भोपाल। बीजेपी ने कांग्रेस पर इजराइल में हुए हमले की निंदा के बजाय प्रस्ताव पास करने को लेकर हमला बोला है. बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जेहादियों का समर्थक बताया हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वीडी शर्मा ने निशाना साधा है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इजराइल पर हुए हमले की निंदा करने की जगह प्रस्ताव पास करके सिद्ध किया है कि कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है.
भारत को बदनाम करती है कांग्रेस : वीडी शर्मा ने कहा कि ये पहली बार नहीं हो रहा है. देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहने का काम कांग्रेस ने किया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत के आधिकारिक पक्ष के विरुद्ध है. भारत को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी दुनियाभर में जाकर बोल रहे है. कांग्रेस ने आतंकवादियों का हमेशा साथ दिया है. सिमी जैसे संगठन को समर्थन देने का काम किया है. देश पर हमला करने वालो को ये प्यार की नज़रों से देखते हैं. दिग्विजय सिंह ऐसे आतंकवादियों से गले मिलने जाते है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आतंकियों से कांग्रेस का लगाव : वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती है. राहुल गांधी भी करते है. अफ़ज़ल गुरु और मुंबई हमले के प्रमुख के प्रति इनकी सद्भावना रही है. ज़ाकिर नाइक से चंदा लेने में परहेज़ नहीं किया. मिस्टर बंटाढार ये काम करते आये हैं. कांग्रेस कहती है कि देश को हिंदू आतंकवाद से ख़तरा है. कांग्रेस के खून में अभी भी अंग्रेजों का जींस है. कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई है, कांग्रेस ने हिंदुओं को आपस में बांटने का काम किया हैं. चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस.