ETV Bharat / state

बीजेपी की डिनर डिप्लोमेसी, 13 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को देगी पंगत पार्टी

author img

By

Published : May 11, 2023, 10:06 PM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा आयोजन करने जा रही है. बीजेपी 65 हजार बूथों पर डिनर डिप्लोमेसी के जरिए कार्यकर्ताओं से संपर्क साधेगी.

cm shivraj
सीएम शिवराज

भोपाल। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करने के लिए बूथ पर भोजन की प्लानिंग बनाई है. प्रदेश के करीब 65 हजार बूथों पर बीजेपी डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से सघन संपर्क स्थापित करेगी. पार्टी ने हर बूथ पर पार्टी से जुड़ने वाले कम से कम 21 सदस्यों को भोजन कराने के निर्देश दिए हैं. इस तरह सभी जिलों में करीब 12 लाख 82 हजार सदस्यों की पंगत होगी. प्रदेश इकाई की ओर से भोजन का मेन्यू भी भेजा गया है. क्षेत्र में प्रचार के लिए नारे भी भेजे गए हैं. ग्रामीणों युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए कबड्डी, रस्सा खींच, खो-खो और रस्सी कूद जैसे देशी खेलों के आयोजन करने को कहा है. मैदान चारों तरफ पार्टी के ध्वज और सजावट भी की जाएगी.

13 लाख से ज्यादा सदस्यों के साथ बीजेपी की पंगत: बीजेपी ने जिले, मंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए 22 सूत्रीय एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही पूरा रोड- मैप भी समझाया गया है. घर-घर दस्तक देने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं समझाने, हितग्राहियों से सीधा संवाद होगा. इससे पार्टी को एक फीडबैक भी मिलेगा और चुनावी फायदा भी होगा. प्रदेश के हर बूथ के 21 नए सदस्यों को भोजन कराना है. एक वार्ड में करीब 400 लोग होंगे. इस तरह कुल 64 हजार 100 बूथों के कुल 12 लाख 82 हजार नए सदस्यों को प्रदेश भर में भोजन के लिए चिह्नित किया जाएगा.

भोजन की व्यवस्था करेंगे विधायक: माना जा रहा है कि भोजन के आयोजन पर होने वाले खर्च क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक, पार्षद एवं हारी हुई सीटों पर सक्रिय दावेदार आपसी सहयोग से वहन करेंगे. पार्टी के खाने के मैन्यू में आम का पना, एक मीठा, दाल-चावल, सब्जी और रोटी-पुड़ी रखने की सलाह दी है. इसके अलावा खासतौर पर यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के सामान चम्मच, गिलास, प्लेट्स आदि का उपयोग न किया जाए.

वक्ताओं के बोलने का फार्मेट तैयार: पार्टी ने संवाद-संपर्क, तयशुदा गाने, चित्र- बैनर और नारों की सूची भेजी है. वैचारिक सत्र में वक्ता और उनके भाषण के तयशुदा बिंदु भी समझाए गए हैं. सड़क, बिजली,पानी, स्वच्छता, स्कूल, तकनीकी, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा के अलावा संचार क्रांति से समाज में आए क्रांतिकारी बदलाव की ब्रांडिंग की जाएगी. महिलाओं सहित नल- जल, अन्नपूर्णा, शौचालय और 2047 के भारत के बारे में भी बताया जाएगा. आयोजन को लेकर जल्द ही पार्टी अन्य जानकारियां भी जिलों को भेजेगी.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. दीपक जोशी का तंज, मामा या तो कंस होता है या शकुनि, शिवराज क्या हैं...
  2. गुना में सिंधिया ने बुजुर्ग महिला से कहा- आप लोगों की बहुत याद आती है, कांग्रेस ने कसा तंज
  3. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया भूखा शेर, शिवराज खेमे को दलाल

पार्टी के संगठन ऐप पर रिपोर्टिंग: पदाधिकारियों को अपनी रिपोर्टिंग संगठन के एप पर करनी होगी. जिसका डेटा पार्टी में आनलाइन है. इसका मकसद ये है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता फील्ड पर कितने एक्टिव हैं. पन्ना प्रमुखों के दायित्वों को लेकर भी इसमें फीड भरना होगी. बीजेपी का दावा है पार्टी ने बूथों को डिजिटल किया है. पन्ना प्रमुख भी जो जानकारी देगा, उसका पूरा फीडबैक पार्टी के पास रहेगा.

भोपाल। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करने के लिए बूथ पर भोजन की प्लानिंग बनाई है. प्रदेश के करीब 65 हजार बूथों पर बीजेपी डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से सघन संपर्क स्थापित करेगी. पार्टी ने हर बूथ पर पार्टी से जुड़ने वाले कम से कम 21 सदस्यों को भोजन कराने के निर्देश दिए हैं. इस तरह सभी जिलों में करीब 12 लाख 82 हजार सदस्यों की पंगत होगी. प्रदेश इकाई की ओर से भोजन का मेन्यू भी भेजा गया है. क्षेत्र में प्रचार के लिए नारे भी भेजे गए हैं. ग्रामीणों युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए कबड्डी, रस्सा खींच, खो-खो और रस्सी कूद जैसे देशी खेलों के आयोजन करने को कहा है. मैदान चारों तरफ पार्टी के ध्वज और सजावट भी की जाएगी.

13 लाख से ज्यादा सदस्यों के साथ बीजेपी की पंगत: बीजेपी ने जिले, मंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए 22 सूत्रीय एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही पूरा रोड- मैप भी समझाया गया है. घर-घर दस्तक देने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं समझाने, हितग्राहियों से सीधा संवाद होगा. इससे पार्टी को एक फीडबैक भी मिलेगा और चुनावी फायदा भी होगा. प्रदेश के हर बूथ के 21 नए सदस्यों को भोजन कराना है. एक वार्ड में करीब 400 लोग होंगे. इस तरह कुल 64 हजार 100 बूथों के कुल 12 लाख 82 हजार नए सदस्यों को प्रदेश भर में भोजन के लिए चिह्नित किया जाएगा.

भोजन की व्यवस्था करेंगे विधायक: माना जा रहा है कि भोजन के आयोजन पर होने वाले खर्च क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक, पार्षद एवं हारी हुई सीटों पर सक्रिय दावेदार आपसी सहयोग से वहन करेंगे. पार्टी के खाने के मैन्यू में आम का पना, एक मीठा, दाल-चावल, सब्जी और रोटी-पुड़ी रखने की सलाह दी है. इसके अलावा खासतौर पर यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के सामान चम्मच, गिलास, प्लेट्स आदि का उपयोग न किया जाए.

वक्ताओं के बोलने का फार्मेट तैयार: पार्टी ने संवाद-संपर्क, तयशुदा गाने, चित्र- बैनर और नारों की सूची भेजी है. वैचारिक सत्र में वक्ता और उनके भाषण के तयशुदा बिंदु भी समझाए गए हैं. सड़क, बिजली,पानी, स्वच्छता, स्कूल, तकनीकी, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा के अलावा संचार क्रांति से समाज में आए क्रांतिकारी बदलाव की ब्रांडिंग की जाएगी. महिलाओं सहित नल- जल, अन्नपूर्णा, शौचालय और 2047 के भारत के बारे में भी बताया जाएगा. आयोजन को लेकर जल्द ही पार्टी अन्य जानकारियां भी जिलों को भेजेगी.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. दीपक जोशी का तंज, मामा या तो कंस होता है या शकुनि, शिवराज क्या हैं...
  2. गुना में सिंधिया ने बुजुर्ग महिला से कहा- आप लोगों की बहुत याद आती है, कांग्रेस ने कसा तंज
  3. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया भूखा शेर, शिवराज खेमे को दलाल

पार्टी के संगठन ऐप पर रिपोर्टिंग: पदाधिकारियों को अपनी रिपोर्टिंग संगठन के एप पर करनी होगी. जिसका डेटा पार्टी में आनलाइन है. इसका मकसद ये है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता फील्ड पर कितने एक्टिव हैं. पन्ना प्रमुखों के दायित्वों को लेकर भी इसमें फीड भरना होगी. बीजेपी का दावा है पार्टी ने बूथों को डिजिटल किया है. पन्ना प्रमुख भी जो जानकारी देगा, उसका पूरा फीडबैक पार्टी के पास रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.