भोपाल। मध्यप्रदेश बजट सत्र के पहले ही कांग्रेस ने सदन में बजट लीक किए जाने के आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष को घेरा है. विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बजट लीक होने की बात कहकर सदन में हंगामा कर दिया. उनका कहना है कि मीडिया में एमपी सरकार का बजट प्रसारित और प्रचारित हो रहा है, जबकि बजट पहले विधानसभा के पटल पर रखा जाता है और उसके बाद सार्वजनिक किया जाता है.
बजट लीक का आरोप, सरकार की सफाई
वहीं सदन में हो रहे हंगामे को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने विधानसभा में कहा कि बजट पूरी तरह से गोपनीय है. मीडिया अनुमान के आधार पर बजट को लेकर खबर दे रही है. बजट लीक नहीं हुआ है. हालांकि सदन के बाहर जहां विपक्ष बजट लीक को लेकर मुखर दिखाई दिया. पूर्व मंत्री और सचेतक गोविंद सिंह ने कहा कि हमारी सरकार भी रही है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. शिवराज सरकार में ऐसा हो रहा है कि अधिकारियों के साथ-साथ जिसकी भी जिम्मेदारी बनती है, उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
पत्नी ने तिलक कर वित्त मंत्री को बजट के लिए किया रवाना, देखें VIDEO
'कांग्रेस फैला रही भ्रम'
वहीं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि सदन का अपना एक स्थान होता है. बजट लीक के आरोपों पर कहा कि ये सब कांग्रेस फैला रही है. खबरें सूत्रों के आधार पर लिखी जाती है और वो तो राज्यपाल के अभिभाषण के लीक होने की बात भी कर रही है. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तो संवैधानिक पद की गरिमा भी नहींं रखती.