- 453 अंकों के साथ 12वीं में फाइन आर्ट्स विषय वर्ग में भिंड की छात्रा शिल्पी बघेल ने प्रदेश में किया टॉप.
- 12वीं के छात्र आयुष तिवारी ने गणित वर्ग में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया.
- आयुष ने 500 में से 490 अंक लाकर बनाई मेरिट में जगह.
- गणित वर्ग में ही भिंड के उदित थापक ने पाया 6वां स्थान.
- गोरमी शा. बालक उमावि के छात्र है उदित.
- साइंस विषय वर्ग में 10वें स्थान पर रहीं गोहद के निजी स्कूल की छात्रा काजल यादव.
- काजल ने 478 अंकों के साथ मेरिट में बनाया 10वां स्थान.
- 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे में जिले के सिर्फ 2 छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह.
- बैसपुर शासकीय स्कूल के छात्र अभिराम दुबे और ऊमरी के निजी स्कूल की छात्रा मोनिका सिंह दोनों 487 अंक के साथ मेरिट में 10वें स्थान पर रहे.
MP Board exam results 2022: बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, 10वीं में नैंसी दुबे और 12वीं में प्रगति मित्तल ने किया टॉप - mp board
13:41 April 29
भिंड के आयुष तिवारी ने गणित वर्ग में पाया तीसरा स्थान
13:31 April 29
10वीं-12वीं के रिजल्ट में छोटे शहरों के छात्रों का रहा दबदबा
- 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में छोटे शहरों के बच्चों का रहा दबदबा.
- 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा.
- 494 अंकों के साथ पहले स्थान पाने वाली कुमारी प्रगति मित्तल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुर कला की छात्रा हैं.
- 491 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्यदीप धाकड़ गुना के मॉडर्न चिल्ड्रन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 12वीं के छात्रा हैं.
- संयुक्त रूप से 490 अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल करने वाली आयुष तिवारी भिंड के सिटी सेंट्रल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और वेदिका विश्वकर्मा रायसेन बरेली के वात्सल्य कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं.
13:17 April 29
कक्षा बारहवीं का 72.72% रहा रिजल्ट
- कक्षा बारहवीं का 72.72% रहा रिजल्ट.
- साइंस और मैथ ग्रुप की शिवपुर कला की कुमारी प्रगति मित्तल ने किया कक्षा 12वीं में टॉप.
- प्रगति मित्तल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए.
- कला समूह में सागर रहली की इशिता दुबे ने 480 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.
- साइंस मैथ ग्रुप के ही लक्ष्यदीप धाकड़ (गुना) ने 491 अंकों के साथ मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया.
13:10 April 29
MP Board exam results 2022: बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, 10वीं में नैंसी दुबे और 12वीं में प्रगति मित्तल ने किया टॉप
- एमपी बोर्ड के नतीजे जारी.
- 10वीं का रिजल्ट रहा 59.54 परसेंट.
- छतरपुर की नैंसी दुबे ने 10वीं में किया टॉप, सुचिता पांडे सतना की शीर्ष पर रहीं.
- नैंसी दुबे और सुचिता पांडे दोनों ने 500 में से 496 अंक हासिल किए.
13:41 April 29
भिंड के आयुष तिवारी ने गणित वर्ग में पाया तीसरा स्थान
- 453 अंकों के साथ 12वीं में फाइन आर्ट्स विषय वर्ग में भिंड की छात्रा शिल्पी बघेल ने प्रदेश में किया टॉप.
- 12वीं के छात्र आयुष तिवारी ने गणित वर्ग में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया.
- आयुष ने 500 में से 490 अंक लाकर बनाई मेरिट में जगह.
- गणित वर्ग में ही भिंड के उदित थापक ने पाया 6वां स्थान.
- गोरमी शा. बालक उमावि के छात्र है उदित.
- साइंस विषय वर्ग में 10वें स्थान पर रहीं गोहद के निजी स्कूल की छात्रा काजल यादव.
- काजल ने 478 अंकों के साथ मेरिट में बनाया 10वां स्थान.
- 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे में जिले के सिर्फ 2 छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह.
- बैसपुर शासकीय स्कूल के छात्र अभिराम दुबे और ऊमरी के निजी स्कूल की छात्रा मोनिका सिंह दोनों 487 अंक के साथ मेरिट में 10वें स्थान पर रहे.
13:31 April 29
10वीं-12वीं के रिजल्ट में छोटे शहरों के छात्रों का रहा दबदबा
- 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में छोटे शहरों के बच्चों का रहा दबदबा.
- 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा.
- 494 अंकों के साथ पहले स्थान पाने वाली कुमारी प्रगति मित्तल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुर कला की छात्रा हैं.
- 491 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्यदीप धाकड़ गुना के मॉडर्न चिल्ड्रन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 12वीं के छात्रा हैं.
- संयुक्त रूप से 490 अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल करने वाली आयुष तिवारी भिंड के सिटी सेंट्रल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और वेदिका विश्वकर्मा रायसेन बरेली के वात्सल्य कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं.
13:17 April 29
कक्षा बारहवीं का 72.72% रहा रिजल्ट
- कक्षा बारहवीं का 72.72% रहा रिजल्ट.
- साइंस और मैथ ग्रुप की शिवपुर कला की कुमारी प्रगति मित्तल ने किया कक्षा 12वीं में टॉप.
- प्रगति मित्तल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए.
- कला समूह में सागर रहली की इशिता दुबे ने 480 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.
- साइंस मैथ ग्रुप के ही लक्ष्यदीप धाकड़ (गुना) ने 491 अंकों के साथ मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया.
13:10 April 29
MP Board exam results 2022: बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, 10वीं में नैंसी दुबे और 12वीं में प्रगति मित्तल ने किया टॉप
- एमपी बोर्ड के नतीजे जारी.
- 10वीं का रिजल्ट रहा 59.54 परसेंट.
- छतरपुर की नैंसी दुबे ने 10वीं में किया टॉप, सुचिता पांडे सतना की शीर्ष पर रहीं.
- नैंसी दुबे और सुचिता पांडे दोनों ने 500 में से 496 अंक हासिल किए.