ETV Bharat / state

Shivraj Singh का निर्देश, सोशल मीडिया पर विभाग संभालें मोर्चा, फर्जी खबरों पर लें एक्शन - Bhopal

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करने में जुट गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर सड़क की खराब हालत, राशन की कालाबाजारी और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार चल रही खबरों से सरकार की किरकिरी हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने विभागों को अपने स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. (MP assembly elections 2023) (MP departments to be active on social media)

Shivraj Singh
शिवराज सिंह
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 5:37 PM IST

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं को लेकर चलने वाली भ्रामक खबरों पर नकेल कसने की तैयारी सरकार ने कर ली है. सोशल मीडिया पर विभिन्न योजनाओं को लेकर चलने वाली खबरों पर विभाग सीधे संज्ञान लेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि, विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाए और भ्रमक खबरों का खंडन भी करे. हालांकि अभी विभिन्न विभाग सोशल मीडिया पर तो हैं, लेकिन विभाग की गतिविधियों को लेकर सक्रियता कम दिखाई देती है.

सीएम ने दिए निर्देश विभाग खुद करें मॉनिटरिंग: विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने और उसकी सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करने में जुटी है. हालांकि, सोशल मीडिया पर सड़क की खराब हालत, राशन की कालाबाजारी और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार चल रही खबरों से सरकार की किरकिरी हो रही है. इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों पर नाजारगी जताई है. इसके बाद अब विभागों को अपने स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. विभागों से कहा गया है कि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर चलने वाली खबरों की विभाग अपने स्तर पर निगरानी रखें और यदि खबर गलत है तो अधिकारी ऐसे खबरों का खंडन करें. इसके अलावा अब विभागों से जुड़ी उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

CM शिवराज देर रात राजधानी में घूमे, खस्ताहाल सड़कें देखकर भड़के, सुबह लगाई अफसरों की क्लास

सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं विभाग: हालांकि, प्रदेश सरकार के तहत विभाग ट्वीटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के गृह विभाग सहित कुछ विभागों को छोड़ दिया जाए तो बाकी विभाग के सोशल मीडिया पेज सिर्फ सरकार के बड़े कार्यक्रमों की पोस्ट से ही भरे रहते हैं. विभागीय गतिविधियां सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं देतीं. मध्य प्रदेश का गृह विभाग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय है. ट्वीटर पर गृह विभाग के 1 लाख 14 हजार फॉलोअर्स हैं. गृह विभाग के निर्देश पर जिलों में होने वाली तमाम बड़ी घटनाओं और वारदातों के संबंध में जानकारी दी जाती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग के ट्वीटर पर फॉलोअर्स की संख्या 18 हजार, कृषि विभाग की 80 हजार, स्वास्थ्य विभाग के 1.27 लाख फॉलाअर्स, मेडिकल एजुकेशन की 29.5 हजार, पीएचई विभाग के 21 हजार, पशुपालन विभाग के 15 हजार फॉलोअर्स ही हैं. कई विभागों के सोशल मीडिया पर पोस्ट ही 4 से 5 दिनों तक नहीं आती. (MP assembly elections 2023 ) (MP departments to be active on social media)

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं को लेकर चलने वाली भ्रामक खबरों पर नकेल कसने की तैयारी सरकार ने कर ली है. सोशल मीडिया पर विभिन्न योजनाओं को लेकर चलने वाली खबरों पर विभाग सीधे संज्ञान लेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि, विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाए और भ्रमक खबरों का खंडन भी करे. हालांकि अभी विभिन्न विभाग सोशल मीडिया पर तो हैं, लेकिन विभाग की गतिविधियों को लेकर सक्रियता कम दिखाई देती है.

सीएम ने दिए निर्देश विभाग खुद करें मॉनिटरिंग: विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने और उसकी सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करने में जुटी है. हालांकि, सोशल मीडिया पर सड़क की खराब हालत, राशन की कालाबाजारी और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार चल रही खबरों से सरकार की किरकिरी हो रही है. इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों पर नाजारगी जताई है. इसके बाद अब विभागों को अपने स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. विभागों से कहा गया है कि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर चलने वाली खबरों की विभाग अपने स्तर पर निगरानी रखें और यदि खबर गलत है तो अधिकारी ऐसे खबरों का खंडन करें. इसके अलावा अब विभागों से जुड़ी उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

CM शिवराज देर रात राजधानी में घूमे, खस्ताहाल सड़कें देखकर भड़के, सुबह लगाई अफसरों की क्लास

सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं विभाग: हालांकि, प्रदेश सरकार के तहत विभाग ट्वीटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के गृह विभाग सहित कुछ विभागों को छोड़ दिया जाए तो बाकी विभाग के सोशल मीडिया पेज सिर्फ सरकार के बड़े कार्यक्रमों की पोस्ट से ही भरे रहते हैं. विभागीय गतिविधियां सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं देतीं. मध्य प्रदेश का गृह विभाग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय है. ट्वीटर पर गृह विभाग के 1 लाख 14 हजार फॉलोअर्स हैं. गृह विभाग के निर्देश पर जिलों में होने वाली तमाम बड़ी घटनाओं और वारदातों के संबंध में जानकारी दी जाती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग के ट्वीटर पर फॉलोअर्स की संख्या 18 हजार, कृषि विभाग की 80 हजार, स्वास्थ्य विभाग के 1.27 लाख फॉलाअर्स, मेडिकल एजुकेशन की 29.5 हजार, पीएचई विभाग के 21 हजार, पशुपालन विभाग के 15 हजार फॉलोअर्स ही हैं. कई विभागों के सोशल मीडिया पर पोस्ट ही 4 से 5 दिनों तक नहीं आती. (MP assembly elections 2023 ) (MP departments to be active on social media)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.