भोपाल। एमपी विधानसभा का मानसून सत्र (MP Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन कुछ ही घंटे बाद हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दरअसल, आदिवासी दिवस की छुट्टी को लेकर कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया. इसके बाद स्पीकर गिरीश गौतम ने विधानसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
कांग्रेस ने तैयार किया खाका
प्रदेश कांग्रेस ने इस बार शिवराज सरकार को घेरने का पूरा खाका तैयार कर लिया है. कांग्रेस इस बार भाजपा को विधानसभा में कई मुद्दों पर घेर सकती है. इसमें शराब, बाढ़, कोरोना, ऑक्सीजन, हेल्थ व्यवस्था, शिक्षा और भी अन्य शामिल हैं. वहीं सोमवार को आदिवासी दिवस की छुट्टी को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. इसके बाद वॉकआउट कर दिया.
डिजिटल से डरे माननीय: ऑनलाइन रहने के लिए लेते हैं कई हजार का भत्ता, सवाल पूछे ऑफलाइन
बता दें कि इस बार विधायकों से कुल 1184 प्रश्न और 236 ध्यानाकर्षण नोटिस प्राप्त हुए हैं. यह बात विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने बतायी. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए रविवार दोपहर को सर्वदलीय बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा सदस्यों के उपयोगार्थ तैयार की गई "असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह" पुस्तिका का विमोचन भी रविवार को किया गया था.