ETV Bharat / state

MP में काउंटिंग से पहले कलेक्टर ने निकाले पोस्टल वोट, EC ने शिकायत पर पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी को निलंबित किया - एमपी कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की

Postal Ballots Open Before Counting: मध्य प्रदेश के बालाघाट में काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है. इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस की शिकायत के बाद पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है.

postal ballots Open Before Counting
काउंटिंग से पहले निकले पोस्टल बैलेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 8:21 AM IST

काउंटिंग से पहले निकले पोस्टल बैलेट

भोपाल। कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट निकाले जाने के मामले में बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बालाघाट कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट निकालकर उसमें हेराफेरी की है. बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर भी आयोग को भेजा है. कांग्रेस ने आयोग से बालाघाट कलेक्टर और इस गड़बड़ी में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की मांग की है.

पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह निलंबित : वहीं कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले में बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि "हमें जानकारी मिली थी कि बैलेट पेपर खोलकर गिनती की जा रही है, जबकि शासन के निर्देश के मुताबिक 50-50 के बंडल बनाकर अलग रखे जा रहे थे."

Congress complain to EC
एमपी कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मुलाकात: प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात की. उन्हें एक शिकायत और संबंधित साक्ष्य सौंपे. कांग्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कलेक्टर बालाघाट द्वारा जिले की सभी विधानरसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के पूर्व अनाधिकृत रूप से टेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिये गये हैं. जिसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ कर कार्रवाई की जा रही है. कर्मचारियों से उक्त पोस्टल वोट सौंपने से संदेहास्पद स्थिति निर्मित हुई है. घटना का वीडियो निर्वाचन आयोग को सौंपा गया है.

  • प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये।
    मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन… https://t.co/GL59BN4rSC

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके पहले भी कई कलेक्टरों की हो चुकी शिकायत: यह कोई पहला मामला नहीं है. जब राजनीतिक पार्टियों द्वारा किसी कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग में की गई हो. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान करीब एक दर्जन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की शिकायत चुनाव आयोग में पहुंच चुकी है. अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अलग-अलग मामलों में इन अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से की है. इनमें करीब 9 कलेक्टर और आधा दर्जन पुलिस अधीक्षक के नाम शामिल है.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने की कार्रवाई की मांग: मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी कमलनाथ ने X पर ट्वीट किया. कमलनाथ ने कहा कि 'प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है. जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें.'

इन अधिकारियों की भी हो चुकी है शिकायत: हाल ही में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लहार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इसके अलावा नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना रतलाम, कलेक्टर भास्कर लक्ष्य कर, अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, दतिया कलेक्टर संदीप माकन, छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर की शिकायत हो चुकी है. कलेक्टरों के अलावा मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा, निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल, छतरपुर एसपी अमित सांघी की भी अलग-अलग राजनीतिक पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुकी है.

काउंटिंग से पहले निकले पोस्टल बैलेट

भोपाल। कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट निकाले जाने के मामले में बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बालाघाट कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट निकालकर उसमें हेराफेरी की है. बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर भी आयोग को भेजा है. कांग्रेस ने आयोग से बालाघाट कलेक्टर और इस गड़बड़ी में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की मांग की है.

पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह निलंबित : वहीं कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले में बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि "हमें जानकारी मिली थी कि बैलेट पेपर खोलकर गिनती की जा रही है, जबकि शासन के निर्देश के मुताबिक 50-50 के बंडल बनाकर अलग रखे जा रहे थे."

Congress complain to EC
एमपी कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मुलाकात: प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात की. उन्हें एक शिकायत और संबंधित साक्ष्य सौंपे. कांग्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कलेक्टर बालाघाट द्वारा जिले की सभी विधानरसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के पूर्व अनाधिकृत रूप से टेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिये गये हैं. जिसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ कर कार्रवाई की जा रही है. कर्मचारियों से उक्त पोस्टल वोट सौंपने से संदेहास्पद स्थिति निर्मित हुई है. घटना का वीडियो निर्वाचन आयोग को सौंपा गया है.

  • प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये।
    मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन… https://t.co/GL59BN4rSC

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके पहले भी कई कलेक्टरों की हो चुकी शिकायत: यह कोई पहला मामला नहीं है. जब राजनीतिक पार्टियों द्वारा किसी कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग में की गई हो. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान करीब एक दर्जन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की शिकायत चुनाव आयोग में पहुंच चुकी है. अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अलग-अलग मामलों में इन अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से की है. इनमें करीब 9 कलेक्टर और आधा दर्जन पुलिस अधीक्षक के नाम शामिल है.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने की कार्रवाई की मांग: मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी कमलनाथ ने X पर ट्वीट किया. कमलनाथ ने कहा कि 'प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है. जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें.'

इन अधिकारियों की भी हो चुकी है शिकायत: हाल ही में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लहार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इसके अलावा नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना रतलाम, कलेक्टर भास्कर लक्ष्य कर, अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, दतिया कलेक्टर संदीप माकन, छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर की शिकायत हो चुकी है. कलेक्टरों के अलावा मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा, निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल, छतरपुर एसपी अमित सांघी की भी अलग-अलग राजनीतिक पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुकी है.

Last Updated : Nov 28, 2023, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.