भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि, बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव पास कर दिया गया. मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
-
एक और वादा पूरा !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज देश से किया एक और वादा पूरा किया! संसद में 'राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट' की घोषणा के साथ मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को समाप्त कर रास्ता खोल दिया है। इस महत्वपूर्व वादे को पूरा करने के लिए @PMOIndia और @HMOIndia को धन्यवाद! pic.twitter.com/inYQ2HSc1I
">एक और वादा पूरा !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 5, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज देश से किया एक और वादा पूरा किया! संसद में 'राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट' की घोषणा के साथ मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को समाप्त कर रास्ता खोल दिया है। इस महत्वपूर्व वादे को पूरा करने के लिए @PMOIndia और @HMOIndia को धन्यवाद! pic.twitter.com/inYQ2HSc1Iएक और वादा पूरा !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 5, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज देश से किया एक और वादा पूरा किया! संसद में 'राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट' की घोषणा के साथ मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को समाप्त कर रास्ता खोल दिया है। इस महत्वपूर्व वादे को पूरा करने के लिए @PMOIndia और @HMOIndia को धन्यवाद! pic.twitter.com/inYQ2HSc1I
-
प्रभु राम मंदिर का निर्माण करोड़ों अनुयायियों की आस्था का विषय है। केंद्र सरकार द्वारा #श्रीराम_जन्मभूमि_तीर्थ_क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा आस्था का सम्मान है। आज का दिन ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार। #Rammandir #RamTempletrust pic.twitter.com/KuQqN45ePn
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रभु राम मंदिर का निर्माण करोड़ों अनुयायियों की आस्था का विषय है। केंद्र सरकार द्वारा #श्रीराम_जन्मभूमि_तीर्थ_क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा आस्था का सम्मान है। आज का दिन ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार। #Rammandir #RamTempletrust pic.twitter.com/KuQqN45ePn
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) February 5, 2020प्रभु राम मंदिर का निर्माण करोड़ों अनुयायियों की आस्था का विषय है। केंद्र सरकार द्वारा #श्रीराम_जन्मभूमि_तीर्थ_क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा आस्था का सम्मान है। आज का दिन ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार। #Rammandir #RamTempletrust pic.twitter.com/KuQqN45ePn
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) February 5, 2020
-
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बरसों से जो संकल्प हमने लिया था, वो पूरा हो रहा है। अप्रैल के महीने से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा: श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningDelhi #DelhiWithBJP pic.twitter.com/4bBjxfwLfX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बरसों से जो संकल्प हमने लिया था, वो पूरा हो रहा है। अप्रैल के महीने से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा: श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningDelhi #DelhiWithBJP pic.twitter.com/4bBjxfwLfX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 5, 2020श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बरसों से जो संकल्प हमने लिया था, वो पूरा हो रहा है। अप्रैल के महीने से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा: श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningDelhi #DelhiWithBJP pic.twitter.com/4bBjxfwLfX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 5, 2020
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस फैसले के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने संसद में बताया कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक बड़ी योजना तैयार की है. राम मंदिर ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रखा गया है. यह ट्रस्ट अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण से जुड़े फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगा.