भोपाल। विधानसभा का कल सोमवार से शुरू होने जा रहा शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. 5 दिन के विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है. इसके आलावा विपक्ष सरकार को प्रदेश में भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर घेरेगी. वहीं, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से 1,506 सवाल पूछे हैं. इनमें 794 तारांकित और 712 अतारांकित प्रश्न हैं. उधर, विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.
विधायकों ने पूछे 1506 सवाल, ऑनलाइन में नहीं दिखाई रुचि: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार से पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 1,506 सवाल पूछे हैं. इसमें 794 तारांकित और 712 अतारांकित सवाल पूछे गए हैं. इसके अलावा 211 ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. पांच स्थगन प्रस्ताव भी सचिवालय पहुंचे हैं. शून्यकाल के लिए कुल 67 सूचनाएं आई हैं. अशासकीय संकल्प इस सत्र में कुल 16 आए हैं. नियम 139 पर चर्चा के लिए पांच प्रस्ताव सचिवालय के पास पहुंचे हैं. इसके अलावा कुल 9 याचिकाएं विधानसभा सचिवालय को मिली हैं. उधर, इस बार भी विधायकों ने ऑनलाइन सवाल को लेकर रुचि नहीं दिखाई. कुल 725 सवाल ही ऑनलाइन पूछे गए हैं, जबकि ऑफलाइन 781 सवाल पूछे गए हैं.
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है विपक्ष: उधर, विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की तरफ से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा विधानसभा सचिवालय को पहले ही इसकी सूचना दे चुके हैं. बतौर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की भी इस अविश्वास प्रस्ताव के जरिए परीक्षा है, कि वे सदन में विपक्ष की कितनी एकजुटता दिखा पाते हैं और सत्ता पक्ष पर उनका हमला कितना धारदार होता है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के मुताबिक- "प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हर रोज एक नया कारनामा सामने आ रहा है. इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ सरकार सिर्फ दिखावटी कार्रवाई कर रही है. सीएम सिर्फ मंच से अधिकारियों को सस्पेंड करने का ऐलान करते हैं, लेकिन उनका निलंबन आदेश ही जारी नहीं होता. इसी तरह बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे कई मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा".
दूसरे दिन पेश होगा अनुपूरक बजट: 5 दिन के विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सरकार अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. तीसरे दिन इस पर चर्चा होने की उम्मीद है. सरकार विधानसभा में आधा दर्जन विधेयकों को भी रखेगी. सरकार की कोशिश जल्दी से जल्दी सदन में काम निपटाने की होगी. 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक है, जिसमें सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सदन के नेताओं को बुलाया गया है. ऐसी स्थिति में 23 को सत्र चलेगा इसको लेकर असमंजस है. उधर, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.