भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने सभी जिलों में तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में बीजेपी अपने रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गई है. जिस जिले में बीजेपी की जड़ें मजबूत हुआ करती थी, वहीं के नेता और कार्यकर्ता संगठन से नाराज हैं, ऐसे ही मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक 18 अप्रैल यानि आज मंगलवार को शाम 4 बजे बुलाई गई है.
बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता संगठन से नाराज: प्रदेश में पुराने बीजेपी नेताओं को नजरअंदाज करने के बाद अब एक बार फिर चुनावी साल में ऐसे नेताओं की पार्टी में पूछ बढ़ गई है. पार्टी के दिग्गज 14 नेताओं को अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है, जिससे वे अपना अस्तित्व बचा सकें. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, माखन सिंह, प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, सुधीर गुप्ता, लाल सिंह आर्य, जयभान सिंह पवैया, राजेंद्र शुक्ल समेत अन्य नेता शामिल हैं. इन नेताओं ने पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है.
फीडबैक पर बीजेपी ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक: केंद्रीय मंत्री सहित अन्य नेताओं के फीडबैक पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक रखी गई है, यहां पर चुनाव की तैयारी के साथ आने वाले कार्यक्रम पर चिंतन मंथन होगा. बूथ विस्तार योजना के दूसरे चरण की समीक्षा की जाएगी, इसमें पन्ना प्रभारी के बूथ डेटा पर चर्चा होगी. इसके अलावा इस बैठक में 24 अप्रैल को पीएम मोदी के रीवा दौरे को लेकर भी बात होगी, इसमें प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की जानकारी दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, इसमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराया जाएगा.
बैठक में ये होंगे शामिल: 18 अप्रैल मंगलवार शाम 4:00 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है, जिसमें संगत सप्ताह संगठन से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चिंतन मंथन होगा. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधरन, कैलाश विजयवर्गीय सहित और ग्रुप के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हैं इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं होंगे.