भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूचियों के बाद कई सीटों पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर टिकट को लेकर बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं चुनावी समर के बीच नेताओं के पार्टी छोड़ने और बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मऊगंज और होशंगाबाद विधानसभा सीट को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. उधर टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे सुधीर यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
सूची के बाद इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी:
- बीजेपी ने छतरपुर की राजनगर विधानसभा सीट से अरविंद पटेरिया को चुनाव मैदान में उतारा. इससे नाराज होकर पार्टी के पुराने नेता और टिकट के मजबूत दावेदार घासीराम पटेल ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया. उन्होंने बीएसपी ज्वाइन कर ली है. इसके पहले राजनगर के बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बुंदेला भी पार्टी छोड़ चुके हैं.
- विंध्य अंचल के चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी दावेदार रहे सुभाश शर्मा उर्फ डोली बीजेपी छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं. वे बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज थे. पार्टी ने चित्रकूट से पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार को टिकट दिया था. सुभाष शर्मा पुराने कांग्रेसी हैं, उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था.
- कटनी विधानसभा से बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही महापौर प्रत्याशी रही विनज ज्योति दीक्षित ने बीजेपी को बाय-बाय कर दिया. वे तीन बार की पार्षद और एक बार की महापौर प्रत्याशी रही हैं. पार्टी ने कटनी से विधायक संदीप जायसवाल को टिकट दिया है.
- चाचौड़ा से बीजेपी ने प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इससे पूर्व विधायक ममता मीणा नाराज हो गईं और उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़ दिया. उन्होंने पार्टी छोड़ने के पहले पार्टी प्रदेश कार्यालय को प्रणाम किया और फिर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.
- बीजेपी ने सतना विधानसभा सीट से सांसद गणेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, लेकिन इससे टिकट की दावेदारी कर रहे बीजेपी नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने बगावती रास्ता अपना लिया है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है.
- सीधी विधानसभा सीट से बीजेपी ने विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर रीति पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है. केदार शुक्ला लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. केदार शुक्ला ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है.
- पार्टी ने मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट काट दिया है, उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है.
यहां हो रहा है विरोध: उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद जहां कई नेताओं ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है. वहीं कई सीटों पर प्रत्याशी का खुलकर विरोध हो रहा है. नागदा विधानसभा सीट से बीजेपी ने तेज बहादुर सिंह को मैदान में उतारा है, पार्टी कार्यकर्ता पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं. सूची के बाद श्योपुर विधानसभा सीट पर भी विरोध की चिंगारी भड़क रही है. कार्यकर्ता यहां एक ही परिवार को लगातार टिकट दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं. इससे नाराज होकर पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. देपालपुर विधानसभा, सोनकच्छ, पांढुर्णा सीट पर भी प्रत्याशी का विरोध हो रहा है. इसी तरह लांजी विधानसभा में आप से बीजेपी में आए राजकुमार कर्राहे को लेकर कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर उठ रहे हैं. गोहद, महाराजपुर, छतरपुर सीट पर भी विरोध देखने को मिल रहा है. हालांकि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आशीश अग्रवाल के मुताबिक जो भी नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा. पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है.
यह नेता पहले ही छोड़ चुके बीजेपी: पूर्व सांसद और आदिवासी नेता माखन सिंह सोलंकी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी, पूर्व विधायक राव देशराज के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव, कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व सांसद कंकर मुजारे की पत्नी पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे, पूर्व मंत्री सईद अहमद, नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया, नर्मदापुरम के कद्दाव नेता और 2 बार के बीजेपी विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, इंदौर के बीजेपी नेता और सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन सीएम के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा के जिला पंचायद सदस्य कमल सिंह सोलंकी सहित कई बीजेपी नेता पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.