भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 8 अगस्त का मध्यप्रदेश दौरा निरस्त हो गया है. राहुल गांधी 8 अगस्त को मध्य प्रदेश के शहडोल आने वाले थे. राहुल गांधी का मध्य प्रदेश का दौरा कैंसिल होने का कारण जरूरी काम बताया गया है. हालांकि अभी उनके मध्य प्रदेश दौरे की अगली तारीख तय नहीं हुई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के मुताबिक जल्द ही राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे की तारीख तय की जाएगी. इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर द्वारा भी स्थगित हो गया था. दोनों ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौर स्थगित हो गए हैं.
मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे केंद्र के नेता: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी आने वाले थे. 8 अगस्त को राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अब उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि "अपरिहार्य कारणों के चलते यह दौरा स्थगित किया गया है. शहडोल के आसपास आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां से लगे क्षेत्र से कांग्रेस को पिछले विधानसभा क्षेत्र में कम सीटें मिली थी, यही वजह है कि कांग्रेस विंध्य क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोक रही है.
पीएम मोदी कर चुके हैं दौरा: शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा से शरद कोल विधायक हैं. जिन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. आदिवासी वोट बैंक साधने के लिए कांग्रेस इन क्षेत्रों में फोकस कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम कर चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां पार्टी के केंद्रीय नेताओं को लगातार मध्यप्रदेश बुला रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर और जबलपुर में चुनावी सभा कर चुकी है.