ETV Bharat / state

MP बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू, संत रविदास के मंदिर के लिए हर घर से जुटाई जाएगी ईंट - Ayodhya Ram temple

रविवार का दिन बीजेपी कार्यालय में बैठकों के नाम रहा. एक ओर एससी मोर्चा की बैठक हुई, तो वहीं दूसरी ओर महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.

Bhopal bjp office meeting
भोपाल बीजेपी कार्यालय में बैठक
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:31 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश में सागर के बड़तुमा में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर संत रविदास का विशाल मंदिर बनाया जाएगा. बीजेपी मंदिर निर्माण को पूरे प्रदेश में बड़े अभियान के रूप में चलाने की तैयारी में है. इसके लिए रविवार को भोपाल में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा की अहम बैठक हुई. जिसमें चुनावी जमावट के साथ ही भव्य रविदास मंदिर बनाने और 14 अप्रैल को सभी जिलों में बड़े स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने की योजना बनी है.

मैदानी गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश: संत रविदास के मंदिर के लिए दलित समाज के एक एक व्यक्ति को जोड़कर एक मुट्ठी चावल, ईंट और गांव की मिट्टी का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही मंदिर निर्माण में लगने वाले 100 करोड़ रूपये जुटाए जाएंगे. इसके लिए भोपाल में बीजेपी के 3 अहम मोर्चों की बैठक हुईं. जिसमें महिला मोर्चा ओबीसी मोर्चा और एससी मोर्चा की बैठकों में चुनावी रणनीति बनाई गई. करीब 6 घंटे तक चली इन बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों ने चुनावी साल में बड़े आयोजन करने और मैदानी गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी एससी मोर्चा की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा के पदाधिकारियों को इस को लेकर संकल्प भी दिलवाया.

गांव गांव जाएंगी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता: इधर मध्यप्रदेश में बीजेपी का महिला मोर्चा सरकार के शराब अहाते बंद करने के फैसले पर सरकार का आभार व्यक्त करेगा. इसके लिए महिला मोर्चा प्रदेशभर में महिलाओं से संपर्क कर उन्हें सरकार के इस फैसले को बारे में बताएगा. साथ ही बीजेपी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने में महिलाओं की मदद भी करेंगी. इसके लिए आज भोपाल में एमपी बीजेपी की महिला मोर्चा की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति और मैदानी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा हुई है. महिला मोर्चा लाड़ली बहना योजना के साथ ही सरकार की महिला हितैषी योजनाओं का प्रचार करेगी. पार्टी ने महिला मोर्चा को प्रदेशभर में चुनावी महौल बनाने और महिलाओं के बीच बीजेपी की छवि चमकाने के टारगेट दिए हैं. बदले में पार्टी ने महिला कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में 50 फीसदी टिकट देने का भरोसा दिया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

ईलेक्शन प्लान तैयार: बीजेपी चुनावी महौल जमाने के लिए बड़े यूथ आईकॉन्स का सहारा लेगी. इन युवा हस्तियों में बीजेपी के फेमस नेताओं के अलावा. फिल्मी हस्तियां, सिंगर, लेखक और अन्य कलाकार भी शामिल होंगे. जो मप्र के अलग अलग जिलों में युवा मोर्चा के कार्यक्रमों में युवाओं को संबोधित करते हुए नजर आएंगे. दरअसल एमपी बीजेपी के युवा मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सालभर का अपना ईलेक्शन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत अप्रैल से लेकर चुनाव होने तक हर महीने युवा मोर्चा प्रदेशभर में बड़े आयोजन करेगा.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश में सागर के बड़तुमा में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर संत रविदास का विशाल मंदिर बनाया जाएगा. बीजेपी मंदिर निर्माण को पूरे प्रदेश में बड़े अभियान के रूप में चलाने की तैयारी में है. इसके लिए रविवार को भोपाल में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा की अहम बैठक हुई. जिसमें चुनावी जमावट के साथ ही भव्य रविदास मंदिर बनाने और 14 अप्रैल को सभी जिलों में बड़े स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने की योजना बनी है.

मैदानी गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश: संत रविदास के मंदिर के लिए दलित समाज के एक एक व्यक्ति को जोड़कर एक मुट्ठी चावल, ईंट और गांव की मिट्टी का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही मंदिर निर्माण में लगने वाले 100 करोड़ रूपये जुटाए जाएंगे. इसके लिए भोपाल में बीजेपी के 3 अहम मोर्चों की बैठक हुईं. जिसमें महिला मोर्चा ओबीसी मोर्चा और एससी मोर्चा की बैठकों में चुनावी रणनीति बनाई गई. करीब 6 घंटे तक चली इन बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों ने चुनावी साल में बड़े आयोजन करने और मैदानी गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी एससी मोर्चा की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा के पदाधिकारियों को इस को लेकर संकल्प भी दिलवाया.

गांव गांव जाएंगी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता: इधर मध्यप्रदेश में बीजेपी का महिला मोर्चा सरकार के शराब अहाते बंद करने के फैसले पर सरकार का आभार व्यक्त करेगा. इसके लिए महिला मोर्चा प्रदेशभर में महिलाओं से संपर्क कर उन्हें सरकार के इस फैसले को बारे में बताएगा. साथ ही बीजेपी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने में महिलाओं की मदद भी करेंगी. इसके लिए आज भोपाल में एमपी बीजेपी की महिला मोर्चा की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति और मैदानी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा हुई है. महिला मोर्चा लाड़ली बहना योजना के साथ ही सरकार की महिला हितैषी योजनाओं का प्रचार करेगी. पार्टी ने महिला मोर्चा को प्रदेशभर में चुनावी महौल बनाने और महिलाओं के बीच बीजेपी की छवि चमकाने के टारगेट दिए हैं. बदले में पार्टी ने महिला कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में 50 फीसदी टिकट देने का भरोसा दिया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

ईलेक्शन प्लान तैयार: बीजेपी चुनावी महौल जमाने के लिए बड़े यूथ आईकॉन्स का सहारा लेगी. इन युवा हस्तियों में बीजेपी के फेमस नेताओं के अलावा. फिल्मी हस्तियां, सिंगर, लेखक और अन्य कलाकार भी शामिल होंगे. जो मप्र के अलग अलग जिलों में युवा मोर्चा के कार्यक्रमों में युवाओं को संबोधित करते हुए नजर आएंगे. दरअसल एमपी बीजेपी के युवा मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सालभर का अपना ईलेक्शन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत अप्रैल से लेकर चुनाव होने तक हर महीने युवा मोर्चा प्रदेशभर में बड़े आयोजन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.