भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है. इस स्कूल में भोपाल के मॉडल स्कूल के छात्र आदर्श पटेल ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए है. इसके अलावा मॉडल स्कूल के ही कई बच्चों ने 98 और 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर टीचर्स का आशीर्वाद लिया.
मॉडल स्कूल के आदर्श को मिले सबसे ज्यादा नंबर
मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. वैसे तो मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल के छात्र आदर्श पटेल का रिजल्ट सांकेतिक रूप से स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किया. रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्र-छात्राएं अपने स्कूल पहुंचे और खुशी मनाई.
MP Board 12th Result: 12वीं के नतीजे देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
स्कूल में किया गया छात्रों का स्वागत
भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल में प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं पर फूल बरसाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर टॉप करने की और पास होने की खुशी मनाई. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्र-छात्राओं ने बताया कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी टीचर्स ने उनकी काफी मदद की. जिसके कारण वो परीक्षा में इतने अच्छे अंक ला पाए हैं.