ETV Bharat / state

तूफान मचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी, 160 की स्पीड के लिए तैयार हुआ एमपी में ट्रैक - VANDE BHARAT SPEED

भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस चलेंगी फुल स्पीड में. मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी.

160KMPH RAILWAY TRACKS MP
भोपाल से दिल्ली के बीच फुल स्पीड पर चलेगी वंदे भारत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 12:28 PM IST

Vande Bharat Speed : झांसी रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन और अंतरी स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे ने दो हफ्ते पहले अंतरी और ग्वालियर के बीच 22 किलोमीटर की तीसरी रेल लोन का काम शुरू कर दिया था, जो करीब करीब पूरा होने को है. तीसरी लाइन शुरू होने के बाद पासिंग का समय तो बचेगा ही बल्कि सर्दी के समय एक ही समय पर अधिक ट्रेनें अधिक रफ्तार से गुजर सकेंगी, जिससे ट्रेन के लेट होने की आशंका भी कम हो जाएगी.

ट्रैक लगभग पूरा, 22 किलोमीटर की चुनौती

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक, " दिल्ली भोपाल के बीच तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसमें ग्वालियर के आंतरी स्टेशन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक 22 किलोमीटर के ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है. यह क्षेत्र पहाड़ियों के बीच से गुजरता है, जिसकी वजह से पहाड़ काट कर यहां लाइन बिछाने में काफी समय लग रहा है. हालांकि, यह काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा."

Vande bharat speed thrid line bhopal delhi
तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा (Vande Bharat Speed)

220 की रफ्तार झेलने की क्षमता

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा तीसरी लाइन का काम तेजी से तो किया जा ही रहा है, साथ ही इस ट्रैक के लिए R260 रेल का इस्तेमाल किया जा रहा है जो हाई क्वालिटी के साथ-साथ 220 किमी स्पीड से गुजरने वाली ट्रेनों का भार भी झेल सकती है. ऐसे में जल्द ही रेलवे द्वारा ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी. जहां एलएचबी कोच ट्रेनों की स्पीड 110 से 130 तो वहीं राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनों को भी 130 से बढ़ा कर 160 की स्पीड तक दौड़ाया जाएगा. इससे आने वाले समय में भोपाल से दिल्ली के बीच के सफर में आधे घंटे से अधिक के समय की बचत होगी.

Read more -

यूपी बिहार जाने के लिए पटरी पर 5 स्टार ट्रेन, 20 कोच की 2 प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर से

स्लीपर वंदे भारत बुलेट स्पीड में जाएगी मुंबई, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश को 3 AC ट्रेनों की सौगात

जनवरी में चौथी लाइन पर शुरू होगा काम

बता दें कि रेलवे द्वारा तीसरी लाइन बिछाने के काम को दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही इस नए ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा. उसके बाद भारतीय रेल द्वारा सभी स्टेशनों पर चौथी लाइन के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Vande Bharat Speed : झांसी रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन और अंतरी स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे ने दो हफ्ते पहले अंतरी और ग्वालियर के बीच 22 किलोमीटर की तीसरी रेल लोन का काम शुरू कर दिया था, जो करीब करीब पूरा होने को है. तीसरी लाइन शुरू होने के बाद पासिंग का समय तो बचेगा ही बल्कि सर्दी के समय एक ही समय पर अधिक ट्रेनें अधिक रफ्तार से गुजर सकेंगी, जिससे ट्रेन के लेट होने की आशंका भी कम हो जाएगी.

ट्रैक लगभग पूरा, 22 किलोमीटर की चुनौती

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक, " दिल्ली भोपाल के बीच तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसमें ग्वालियर के आंतरी स्टेशन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक 22 किलोमीटर के ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है. यह क्षेत्र पहाड़ियों के बीच से गुजरता है, जिसकी वजह से पहाड़ काट कर यहां लाइन बिछाने में काफी समय लग रहा है. हालांकि, यह काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा."

Vande bharat speed thrid line bhopal delhi
तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा (Vande Bharat Speed)

220 की रफ्तार झेलने की क्षमता

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा तीसरी लाइन का काम तेजी से तो किया जा ही रहा है, साथ ही इस ट्रैक के लिए R260 रेल का इस्तेमाल किया जा रहा है जो हाई क्वालिटी के साथ-साथ 220 किमी स्पीड से गुजरने वाली ट्रेनों का भार भी झेल सकती है. ऐसे में जल्द ही रेलवे द्वारा ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी. जहां एलएचबी कोच ट्रेनों की स्पीड 110 से 130 तो वहीं राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनों को भी 130 से बढ़ा कर 160 की स्पीड तक दौड़ाया जाएगा. इससे आने वाले समय में भोपाल से दिल्ली के बीच के सफर में आधे घंटे से अधिक के समय की बचत होगी.

Read more -

यूपी बिहार जाने के लिए पटरी पर 5 स्टार ट्रेन, 20 कोच की 2 प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर से

स्लीपर वंदे भारत बुलेट स्पीड में जाएगी मुंबई, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश को 3 AC ट्रेनों की सौगात

जनवरी में चौथी लाइन पर शुरू होगा काम

बता दें कि रेलवे द्वारा तीसरी लाइन बिछाने के काम को दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही इस नए ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा. उसके बाद भारतीय रेल द्वारा सभी स्टेशनों पर चौथी लाइन के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 5, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.