भोपाल। हुत यानि हिज्ब-उत-तहरीर के के 5 अन्य संदिग्धों को लेकर मध्यप्रदेश की एटीएस टीम भोपाल लेकर आई है. इन संदिग्धों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इनके पास से कुछ विदेशी फोन नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा उन लोगों को देश और विदेश से कहां-कहां से फंडिंग हो रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है. इन लोगों द्वारा कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया, इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है. गृह मंत्री ने बताया कि भोपाल में अभी कोई नई गिरफ्तारी नहीं की गई.
-
कांग्रेस को चुनाव आते ही भगवा की याद आती है। चुनाव से पहले कांग्रेस और उसका कार्यालय भगवामय हो रहा है, इससे अच्छे दिन और क्या चाहिए? pic.twitter.com/k8yClqlFl7
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस को चुनाव आते ही भगवा की याद आती है। चुनाव से पहले कांग्रेस और उसका कार्यालय भगवामय हो रहा है, इससे अच्छे दिन और क्या चाहिए? pic.twitter.com/k8yClqlFl7
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023कांग्रेस को चुनाव आते ही भगवा की याद आती है। चुनाव से पहले कांग्रेस और उसका कार्यालय भगवामय हो रहा है, इससे अच्छे दिन और क्या चाहिए? pic.twitter.com/k8yClqlFl7
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023
शांति का टापू बना रहेगा एमपी : गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी संगठन को सिर नहीं उठाने देंगे. इससे पूर्व भी सिमी और पीएफआई पर कठोर कार्रवाई की गई थी. यह मध्य प्रदेश है और यहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा. द केरला फिल्म को नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. स्वयं मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. इस आदेश को वापस लेने की जानकारी गलत है.यह भ्रम की स्थिति है, इससे किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.
-
हैदराबाद से गिरफ्तार कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 5 लोग भोपाल लाए गए हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संदिग्ध लोगों के इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसी भी आतंकी संगठन को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। pic.twitter.com/N09HNmLzJG
">हैदराबाद से गिरफ्तार कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 5 लोग भोपाल लाए गए हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023
संदिग्ध लोगों के इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसी भी आतंकी संगठन को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। pic.twitter.com/N09HNmLzJGहैदराबाद से गिरफ्तार कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 5 लोग भोपाल लाए गए हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023
संदिग्ध लोगों के इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसी भी आतंकी संगठन को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। pic.twitter.com/N09HNmLzJG
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस पर फिर तंज कसा : मध्य प्रदेश में कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का पुजारी प्रकोष्ठ इंदौर से इसकी शुरुआत कर रहा है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब और इससे अच्छे दिन क्या चाहिए कि कांग्रेस के लोग भगवामय हो रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय भगवा में हो रहा है. कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. अब इसके पीछे क्या है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. यह बात अलग है कि ऐसा वह चुनाव के समय ही करते हैं. चुनाव के समय ही वह भगवान और भगवा को याद करते है.