भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल अब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है, नवंबर और दिसंबर तक स्कूलों में परीक्षा फॉर्म भराए जाने की उम्मीद है, उम्मीद है कि मार्च-अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, पिछली बार कोरोना महामारी के चलते छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था और ऑनलाइन एग्जाम के कारण सभी बच्चे पास हो गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
'परीक्षा की पाठशाला' में डॉ. अनुरुद्ध सिंह ने स्टूडेंट्स को दिए तनाव कम करने के टिप्स
अबकी बार ऑफलाइन होगी परीक्षा
करोना की पहली और दूसरी लहर ने सभी का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था, हर किसी को घर में रहकर ही जीवन व्यतीत करना पड़ा था, धीरे-धीरे अब जीवन सामान्य होने लगा है. अधिकतर लोग टीके लगवा चुके हैं, ऐसे में इम्यूनिटी पावर भी बढ़ गई है. कोरोना के दौरान सबसे ज्यादा प्रभाव किसी पर पड़ा तो वह थे स्कूली बच्चे, जिनको घर में रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ी, ऐसे में स्कूलों और शिक्षा विभाग ने भी ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की थी और छात्रों को पढ़ाई से परीक्षा तक ऑनलाइन ही कराया गया.
ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी शुरू
पिछले साल दूसरी लहर के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के सभी बच्चों को पास करते हुए जनरल प्रमोशन दिया था, ऐसे में बार-बार सवाल उठे कि कहीं बच्चों का बौद्धिक स्तर कमजोर न हो जाए. अब जैसे-जैसे जिंदगी पटरी पर आ रही है और स्कूल खुल गए हैं, इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है.
सेंटरों के चयन में लगी 10 टीमें
बोर्ड अभी सेंटरों की निगरानी और उन्हें खोजे जाने के काम में 10 टीमों को लगाया है, जोकि भोपाल में ही रहकर काम कर रही हैं, सेंटरों पर क्या सुविधा है, यह ध्यान दिया जा रहा है. इसके बाद नवंबर के अंत और दिसंबर में छात्रों से बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद मार्च-अप्रैल में एक बार फिर स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं कराई जा सकती है. फिलहाल यह शेड्यूलर अभी ऊपरी तौर पर है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अगर नहीं हुआ तो इस शेड्यूल पर ही अमल किया जाएगा.
बोर्ड परीक्षा का नया शेड्यूल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है, मंडल ने इसके लिए सभी डीईओ को निर्देशित किया है, फिलहाल सबसे पहले सेंटरों को चिह्नित किया जा रहा है, उसके बाद नवंबर और दिसंबर में बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया होगी और मार्च-अप्रैल में अगर कोविड की तीसरी लहर नहीं रही और जीवन सामान्य रहा तो एग्जाम भी कराए जाएंगे.
अभी केंद्रों पर चल रहा काम
फिलहाल बोर्ड परीक्षा के लिए किन-किन स्कूलों को सेंटर बनाया जाना है, इसको लेकर निरीक्षण और तैयारी चल रही है. सेंटर पर करोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग से छात्रों के एग्जाम के दौरान बैठने की व्यवस्था और हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर और कक्षाओं में सीसीटीवी की व्यवस्था भी की जाएगी. भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर ली गई है, अभी टीमे सेंटरों का निरीक्षण कर रही हैं, उसके बाद नवंबर-दिसंबर में बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया होगी और स्थिति सामान्य रहने पर मार्च-अप्रैल में परीक्षाएं कराई जाएंगी.