ETV Bharat / state

MP Budget 2023: प्रदेश में बढ़ेंगे चिकित्सा महाविद्यालय, जानिए बजट में स्वास्थ्य के लिए क्या है खास - एमपी बजट में स्वास्थ्य के लिए घोषणा

मध्यप्रदेश सरकार का बजट आज पेश किया गया. बजट में स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई घोषणाएं की है. जानिए स्वास्थ्य के लिए क्या खास है.

MP Budget 2023
एमपी बजट 2023
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 1:50 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार का बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रस्तुत किया. इस दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वित्त मंत्री ने चिकित्सा के लिए बजट में इजाफा किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पब्लिक हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन दोनों ही क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलू बजट में शामिल किए हैं.

मेडिकल कॉलेजों की बढ़ेगी संख्या: मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया. बजट में कहा गया कि मध्यप्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. शासकीय मेडिकल कॉलेज आने वाले वर्षों में 25 हो जाएंगे. जिससे एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ जाएंगी. वर्तमान में मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2055 हैं. जिनकी संख्या आगे चलकर 3605 हो जाएगी. यह जानकारी वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान दी. बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है.

बढ़ेगी एमबीबीएस की सीट: वित्त मंत्री ने कहा सरकार प्रदेश में इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्स के मापदण्डों को लागू करेगी. साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र के रूप में परिवर्तित प्रदेश की 10 हजार उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें होगी. वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में योग्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार विद्यमान है. महाविद्यालयों में सीट्स वृद्धि एवं नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. प्रदेश में शासकीय क्षेत्र के कुल 25 चिकित्सा महाविद्यालय कार्यशील हो जायेंगे. जिससे वर्तमान में 2 हजार 55 एमबीबीएस सीट्स
बढ़ाकर 3 हजार 605 हो जाएगी.

953 करोड़ का प्रावधान: अभी प्रदेश में 13 शासकीय मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिये 649 सीट्स बढ़कर 915 सीट्स उपलब्ध होंगी. चिकित्सा महाविद्यालयों में 810 बीएससी नर्सिंग एवं 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की अतिरिक्त सीट्स का लाभ मिलेगा. आयुष में 362 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर प्रारंभ किए जा चुके हैं, एवं शीघ्र ही 200 और प्रारंभ किए जायेंगे. जिला अस्पतालों में निजी भागीदारी से वेट नीज मॉडल के माध्यम से 132 प्रकार की निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में हब एण्ड स्पोक मॉडल के तहत 45 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. मीजल्स स्वेला को वर्ष 2023 तक, क्षय रोग का वर्ष 2025 तक, कुष्ठ रोग, मलेरिया एवं फाइलेरिया को वर्ष 2030 तक उन्मूलन करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना में ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है. प्रदेश में अब तक ₹ 2 हजार 500 करोड़ से अधिक की राशि से 24 लाख 68 हजार उपचार प्रदाय किये गये हैं. इस हेतु 953 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.

एमपी बजट 2023 से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

MP Budget 2023: बजट में मिशन 2023 को साधने की कोशिश, पढ़िए बड़ी बातें

MP Budget 2023: एमपी में 3 कमरों का विश्वविद्यालय! नाम बदलने का ऐलान पर बिल्डिंग के बजट का जिक्र नहीं

MP Budget 2023: चुनावी बजट में शिवराज सरकार बड़ा ऐलान, टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

स्वास्थ्य विभाग ने जताई संतुष्टी: इधर डॉक्टर्स ने भी स्वास्थ्य विभाग के इस बजट पर संतुष्टि जताई है. पूर्व अधीक्षक और डॉक्टर आईके चुघ का कहना है स्वास्थ्य सुविधाओं में जितना अधिक बजट होगा. उससे उतनी ही बेहतर सुविधाएं और इक्विपमेंट सरकार खरीद पाएगी. जिससे आम पब्लिक को खासा फायदा होगा, क्योंकि स्वास्थ्य हर व्यक्ति से जुड़ी जरूरत है. वहीं आम और निम्नवर्गीय परिवारों के लिए भी इस बजट में स्वास्थ्य की दृष्टि से सरकार ने अच्छे प्रावधान किए हैं. इधर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर अंजीव कुमार चौरसिया का कहना है, सरकार ने स्वास्थ्य के लिए जो बजट जारी किया है. इससे निश्चित ही आमजन को फायदा मिलेगा, क्योंकि अधिकतर सरकारी अस्पतालों में ज्यादा प्रतिशत उन्हीं मरीजों का इलाज होता है, जो निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. वहीं दूसरी और मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मालवीय का कहना है कि सरकार मेडिकल कॉलेज बढ़ा रही है अच्छी बात है, लेकिन उसमें डॉक्टर और टीचर्स की भी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए तो बेहतर होगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज तो बढ़ रहे हैं लेकिन वहां पढ़ाने वाले मेडिकल टीचर की अभी भी प्रदेश में कमी है.

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार का बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रस्तुत किया. इस दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वित्त मंत्री ने चिकित्सा के लिए बजट में इजाफा किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पब्लिक हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन दोनों ही क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलू बजट में शामिल किए हैं.

मेडिकल कॉलेजों की बढ़ेगी संख्या: मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया. बजट में कहा गया कि मध्यप्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. शासकीय मेडिकल कॉलेज आने वाले वर्षों में 25 हो जाएंगे. जिससे एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ जाएंगी. वर्तमान में मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2055 हैं. जिनकी संख्या आगे चलकर 3605 हो जाएगी. यह जानकारी वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान दी. बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है.

बढ़ेगी एमबीबीएस की सीट: वित्त मंत्री ने कहा सरकार प्रदेश में इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्स के मापदण्डों को लागू करेगी. साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र के रूप में परिवर्तित प्रदेश की 10 हजार उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें होगी. वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में योग्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार विद्यमान है. महाविद्यालयों में सीट्स वृद्धि एवं नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. प्रदेश में शासकीय क्षेत्र के कुल 25 चिकित्सा महाविद्यालय कार्यशील हो जायेंगे. जिससे वर्तमान में 2 हजार 55 एमबीबीएस सीट्स
बढ़ाकर 3 हजार 605 हो जाएगी.

953 करोड़ का प्रावधान: अभी प्रदेश में 13 शासकीय मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिये 649 सीट्स बढ़कर 915 सीट्स उपलब्ध होंगी. चिकित्सा महाविद्यालयों में 810 बीएससी नर्सिंग एवं 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की अतिरिक्त सीट्स का लाभ मिलेगा. आयुष में 362 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर प्रारंभ किए जा चुके हैं, एवं शीघ्र ही 200 और प्रारंभ किए जायेंगे. जिला अस्पतालों में निजी भागीदारी से वेट नीज मॉडल के माध्यम से 132 प्रकार की निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में हब एण्ड स्पोक मॉडल के तहत 45 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. मीजल्स स्वेला को वर्ष 2023 तक, क्षय रोग का वर्ष 2025 तक, कुष्ठ रोग, मलेरिया एवं फाइलेरिया को वर्ष 2030 तक उन्मूलन करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना में ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है. प्रदेश में अब तक ₹ 2 हजार 500 करोड़ से अधिक की राशि से 24 लाख 68 हजार उपचार प्रदाय किये गये हैं. इस हेतु 953 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.

एमपी बजट 2023 से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

MP Budget 2023: बजट में मिशन 2023 को साधने की कोशिश, पढ़िए बड़ी बातें

MP Budget 2023: एमपी में 3 कमरों का विश्वविद्यालय! नाम बदलने का ऐलान पर बिल्डिंग के बजट का जिक्र नहीं

MP Budget 2023: चुनावी बजट में शिवराज सरकार बड़ा ऐलान, टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

स्वास्थ्य विभाग ने जताई संतुष्टी: इधर डॉक्टर्स ने भी स्वास्थ्य विभाग के इस बजट पर संतुष्टि जताई है. पूर्व अधीक्षक और डॉक्टर आईके चुघ का कहना है स्वास्थ्य सुविधाओं में जितना अधिक बजट होगा. उससे उतनी ही बेहतर सुविधाएं और इक्विपमेंट सरकार खरीद पाएगी. जिससे आम पब्लिक को खासा फायदा होगा, क्योंकि स्वास्थ्य हर व्यक्ति से जुड़ी जरूरत है. वहीं आम और निम्नवर्गीय परिवारों के लिए भी इस बजट में स्वास्थ्य की दृष्टि से सरकार ने अच्छे प्रावधान किए हैं. इधर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर अंजीव कुमार चौरसिया का कहना है, सरकार ने स्वास्थ्य के लिए जो बजट जारी किया है. इससे निश्चित ही आमजन को फायदा मिलेगा, क्योंकि अधिकतर सरकारी अस्पतालों में ज्यादा प्रतिशत उन्हीं मरीजों का इलाज होता है, जो निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. वहीं दूसरी और मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मालवीय का कहना है कि सरकार मेडिकल कॉलेज बढ़ा रही है अच्छी बात है, लेकिन उसमें डॉक्टर और टीचर्स की भी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए तो बेहतर होगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज तो बढ़ रहे हैं लेकिन वहां पढ़ाने वाले मेडिकल टीचर की अभी भी प्रदेश में कमी है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.