ETV Bharat / state

MP Board Special Examination: रिजल्ट से नाखुश 10वीं 12वी के छात्रों के लिए आज से विशेष परीक्षा

कोविड में इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर आए रिजल्ट (MP Board Result) से नाखुश छात्रों के लिए सरकार विशेष परीक्षा (MP Board Student Special Exam) का आयोजन की है, 6 सितंबर यानि आज से 10वीं 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं.

Examination At Two Centers
परीक्षा देते छात्र
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:28 AM IST

भोपाल। कोविड में इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर आए रिजल्ट (MP Board Result) से नाखुश छात्रों के लिए सरकार विशेष परीक्षा (MP Board Student Special Exam) करा रही है. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा आज से हो रही है. यह परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी. इसमें कुल 18 लाख छात्रों में से 14 हजार छात्र (10th and 12th Student Examination) ही शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक और 12वीं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी.

6 सितंबर से होंगे 10th-12th Special Exam, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी परीक्षा, 18 लाख में से 14 हजार छात्र देंगे पेपर

एमपी बोर्ड आज से विशेष परीक्षा करा रहा है, पहले दिन 10वीं का गणित का पेपर है, 12वीं में कैमिस्ट्री और इतिहास समेत 6 विषयों के पेपर हैं. भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि राजधानी में दो सेंटर बनाए गए हैं. इसमें से एक टीटी नगर का कमला नेहरू स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में बैरसिया का स्कूल है. दोनों सेंटर पर पेपर का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक साथ आयोजित किया गया है. भोपाल में कुल 409 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनमें से 249 छात्र-छात्राएं 10वीं और 160 12वीं के हैं.

12वीं के इन विषयों के हैं पेपर

12वीं के कैमिस्ट्री के अलावा इतिहास, बिजनेस स्टडी, एली ऑफ साइंस एंड मैथामेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के हैं.

भोपाल। कोविड में इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर आए रिजल्ट (MP Board Result) से नाखुश छात्रों के लिए सरकार विशेष परीक्षा (MP Board Student Special Exam) करा रही है. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा आज से हो रही है. यह परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी. इसमें कुल 18 लाख छात्रों में से 14 हजार छात्र (10th and 12th Student Examination) ही शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक और 12वीं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी.

6 सितंबर से होंगे 10th-12th Special Exam, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी परीक्षा, 18 लाख में से 14 हजार छात्र देंगे पेपर

एमपी बोर्ड आज से विशेष परीक्षा करा रहा है, पहले दिन 10वीं का गणित का पेपर है, 12वीं में कैमिस्ट्री और इतिहास समेत 6 विषयों के पेपर हैं. भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि राजधानी में दो सेंटर बनाए गए हैं. इसमें से एक टीटी नगर का कमला नेहरू स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में बैरसिया का स्कूल है. दोनों सेंटर पर पेपर का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक साथ आयोजित किया गया है. भोपाल में कुल 409 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनमें से 249 छात्र-छात्राएं 10वीं और 160 12वीं के हैं.

12वीं के इन विषयों के हैं पेपर

12वीं के कैमिस्ट्री के अलावा इतिहास, बिजनेस स्टडी, एली ऑफ साइंस एंड मैथामेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.