भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार 2 मार्च को बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कल विधानसभा में बजट पेश करेंगे. ऐसे में राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके. इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे डिजिटल बजट
लोकसभा की तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा डिजिटल बजट पेश करेंगे और इस बार बजट, कागज की किताब के बदले टेबलेट पर माननीय पढ़ सकेंगे. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते इस बार लोकसभा की तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी बजट डिजिटली ही पेश होगा और अब हार्ड कॉपी की जगह विधानसभा सदस्यों को टेबलेट पर बजट पढ़ने की सुविधा होगी.
MP बजट 2021: लोगों को नहीं करनी चाहिए ज्यादा उम्मीद- CA
आम बजट पेश होने के बाद अब एमपी में भी सरकार अपना पिटारा खोलने वाली है. कोरोना महामारी के बाद मध्य प्रदेश सरकार का पहला बजट है, जिसको लेकर लोगों को काफी उम्मीद है कि प्रदेश सरकार इस बजट में आम लोगों को कुछ न कुछ राहत देगी.
महंगाई से राहत ?
लोगों को इस बजट से एक ही उम्मीद है कि महंगाई कम हो कम से कम रोटी, कपड़ा और मकान जो जीवन यापन की ज़रूरतें है. इस पर सरकार ध्यान दे और आम जनता को राहत दे. गरीब तबके के लोगों का कहना है कि वो इस महंगाई में घर का बजट संभाल रहे है और जरूरत के सामानों में कटौती करके जैसे-तैसे दिन निकाल रही है. उम्मीद तो हर बजट से होती है लेकिन सरकार आमजन को राहत देने में हमेशा विफल रहती है.
महिला सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार
इस बजट को लेकर महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद उनकी सुरक्षा को लेकर है. जिस तरीके से लगातार मध्य प्रदेश में आए दिन छेड़खानी, दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाएं सामने आ रही है, उससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. छात्राएं और महिलाओं के साथ रोज घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस वजह से शाम के वक्त शहर में निकलना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि सरकार महिला सुरक्षा पर जरूर ध्यान दें.