MP Ke Maharaj 2023: एमपी चुनाव 2023 के लिए ईटीवी भारत की 'महाराज' सिरीज, गुरुवार को Seat Scan में पढ़ें गोविंदपुर का हाल - MP Seat Scan 2023
MP विधानसभा चुनाव 2023 में Etv Bharat अपनी विशेष सिरीज MP Ke Maharaj में रोचक खबरें, सियासत का पूरा हाल, विधानसभा सीटों की स्कैनिंग, राजनीतिक विश्लेषण और इंटरव्यू लेकर आया है. MP Seat Scan टाइटल के तहत मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का समीकरण, तथ्यात्मक विश्लेषण एक जगह और एक क्लिक में यहां पढ़ें. हर दिन एक नई सीट को हम स्कैन करके उसका पूरा ब्यौरा पेश कर रहे हैं. गुरुवार को गोविंदपुर सीट के बारे में जानें...
एमपी के महाराज एमपी चुनाव 2023
By
Published : May 6, 2023, 9:20 PM IST
|
Updated : May 11, 2023, 2:29 PM IST
MP Ke Maharaj 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक दल चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जनता को लुभाने के लिए वायदे करने लगे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश में दल बदल की सियासत भी परवान चढ़ने लगी है. बड़े-बड़े दिग्गजों का अपनी पार्टी से मोह भंग होता दिखने लगा है, यही वजह है कि कोई भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम रहा है, तो कोई कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा की शरण में आ रहा है. MP के महाराज सिरीज में हम 2023 के चुनाव से जुड़े सभी पहलु को अपने पाठकों तक पहुंचाने की शुरुआत कर चुके हैं. MP Seat Scan टाइटल के तहत हर दिन हम मध्य प्रदेश की एक नई विधानसभा सीट का विश्लेषण और पूरा ब्यौरा पाठकों तक पहुंचा रहे हैं.
Etv Bharat अपनी "महाराज" सिरीज के Seat Scan में सभी 230 सीटों के समीकरण और उससे जुड़े दिलचस्प तथ्य, विश्लेषण के साथ दे रहा है. इस विशेष पेज पर आप एमपी के हरेक विधानसभा की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं. बस आप नीचे दिए गए आर्टिकल्स के लिंक पर एक क्लिक करें और हासिल करें विधानसभा सीट की इंडेप्थ डिटेल. हर दिन यहां एक नई असेंबली सीट की डिटेल हम अपडेट करेंगे. तो चुनाव तक लगातार आप हमारे साथ बने रहें और पढ़े सीट स्कैन.
MP Seat Scanner 2023. एक क्लिक में जानें अपनी विधानसभा क्षेत्र की इंडेप्थ स्टोरी.
MP Seat Scan Amarwara: अमरवाड़ा विधानसभा में बनेंगे नए समीकरण, जानिए यहां किसका दबदबा. मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो ईटीवी भारत पर एमपी के एक-एक सीट का समीकरण जानिए. अगर बात छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट की करें तो यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है. वर्तमान विधायक भी कांग्रेस से ही है. हालांकि क्षेत्रीय पार्टी अखिल भारतीय गोंडवाना भी कांग्रेस-बीजेपी को बराबर टक्कर देती रही है. जानिए इस आदिवासी सीट से जुड़ी राजनीतिक हलचल...
MP Seat Scan Lahar: ये है नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का गढ़, 6 बार से हैं अजेय, जानिए समीकरण मध्यप्रदेश में यह साल चुनावी है. ऐसे में जब चुनाव में कुछ महीने बचे हों तो राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत पक्की करने के लिए मतदाताओं को रिझाने का एक मौका नहीं छोड़ती. चुनाव से जुड़ी हर खबर और विधानसभा सीटों का क्या इतिहास रहा, कौन यहां कब से काबिज है और यहां के क्या मुद्दे हैं. ये सब आप ईटीवी भारत पर पढ़िए. इस रिपोर्ट में जानते हैं कांग्रेस के गढ़ लहार विधानसभा सीट के बारे में...
MP Seat Scan Jabalpur East: जबलपुर पूर्व में कांग्रेस का दबदबा, जानें क्या है सियासी समीकरण. एमपी में 2023 के आखिरी के महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गई हैं. ETV Bharat आपके लिए ला रहा है सभी विधानसभा सीटों का पूरा विश्लेषण. इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट के बारे में.
MP Seat Scan Ater: भिंड की जंग! अटेर विधानसभा पर किसका होगा राज, जानें सियासी समीकरणचुनावी साल है... मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर नेता विधायक से लेकर राजनीतिक पार्टियां मतदाता के मन तक पहुंचने और उनका वोट हासिल करने के लिए मैदान में उतरने के लिये तैयार हैं. लेकिन, चुनाव की घोषणा से पहले हम आपके लिए लाये हैं, प्रदेश की 230 विधानसभाओं में क्षेत्र संख्या 9 यानी अटेर विधानसभा सीट के समीकरण.
MP Seat Scan Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ पर मोदी से लेकर शाह तक की नजर, जानिए क्या है राजनीतिक समीकरण मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के लिए छिंदवाड़ा सीट सबसे अहम है. इस सीट को पर पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक की नजर है. वहीं कांग्रेस पार्टी सीएम शिवराज पर छिंदवाड़ा के विकास में रोड़ा बनने का आरोप लगा रही है. आइए जानते हैं छिंदवाड़ा सीट का राजनीतिक समीकरण.
MP Seat Scan Dabra: ग्वालियर की हाईप्रोफाइल सीट है डबरा, जानिए इस सीट पर सिंधिया और इमरती देवी का कनेक्शन मध्यप्रदेश में चुनावी साल चंबल अंचल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो वह डबरा सीट है. जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है. साल 2018 में जहां कांग्रेस से इमरती देवी भारी मतों से जीतकर मंत्री बनी थीं, वहीं उपचुनाव में उन्हें अपने ही समधी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस सीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सिंधिया समर्थकों का खास वर्चस्व देखने मिलता है. इस रिपोर्ट में जानिए डबरा सीट का विश्लेषण
MP Seat Scan Sagar: बुंदेलखंड की इस सीट पर 38 साल से जैन समाज का कब्जा, पढ़िए इंडेप्थ स्टोरी...चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे बुंदेलखंड की सागर सीट के बारे में जहां 38 सालों से जैन समाज का विधायक चुना जा रहा है. इस सीट की खास बात यह है कि यहां जैन मतदाताओं की अपेक्षा अनुसूचित जाति और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं सागर सीट का राजनीतिक विश्लेषण
विधानसभा सीट की स्कैनिंग: इस खास आर्टिकल में मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों की पिछले 3 चुनावों में हार जीत का गणित, राजनीतिक और जातिगत समिकरण, वोट शेयरिंग से लेकर मतदाताओं का रुख आप जान सकेंगे. बारीक से बारीक जानकारी महज एक क्लिक में आपको मिलेगी.
MP Ke Maharaj 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक दल चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जनता को लुभाने के लिए वायदे करने लगे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश में दल बदल की सियासत भी परवान चढ़ने लगी है. बड़े-बड़े दिग्गजों का अपनी पार्टी से मोह भंग होता दिखने लगा है, यही वजह है कि कोई भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम रहा है, तो कोई कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा की शरण में आ रहा है. MP के महाराज सिरीज में हम 2023 के चुनाव से जुड़े सभी पहलु को अपने पाठकों तक पहुंचाने की शुरुआत कर चुके हैं. MP Seat Scan टाइटल के तहत हर दिन हम मध्य प्रदेश की एक नई विधानसभा सीट का विश्लेषण और पूरा ब्यौरा पाठकों तक पहुंचा रहे हैं.
Etv Bharat अपनी "महाराज" सिरीज के Seat Scan में सभी 230 सीटों के समीकरण और उससे जुड़े दिलचस्प तथ्य, विश्लेषण के साथ दे रहा है. इस विशेष पेज पर आप एमपी के हरेक विधानसभा की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं. बस आप नीचे दिए गए आर्टिकल्स के लिंक पर एक क्लिक करें और हासिल करें विधानसभा सीट की इंडेप्थ डिटेल. हर दिन यहां एक नई असेंबली सीट की डिटेल हम अपडेट करेंगे. तो चुनाव तक लगातार आप हमारे साथ बने रहें और पढ़े सीट स्कैन.
MP Seat Scanner 2023. एक क्लिक में जानें अपनी विधानसभा क्षेत्र की इंडेप्थ स्टोरी.
MP Seat Scan Amarwara: अमरवाड़ा विधानसभा में बनेंगे नए समीकरण, जानिए यहां किसका दबदबा. मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो ईटीवी भारत पर एमपी के एक-एक सीट का समीकरण जानिए. अगर बात छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट की करें तो यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है. वर्तमान विधायक भी कांग्रेस से ही है. हालांकि क्षेत्रीय पार्टी अखिल भारतीय गोंडवाना भी कांग्रेस-बीजेपी को बराबर टक्कर देती रही है. जानिए इस आदिवासी सीट से जुड़ी राजनीतिक हलचल...
MP Seat Scan Lahar: ये है नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का गढ़, 6 बार से हैं अजेय, जानिए समीकरण मध्यप्रदेश में यह साल चुनावी है. ऐसे में जब चुनाव में कुछ महीने बचे हों तो राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत पक्की करने के लिए मतदाताओं को रिझाने का एक मौका नहीं छोड़ती. चुनाव से जुड़ी हर खबर और विधानसभा सीटों का क्या इतिहास रहा, कौन यहां कब से काबिज है और यहां के क्या मुद्दे हैं. ये सब आप ईटीवी भारत पर पढ़िए. इस रिपोर्ट में जानते हैं कांग्रेस के गढ़ लहार विधानसभा सीट के बारे में...
MP Seat Scan Jabalpur East: जबलपुर पूर्व में कांग्रेस का दबदबा, जानें क्या है सियासी समीकरण. एमपी में 2023 के आखिरी के महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गई हैं. ETV Bharat आपके लिए ला रहा है सभी विधानसभा सीटों का पूरा विश्लेषण. इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट के बारे में.
MP Seat Scan Ater: भिंड की जंग! अटेर विधानसभा पर किसका होगा राज, जानें सियासी समीकरणचुनावी साल है... मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर नेता विधायक से लेकर राजनीतिक पार्टियां मतदाता के मन तक पहुंचने और उनका वोट हासिल करने के लिए मैदान में उतरने के लिये तैयार हैं. लेकिन, चुनाव की घोषणा से पहले हम आपके लिए लाये हैं, प्रदेश की 230 विधानसभाओं में क्षेत्र संख्या 9 यानी अटेर विधानसभा सीट के समीकरण.
MP Seat Scan Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ पर मोदी से लेकर शाह तक की नजर, जानिए क्या है राजनीतिक समीकरण मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के लिए छिंदवाड़ा सीट सबसे अहम है. इस सीट को पर पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक की नजर है. वहीं कांग्रेस पार्टी सीएम शिवराज पर छिंदवाड़ा के विकास में रोड़ा बनने का आरोप लगा रही है. आइए जानते हैं छिंदवाड़ा सीट का राजनीतिक समीकरण.
MP Seat Scan Dabra: ग्वालियर की हाईप्रोफाइल सीट है डबरा, जानिए इस सीट पर सिंधिया और इमरती देवी का कनेक्शन मध्यप्रदेश में चुनावी साल चंबल अंचल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो वह डबरा सीट है. जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है. साल 2018 में जहां कांग्रेस से इमरती देवी भारी मतों से जीतकर मंत्री बनी थीं, वहीं उपचुनाव में उन्हें अपने ही समधी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस सीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सिंधिया समर्थकों का खास वर्चस्व देखने मिलता है. इस रिपोर्ट में जानिए डबरा सीट का विश्लेषण
MP Seat Scan Sagar: बुंदेलखंड की इस सीट पर 38 साल से जैन समाज का कब्जा, पढ़िए इंडेप्थ स्टोरी...चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे बुंदेलखंड की सागर सीट के बारे में जहां 38 सालों से जैन समाज का विधायक चुना जा रहा है. इस सीट की खास बात यह है कि यहां जैन मतदाताओं की अपेक्षा अनुसूचित जाति और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं सागर सीट का राजनीतिक विश्लेषण
विधानसभा सीट की स्कैनिंग: इस खास आर्टिकल में मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों की पिछले 3 चुनावों में हार जीत का गणित, राजनीतिक और जातिगत समिकरण, वोट शेयरिंग से लेकर मतदाताओं का रुख आप जान सकेंगे. बारीक से बारीक जानकारी महज एक क्लिक में आपको मिलेगी.