भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. हालांकि, पार्टी में अनदेखी से नाराज चल रहे पूर्व सांसद को बीजेपी नेता मनाने में जुटे हुए थे. माखन सिंह सोलंकी बीजेपी से खरगोन-बड़वानी सीट पर सांसद रह चुके हैं. शुक्रवार को दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में पूर्व सांसद ने कांग्रेस की सदस्यता ली. बीजेपी ने पिछले साल बड़वानी से माखन सिंह के भतीजे डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा सांसद बनाकर संसद भेजा था.
![Former BJP MP Makhan Singh joined Congress party](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-06-congress-pkg-7205554_31032023171720_3103f_1680263240_338.jpeg)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शुरू हुआ दलबदल: विधानसभा चुनाव के पहले ही पार्टियों में दलबदल शुरू हो गया है. विधानसभाओं में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए दौरे कर रहे दिग्विजय सिंह बीजेपी के नाराज नेताओं को भी साधने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी में लगातार अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी दिग्विजय सिंह से लगातार संपर्क में थे. शुक्रवार को उन्होंने बड़वानी में बड़ी संख्या में अपने समर्थकों की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस में एंट्री के दौरान माखन सिंह ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अपनी ताकत भी दिखाई है. माखन सिंह बड़वानी क्षेत्र के बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं. वे बीजेपी से खरगोन बड़वानी से सांसद भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को पहले से उनकी नाराजगी की जानकारी थी और काफी समय से उनके मान मनौव्वल का दौर चल रहा था.
![Former BJP MP Makhan Singh joined Congress party](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-06-congress-pkg-7205554_31032023171720_3103f_1680263240_1109.jpeg)
चुनावी जमीन तैयार करने में जुटे दिग्गी: 2018 के विधानसभा चुनाव में नर्मदा यात्रा से कांग्रेस की जमीन तैयार करने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनाव के पहले विधानसभाओं की समीक्षा करने मैदान में उतर चुके हैं. भोपाल की बैरसिया विधानसभा से उन्होंने इसकी शुरूआत की थी. इस दौरान वे मंडपम स्तर के पदाधिकारियों से सीधी मुलाकात कर रहे हैं.