ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! 2 पूर्व IAS समेत सैंकड़ों लोगों ने थामा भाजपा का दामन - एमपी दो पूर्व आईएएस ने बीजेपी ज्वाइन की

मध्यप्रदेश के दो पूर्व IAS ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जबकि दो पूर्व आईएएस रविंद्र मिश्रा औरवेद प्रकाश शर्मा कार्यक्रम में नहीं आए. पंघाना से 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार रहीं छाया मोरे समेत खंडवा के NSUI और युवक कांग्रेस नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए.

MP Assembly Election 2023
पूर्व आईएएस अफसर ने ज्वाइन की बीजेपी
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 11:16 PM IST

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

भोपाल। मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टी में लगातार कई नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व IAS रहे कविंद्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही पंगना से 2018 में कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाली छाया मोरे भी बीजेपी में शामिल हो गई है. वहीं पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उईके और पूर्व एसडीओपी राम सिंह मेडा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. जबकि पूर्व आईएएस वेद प्रकाश और रविंद्र शर्मा बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे.

सीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि "बीजेपी एक विराट परिवार है. आपने बहुत सही फैसला लिया है. कांग्रेस ने 60 साल राज किया, कांग्रेस के राज में सड़क, बिजली, स्कूल पानी की व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र में विकास रोकने का षड्यंत्र किया. कांग्रेस ने गरीब को गरीब रखने का महापाप किया. आज पूरे प्रदेश में हर जगह विकास हो रहा है. कांग्रेसी लोग अफवाह भ्रम झूठ फैलाते रहते हैं. अब इनकी कलई खुल गई है, इनके बहकावे में मत आना. नए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए शिवराज ने कहा सही बात को लेकर गांव-गांव जाना, द्वार-द्वार खटकाना, कांग्रेस का झूठ बताना. ये अगले 5 साल में गरीबी का नामो निशान नहीं छोड़ेंगे."

यहां पढ़ें...

वीडी शर्मा का प्रियंका गांधी पर बयान: इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "लोग हजारों की संख्या में बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी इतिहास बना रही है. छिंदवाड़ा की बहने समेत कई नौजवानों ने बीजेपी के लिए सदस्यता ली. धार, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर के बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहनों ने बीजेपी को किया ज्वाइन. दो आईएएस अफसर भी बीजेपी से जुड़े. वहीं पूर्व आईएएस वेद प्रकाश और रविंद्र शर्मा के बीजेपी कार्यालय में नहीं पहुंचने पर वीड़ी शर्मा का कहना था वो दोनों अफसर भी जल्द पार्टी ज्वाइन करेंगे." "वहीं प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेताओं द्वारा 50% कमीशन ट्वीट के मामले पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा प्रियंका गांधी पर कल मैंने कहा था..यह मध्य प्रदेश है कर्नाटक नहीं है..झूठ की हांडी कभी-कभी चढ़ती है..बार-बार नहीं चढ़ती.. यह मध्य प्रदेश है, यह संगठन का प्रदेश है, बीजेपी का प्रदेश है, ताकत का प्रदेश है.. प्रियंका गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह यहां आपका झूठ नहीं चलेगा. बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व विधायक कैंडिडेट छाया मोरे ने कहा की "कमलनाथ ने मिलने का समय नहीं दिया, पदाधिकारियों की गलत जॉइनिंग की शिकायत करना चाहती थी. शिकायत ना सुनने से नाराज होकर बीजेपी में हुई शामिल.

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

भोपाल। मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टी में लगातार कई नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व IAS रहे कविंद्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही पंगना से 2018 में कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाली छाया मोरे भी बीजेपी में शामिल हो गई है. वहीं पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उईके और पूर्व एसडीओपी राम सिंह मेडा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. जबकि पूर्व आईएएस वेद प्रकाश और रविंद्र शर्मा बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे.

सीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि "बीजेपी एक विराट परिवार है. आपने बहुत सही फैसला लिया है. कांग्रेस ने 60 साल राज किया, कांग्रेस के राज में सड़क, बिजली, स्कूल पानी की व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र में विकास रोकने का षड्यंत्र किया. कांग्रेस ने गरीब को गरीब रखने का महापाप किया. आज पूरे प्रदेश में हर जगह विकास हो रहा है. कांग्रेसी लोग अफवाह भ्रम झूठ फैलाते रहते हैं. अब इनकी कलई खुल गई है, इनके बहकावे में मत आना. नए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए शिवराज ने कहा सही बात को लेकर गांव-गांव जाना, द्वार-द्वार खटकाना, कांग्रेस का झूठ बताना. ये अगले 5 साल में गरीबी का नामो निशान नहीं छोड़ेंगे."

यहां पढ़ें...

वीडी शर्मा का प्रियंका गांधी पर बयान: इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "लोग हजारों की संख्या में बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी इतिहास बना रही है. छिंदवाड़ा की बहने समेत कई नौजवानों ने बीजेपी के लिए सदस्यता ली. धार, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर के बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहनों ने बीजेपी को किया ज्वाइन. दो आईएएस अफसर भी बीजेपी से जुड़े. वहीं पूर्व आईएएस वेद प्रकाश और रविंद्र शर्मा के बीजेपी कार्यालय में नहीं पहुंचने पर वीड़ी शर्मा का कहना था वो दोनों अफसर भी जल्द पार्टी ज्वाइन करेंगे." "वहीं प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेताओं द्वारा 50% कमीशन ट्वीट के मामले पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा प्रियंका गांधी पर कल मैंने कहा था..यह मध्य प्रदेश है कर्नाटक नहीं है..झूठ की हांडी कभी-कभी चढ़ती है..बार-बार नहीं चढ़ती.. यह मध्य प्रदेश है, यह संगठन का प्रदेश है, बीजेपी का प्रदेश है, ताकत का प्रदेश है.. प्रियंका गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह यहां आपका झूठ नहीं चलेगा. बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस की पूर्व विधायक कैंडिडेट छाया मोरे ने कहा की "कमलनाथ ने मिलने का समय नहीं दिया, पदाधिकारियों की गलत जॉइनिंग की शिकायत करना चाहती थी. शिकायत ना सुनने से नाराज होकर बीजेपी में हुई शामिल.

Last Updated : Aug 13, 2023, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.