भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए सरकार की रीति-नीति और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों को लगातार सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वैसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने और विभाग की गतिविधियों की जानकारी देने मंत्रियों के स्टॉफ में सोशल मीडिया टीम तक रखी गई है. (MP BJP leaders social media followers) वहीं कई मंत्री अपने स्तर पर भी इसे बढ़ा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपस्थिति के मामले में कई मंत्रियों की स्थिति बेहद खराब है. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी मंत्रियों को कम से कम 5 लाख फॉलोअर्स का लक्ष्य दे चुके हैं.
ट्वीटर पर सक्रिय हैं नेता ट्वीटर पर सक्रिय हैं नेता: शिवराज सरकार के कई मंत्री ट्वीटर पर सक्रियता बनाए हुए हैं, लेकिन फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj followers on twitter) हैं. उनके ट्वीटर पर फॉलोअर्स की संख्या 8.8 मिलियन है. मंत्रियों में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा टॉप पर हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 647.3 के यानी करीब साढ़े छह लाख हैं.
ट्वीटर पर यह मंत्री फिसड्डी ट्वीटर पर यह मंत्री फिसड्डी: सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के लिए संगठन द्वारा भले ही कई बार निर्देश दिए जाते रहे हों, लेकिन इसके बावजूद भी शिवराज सरकार के कई मंत्रियों की इसको लेकर सक्रियता दिखाई नहीं देती. यही वजह है कि ट्वीटर पर कई मंत्रियों के फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार भी नहीं पहुंच पाई है. सबसे कम फॉलोअर्स की सूची में सबसे नीचे वन मंत्री कुंअर विजय शाह हैं. इनके ट्वीटर पर सिर्फ 3 हजार 74 फॉलोअर्स हैं.टारगेट 5 लाख कईयों के 5 हजार भी नहीं: हाल में हुई सत्ता संगठन की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी मंत्रियों को संगठन के कामकाज और जिलों में कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का लक्ष्य दिया था. मंत्रियों से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या कम से कम 5 लाख होना चाहिए. उधर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बीजेपी और उनके मंत्रियों के जबरदस्त फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर सक्रियता के मामले में कांग्रेस और उसके नेता दूर-दूर तक नहीं दिखाई देते. बीजेपी सोशल मीडिया से ज्यादा जमीन पर भी काम कर रही हैं.