ETV Bharat / state

MP Budget 2022-23: बजट में दिखेगी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की झलक! सीएम शिवराज ने आम लोगों से मांगें सुझाव

मध्य प्रदेश के बजट में आम आदमी की भी भागीदारी होगी. दरअसल फरवरी महीने में पेश होनेवाले प्रदेश के बजट (MP Budget 2022-23) के लिए सीएम शिवराज ने जनता से सुझाव मांगें हैं, जिनके अध्ययन के बाद इसे बजट में शामिल किया जाएगा. लोग अपने सुझाव एमपी गवर्मेंट की साइट जाकर दे सकेंगे.

MP Budget 2022-23
सीएम शिवराज ने आम लोगों से मांगें सुझाव
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:43 PM IST

भोपाल। फरवरी माह में मध्यप्रदेश के लिए आने वाले बजट (MP Budget 2022-23) की तैयारियों में सरकार जुट गई है. बजट के लिए आर्थिक क्षेत्र के विद्धानों और अर्थशास्त्रियों के सुझाव लिए जाएंगे, वहीं मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी बजट के लिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए आगामी बजट निर्माण के संबंध में लोग अपने सुझाव दें. उनका अध्ययन कर अच्छे सुझाव को बजट में शामिल किया जाएगा.

Children Vaccination in MP शाम 5 बजे तक करीब 7 लाख बच्चों को लगा सुरक्षा का टीका, भोपाल के नलखेड़ा में 100% वैक्सीनेशन


अर्थशास्त्रियों की ली जा रही सलाह
बजट के लिए प्रमुख अर्थशास्त्रियों से सुझाव लिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक दिखनी चाहिए. प्रदेश के आम लोगों की जिंदगी को कैसे और सरल बनाया जा सकता है, इस दिशा में और काम करने की जरूरत है, इसका बजट में भी ख्याल रखा जाए. सीएम ने कहा है कि बजट तैयार करते समय आर्थिक क्षेत्र के विद्धानों और प्रमुख अर्थशास्त्रियों के शोध निष्कर्ष को शामिल किया जाए. उधर बजट को लेकर वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त विभाग ने सभी विभागों को योजनाओं के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने लोगों से भी मांगे सुझाव (CM Shivraj sought suggestions from common people)
सीएम शिवराज ने कहा कि बजट सिर्फ आय-व्यय का ब्यौरा ही नहीं है. बल्कि समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है. आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति बजट का उद्देश्य है. सभी प्रदेश के लोगों से अपील की है कि आगामी बजट कैसा हो उसके संबंध में जो भी सुझाव हों, उसे जनवरी के अंत तक भेज दें. भेजे गए सुझाव पर विचार कर उसे बजट में शामिल किया जाएगा.

बातों-बातों में मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, आप भी सुनें

ऐसे दें सकते हैं सुझाव

लोग अपने सुझाव एमपी गवर्मेंट की वेबसाइट https://mp.mygov.in पर जाकर दे सकेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभागवार बैठकें आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा प्रोत्साहित योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. इसमें विभागों की योजनाओं और इसमें राशि के प्रावधान पर विस्तार से चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक में निकले निष्कर्ष के आधार पर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा.

भोपाल। फरवरी माह में मध्यप्रदेश के लिए आने वाले बजट (MP Budget 2022-23) की तैयारियों में सरकार जुट गई है. बजट के लिए आर्थिक क्षेत्र के विद्धानों और अर्थशास्त्रियों के सुझाव लिए जाएंगे, वहीं मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी बजट के लिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए आगामी बजट निर्माण के संबंध में लोग अपने सुझाव दें. उनका अध्ययन कर अच्छे सुझाव को बजट में शामिल किया जाएगा.

Children Vaccination in MP शाम 5 बजे तक करीब 7 लाख बच्चों को लगा सुरक्षा का टीका, भोपाल के नलखेड़ा में 100% वैक्सीनेशन


अर्थशास्त्रियों की ली जा रही सलाह
बजट के लिए प्रमुख अर्थशास्त्रियों से सुझाव लिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक दिखनी चाहिए. प्रदेश के आम लोगों की जिंदगी को कैसे और सरल बनाया जा सकता है, इस दिशा में और काम करने की जरूरत है, इसका बजट में भी ख्याल रखा जाए. सीएम ने कहा है कि बजट तैयार करते समय आर्थिक क्षेत्र के विद्धानों और प्रमुख अर्थशास्त्रियों के शोध निष्कर्ष को शामिल किया जाए. उधर बजट को लेकर वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त विभाग ने सभी विभागों को योजनाओं के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने लोगों से भी मांगे सुझाव (CM Shivraj sought suggestions from common people)
सीएम शिवराज ने कहा कि बजट सिर्फ आय-व्यय का ब्यौरा ही नहीं है. बल्कि समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है. आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति बजट का उद्देश्य है. सभी प्रदेश के लोगों से अपील की है कि आगामी बजट कैसा हो उसके संबंध में जो भी सुझाव हों, उसे जनवरी के अंत तक भेज दें. भेजे गए सुझाव पर विचार कर उसे बजट में शामिल किया जाएगा.

बातों-बातों में मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, आप भी सुनें

ऐसे दें सकते हैं सुझाव

लोग अपने सुझाव एमपी गवर्मेंट की वेबसाइट https://mp.mygov.in पर जाकर दे सकेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभागवार बैठकें आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा प्रोत्साहित योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. इसमें विभागों की योजनाओं और इसमें राशि के प्रावधान पर विस्तार से चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक में निकले निष्कर्ष के आधार पर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.