ETV Bharat / state

MP BJP ने Congress के थीम सांग पर कसा तंज, नरोत्तम बोले-पाकिस्तान व इमरान खान की पार्टी से प्रेरित होकर तैयार कराया गीत - कांग्रेस का एक और वीडियो जारी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी व कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब बीजेपी ने कांग्रेस के थीम सांग पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की तर्ज पर ये गीत तैयार किया है. उस गीत की थीम व शब्द भी पाकिस्तान से लिए हैं.

MP BJP taunt on Congress theme song
MP BJP ने Congress के थीम सांग पर कसा तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 2:34 PM IST

MP BJP ने Congress के थीम सांग पर कसा तंज

भोपाल। बीजेपी ने कांग्रेस के थीम सांग पर निशाना साधते हुए कहा है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई का गाना चुरा लिया है. दोनों में ही गीतों में चलो-चलो शब्द उपयोग किया गया है. कांग्रेस के थीम सांग को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम फिर दिखा है. चचा जान दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का थीम सांग चलो-चलो भी उन्होंने पाकिस्तान से ले लिया.

चलो-चलो में निपटी कांग्रेस : नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि चलो-चलो में पहले 28 विधायक चले गए. फिर सरकार चली गई. इसके बाद कांग्रेस की साख चली गई और अब जनता प्रदेश से कांग्रेस को चलता कर देगी. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम कई बार दिख चुका है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी कांग्रेस के थीम सांग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और इसे पाकिस्तान की इमरान खान की पीटीआई के थीम सांग पर आधारित बताया है. आशीष ने लिखा कि जो आतंकवादियों को "जी" लगाते हों, तारीफ के कसीदे पढ़ते हों, जिनका जिन्ना प्रेम छलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस का एक और वीडियो : वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए विधानसभा चुनाव में थ्री डी एनिमेशन वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में थ्री डी इफ़ेक्ट में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया है. कमलनाथ की गारंटी से जनता को खुश बताया गया है. इसमें कमलनाथ शिवराज के अत्याचार से जनता को बचाते नज़र आ रहे हैं. सस्ती गैस और मुफ़्त बिजली घर-घर पहुंचाते हुए कमलनाथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा नौजवानों को रोज़गार देते हुए भी कमलनाथ को बताया गया है.

MP BJP ने Congress के थीम सांग पर कसा तंज

भोपाल। बीजेपी ने कांग्रेस के थीम सांग पर निशाना साधते हुए कहा है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई का गाना चुरा लिया है. दोनों में ही गीतों में चलो-चलो शब्द उपयोग किया गया है. कांग्रेस के थीम सांग को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम फिर दिखा है. चचा जान दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का थीम सांग चलो-चलो भी उन्होंने पाकिस्तान से ले लिया.

चलो-चलो में निपटी कांग्रेस : नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि चलो-चलो में पहले 28 विधायक चले गए. फिर सरकार चली गई. इसके बाद कांग्रेस की साख चली गई और अब जनता प्रदेश से कांग्रेस को चलता कर देगी. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम कई बार दिख चुका है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी कांग्रेस के थीम सांग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और इसे पाकिस्तान की इमरान खान की पीटीआई के थीम सांग पर आधारित बताया है. आशीष ने लिखा कि जो आतंकवादियों को "जी" लगाते हों, तारीफ के कसीदे पढ़ते हों, जिनका जिन्ना प्रेम छलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस का एक और वीडियो : वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए विधानसभा चुनाव में थ्री डी एनिमेशन वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में थ्री डी इफ़ेक्ट में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया है. कमलनाथ की गारंटी से जनता को खुश बताया गया है. इसमें कमलनाथ शिवराज के अत्याचार से जनता को बचाते नज़र आ रहे हैं. सस्ती गैस और मुफ़्त बिजली घर-घर पहुंचाते हुए कमलनाथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा नौजवानों को रोज़गार देते हुए भी कमलनाथ को बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.