भाजपा ने कांग्रेस की परंपरागत सीटें जीतीं. पार्टी रैगांव सीट की समीक्षा करेगी कि वहां क्यों हारे ?

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव.

उपचुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेसः प्रवक्ता
चार में से तीन सीटों पर हुई हार के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह इन चुनाव परिणामों की समीक्षा करेगी. कांग्रेस का कहना है कि भले ही हम विधानसभा की 2 सीटें और एक लोकसभा सीट हार गए हैं, लेकिन भाजपा की रैगांव सीट में जीत दर्ज कर हमने बता दिया है कि जनता अभी भी कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव में जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि रैगांव सीट भाजपा की परंपरागत सीट रही है, जिस पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं पृथ्वीपुर और जोबट सीट में भाजपा ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और धनबल के चलते काफी कम मार्जिन से जीती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 2023 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करेगी.

congress
कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा.

पीसीसी में पसरा सन्नाटा
कांग्रेस के भोपाल स्थित कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता दोपहर तक तो मौजूद रहे, लेकिन जैसे-जैसे ही नतीजों का रुझान भाजपा की तरफ जाता रहा कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा पसर गया. हालांकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की है. कांग्रेस को उम्मीद थी कि विधानसभा की सभी तीनों सीटें उनके पक्ष में आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

भोपाल। एमपी में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए हैं. रैगांव को छोड़कर भाजपा खंडवा, जौबट और पृथ्वीपुर में लगभग जीत चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. तीन सीटों पर हाल के बाद कांग्रेस ने सन्नाटा पसरा हुआ है.

उपचुनाव के नतीजों पर बोले गृहमंत्री
कैबिनेट की बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव के रुझान पर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और विधायकों की मेहनत को साधुवाद दिया. साथ ही दीवाली और आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि कैबिनेट की बैठक में आज कई फैसलों को मंजूरी दी गई है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा.

भाजपा की योजनाओं से प्रभावित हो रही जनताः प्रभुराम चौधरी
उपचुनाव में हुई भाजपा की जीत को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जनता ने बीजेपी का काम देखा है. इसी का नतीजा है कि भाजपा लगातार जीत रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा बढ़त हासिल कर रही है. बीजेपी के नेतृत्व में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस के नेता और अन्य दलों के लोग बीजेपी में आ रहे हैं. योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. जिसके कारण बीजेपी चार सीटों में से तीन पर जीती है. हालंकि रैगांव में हुई हार को लेकर पार्टी चर्चा करेगी.

बीजेपी ने जमाया माइक्रो मैनेजमेंटः वीडी शर्मा
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मंहगाई जनता से भी नहीं छिपी है. कांग्रेस ने मंहगाई को मुद्दा बनाया लेकिन जनता ने उसे नकार दिया. जनता भी जानती है कि मंहगाई की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ना है. कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने माइक्रो मैनेजमेंट जमाया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ केंद्र की जनकल्याण योजनाएं रहीं, जिसका नतीजा रहा कि भाजपा ने कांग्रेस की परंपरागत सीटें जीतीं. पार्टी रैगांव सीट की समीक्षा करेगी कि वहां क्यों हारे ?

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव.

उपचुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेसः प्रवक्ता
चार में से तीन सीटों पर हुई हार के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह इन चुनाव परिणामों की समीक्षा करेगी. कांग्रेस का कहना है कि भले ही हम विधानसभा की 2 सीटें और एक लोकसभा सीट हार गए हैं, लेकिन भाजपा की रैगांव सीट में जीत दर्ज कर हमने बता दिया है कि जनता अभी भी कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव में जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि रैगांव सीट भाजपा की परंपरागत सीट रही है, जिस पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं पृथ्वीपुर और जोबट सीट में भाजपा ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और धनबल के चलते काफी कम मार्जिन से जीती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 2023 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करेगी.

congress
कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा.

पीसीसी में पसरा सन्नाटा
कांग्रेस के भोपाल स्थित कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता दोपहर तक तो मौजूद रहे, लेकिन जैसे-जैसे ही नतीजों का रुझान भाजपा की तरफ जाता रहा कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा पसर गया. हालांकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की है. कांग्रेस को उम्मीद थी कि विधानसभा की सभी तीनों सीटें उनके पक्ष में आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Last Updated : Nov 2, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.