ETV Bharat / state

चुनाव से पहले मीना का नेताओं से सवाल, टिकट मिला तो आप हम बच्चों के लिए क्या करेंगे

चुनावी साल में प्रदेश में मीना की चिट्ठी नेताओं से सवाल पूछ रही है. मीना का चिट्ठी में सवाल है कि पार्टियों के मेनिफेस्टो मेनिफेस्टो में बच्चों के लिए कुछ भी क्यों नहीं होता.

What in Manifesto for Children
मेनिफेस्टो में बच्चों के लिए क्या
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:26 PM IST

भोपाल। राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में गाय भी आ गई, लेकिन मासूम बच्चों को जगह नहीं मिल पाई. क्या केवल इसलिए कि गाय का वोट कनेक्शन बना हुआ है. क्या बच्चों के मुद्दे केवल इसलिए सियासी दलों की फिक्र नहीं बन पाते क्योंकि वो खुद भी वोटर नहीं है और वोटिंग को किसी तरह से प्रभावित भी नहीं कर पाते. क्या वोटिंग की उम्र में पहुंच जाने के बाद ही बच्चों के मुद्दे राजनीतिक दलों को सुनाई देंगे. ये तमाम सवाल अपनी जगह और इन सवालों को दरकिनार कर सियासी दल राजनेताओं से जवाब मांगती मीना की चिट्ठी अपनी जगह. 2024 के आम चुनाव के पहले प्रदेश और देश में मीना की चिट्ठी भी दौड़ रही है. जिसमें मीना राजनीतिक दलों के साथ चुनाव में दावेदारी की तैयारी कर रहे नेताओं से पूछ रही है कि अगर आपको टिकट मिला तो आप मीना और मीना की उम्र के लाखों दोस्त और सहेलियों के लिए क्या सोच रहे हैं ? मीना यूनिसेफ का गढ़ा हुआ वो किरदार है जो दक्षिण एशियाई चिल्ड्रन टेलीविजन शो का हिस्सा रही है. आप जान लें कि एमपी की कुल आबादी में करीब 33 फीसदी बच्चे हैं.

क्यों लिखनी पड़ी मीना को चिट्ठी: मीना ने चिट्ठी में क्या लिखा ये भी आपको बताएंगे, लेकिन पहले ये जान लीजिए कि ये चिट्ठी क्यों लिखनी पड़ी है. वजह ये है कि अकेले मध्यप्रदेश में ही कम वजन वाले बच्चों की तादात करीब 42 फीसदी है. 42 फीसदी बच्चे ही ठिगनेपन से प्रभावित हैं. दुबले और कमजोर बच्चे करीब 25 फीसदी हैं. मुश्किल ये है कि बच्चों के मुद्दे मैनिफेस्टों में जगह नहीं पाते. इसकी एक वजह ये भी है कि बच्चे वोटर नहीं है, सवाल ये है कि बच्चों की शिक्षा उनके पोषण से जुड़े मुद्दों पर राजनीतिक दल कब ध्यान देंगे.

meena letter
मीना की चिट्ठी

मीना ने चिट्ठी में लिखा क्या है: अब आप मीना की चिट्ठी को उसी के शब्दों में पढ़िए. राजनीतिक दलों और नेताओं को संबोधित करते हुए मीना लिखती हैं. आशा है इस वक्त आप कमर कसकर हमारे राज्य में लोकतंत्र के होने वाले उत्सव के लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे. टीवी, अखबार और सोशल मीडिया में हम आप लोगों को अक्सर देखते रहते हैं. स्कूल में मैडम भी बताती हैं कि किस तरह आप हम सबके मुद्दे विधानसभा में उठाते हैं. वो बताती हैं कि जब आप जनता की बात रखते हैं, तो उस पर चर्चा होती है और सदन में कदम उठाने की योजना और नीतियां बनती हैं.

मीना आगे लिखती हैं, मैडम कहती हैं कि मन की बात कह देनी चाहिए , इसलिए आपको ये चिट्ठी लिख रही हूं. उम्मीद है आप लोग समय निकालकर इसे पढ़ेंगे और हो सका तो जवाब भी देंगे. मेरे प्रिय और आदरणीय आंटी और अंकल आपको सामने से कभी नहीं मिली हूं, पर आप हम सबका ख्याल रखते हैं ऐसा पापा भी कहते हैं. आप हमारे लिए इतना कुछ करते रहते हैं. जिसके लिए धन्यवाद. ये चिट्ठी मैंने आज ख़ास इसलिए लिखी है कि आपसे ये कह सकूं कि मैं अभी छोटी हूं. इसलिए आपके लिए कुछ कर नहीं सकती. पर आप चाहें तो मेरे लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. आपके क्षेत्र से हूं इसलिए पूरे हक से मांग रही हूं. आप चाहें तो मेरे और राज्य के कई और बच्चों के पोषण, शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. कैसे ? ये तो आप लोग बड़े हैं आप ही सोच सकते हैं, सोचियेगा. मीना लिखती है कि बताइयेगा कि अगर आपको टिकट मिला तो आप मीना और मीना के दोस्त और सहेलिया.

Gajendra Singh tweet
गजेंद्र सिंह का ट्वीट

कुछ खबर यहां पढ़ें

बीजेपी सांसद ने कहा होगी मीना की सुनवाई: बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के मुताबिक मीना की चिट्ठी के माध्यम से केवल मीना के मन की बात ही नहीं बच्चों की आवाज उन तक पहुंची है. उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा और समस्त चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे.

मीना के जरिए यूनिसेफ की कोशिश क्या है: मीना के जरिए यूनिसेफ असल में बच्चों से जुड़े मुद्दों को रेखांकित करना चाहता है. मकसद यही है कि मीना के मुख से बात पहुंचे और बच्चों की बात राजनीतिक दलों के मेनिफेस्टो का हिस्सा बन पाए. यूनिसेफ की मध्यप्रदेश प्रमुख मार्गेट ग्वाडा ने ईटीवी भारत को बताया कि मीना की चिट्ठी बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों चाइल्ड राइड ओबसर्वेटरी, वसुधा संस्थान, मुस्कान आरघ उदय सोसायी बचपन और यूनिसेफ का साझा प्रयास है. ये कोशिश कि राजनीतिक दल बच्चों से जुड़ी मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें. इसमें बच्चों से जुड़े जो विषय सुझाए गए हैं उनमें शिक्षा बच्चों की सुरक्षा बच्चों पर होने वाले अत्याचार की रोकथाम, स्वास्थ्य पोषण जल एवं स्वच्छता शामिल हैं. इन मुद्दों को लेकर अब तक सभी राजनीतिक दलों ने सकारात्मक उत्साह दिखाया है.

भोपाल। राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में गाय भी आ गई, लेकिन मासूम बच्चों को जगह नहीं मिल पाई. क्या केवल इसलिए कि गाय का वोट कनेक्शन बना हुआ है. क्या बच्चों के मुद्दे केवल इसलिए सियासी दलों की फिक्र नहीं बन पाते क्योंकि वो खुद भी वोटर नहीं है और वोटिंग को किसी तरह से प्रभावित भी नहीं कर पाते. क्या वोटिंग की उम्र में पहुंच जाने के बाद ही बच्चों के मुद्दे राजनीतिक दलों को सुनाई देंगे. ये तमाम सवाल अपनी जगह और इन सवालों को दरकिनार कर सियासी दल राजनेताओं से जवाब मांगती मीना की चिट्ठी अपनी जगह. 2024 के आम चुनाव के पहले प्रदेश और देश में मीना की चिट्ठी भी दौड़ रही है. जिसमें मीना राजनीतिक दलों के साथ चुनाव में दावेदारी की तैयारी कर रहे नेताओं से पूछ रही है कि अगर आपको टिकट मिला तो आप मीना और मीना की उम्र के लाखों दोस्त और सहेलियों के लिए क्या सोच रहे हैं ? मीना यूनिसेफ का गढ़ा हुआ वो किरदार है जो दक्षिण एशियाई चिल्ड्रन टेलीविजन शो का हिस्सा रही है. आप जान लें कि एमपी की कुल आबादी में करीब 33 फीसदी बच्चे हैं.

क्यों लिखनी पड़ी मीना को चिट्ठी: मीना ने चिट्ठी में क्या लिखा ये भी आपको बताएंगे, लेकिन पहले ये जान लीजिए कि ये चिट्ठी क्यों लिखनी पड़ी है. वजह ये है कि अकेले मध्यप्रदेश में ही कम वजन वाले बच्चों की तादात करीब 42 फीसदी है. 42 फीसदी बच्चे ही ठिगनेपन से प्रभावित हैं. दुबले और कमजोर बच्चे करीब 25 फीसदी हैं. मुश्किल ये है कि बच्चों के मुद्दे मैनिफेस्टों में जगह नहीं पाते. इसकी एक वजह ये भी है कि बच्चे वोटर नहीं है, सवाल ये है कि बच्चों की शिक्षा उनके पोषण से जुड़े मुद्दों पर राजनीतिक दल कब ध्यान देंगे.

meena letter
मीना की चिट्ठी

मीना ने चिट्ठी में लिखा क्या है: अब आप मीना की चिट्ठी को उसी के शब्दों में पढ़िए. राजनीतिक दलों और नेताओं को संबोधित करते हुए मीना लिखती हैं. आशा है इस वक्त आप कमर कसकर हमारे राज्य में लोकतंत्र के होने वाले उत्सव के लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे. टीवी, अखबार और सोशल मीडिया में हम आप लोगों को अक्सर देखते रहते हैं. स्कूल में मैडम भी बताती हैं कि किस तरह आप हम सबके मुद्दे विधानसभा में उठाते हैं. वो बताती हैं कि जब आप जनता की बात रखते हैं, तो उस पर चर्चा होती है और सदन में कदम उठाने की योजना और नीतियां बनती हैं.

मीना आगे लिखती हैं, मैडम कहती हैं कि मन की बात कह देनी चाहिए , इसलिए आपको ये चिट्ठी लिख रही हूं. उम्मीद है आप लोग समय निकालकर इसे पढ़ेंगे और हो सका तो जवाब भी देंगे. मेरे प्रिय और आदरणीय आंटी और अंकल आपको सामने से कभी नहीं मिली हूं, पर आप हम सबका ख्याल रखते हैं ऐसा पापा भी कहते हैं. आप हमारे लिए इतना कुछ करते रहते हैं. जिसके लिए धन्यवाद. ये चिट्ठी मैंने आज ख़ास इसलिए लिखी है कि आपसे ये कह सकूं कि मैं अभी छोटी हूं. इसलिए आपके लिए कुछ कर नहीं सकती. पर आप चाहें तो मेरे लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. आपके क्षेत्र से हूं इसलिए पूरे हक से मांग रही हूं. आप चाहें तो मेरे और राज्य के कई और बच्चों के पोषण, शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. कैसे ? ये तो आप लोग बड़े हैं आप ही सोच सकते हैं, सोचियेगा. मीना लिखती है कि बताइयेगा कि अगर आपको टिकट मिला तो आप मीना और मीना के दोस्त और सहेलिया.

Gajendra Singh tweet
गजेंद्र सिंह का ट्वीट

कुछ खबर यहां पढ़ें

बीजेपी सांसद ने कहा होगी मीना की सुनवाई: बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के मुताबिक मीना की चिट्ठी के माध्यम से केवल मीना के मन की बात ही नहीं बच्चों की आवाज उन तक पहुंची है. उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा और समस्त चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे.

मीना के जरिए यूनिसेफ की कोशिश क्या है: मीना के जरिए यूनिसेफ असल में बच्चों से जुड़े मुद्दों को रेखांकित करना चाहता है. मकसद यही है कि मीना के मुख से बात पहुंचे और बच्चों की बात राजनीतिक दलों के मेनिफेस्टो का हिस्सा बन पाए. यूनिसेफ की मध्यप्रदेश प्रमुख मार्गेट ग्वाडा ने ईटीवी भारत को बताया कि मीना की चिट्ठी बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों चाइल्ड राइड ओबसर्वेटरी, वसुधा संस्थान, मुस्कान आरघ उदय सोसायी बचपन और यूनिसेफ का साझा प्रयास है. ये कोशिश कि राजनीतिक दल बच्चों से जुड़ी मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें. इसमें बच्चों से जुड़े जो विषय सुझाए गए हैं उनमें शिक्षा बच्चों की सुरक्षा बच्चों पर होने वाले अत्याचार की रोकथाम, स्वास्थ्य पोषण जल एवं स्वच्छता शामिल हैं. इन मुद्दों को लेकर अब तक सभी राजनीतिक दलों ने सकारात्मक उत्साह दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.