भोपाल। राजनीति में आने की तैयारी, वो भी कुल जमा 6 साल की उम्र से, क्या 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रचार दिग्विजय सिंह के परिवार की 3 पीढियां जुटेंगी. दिग्विजय सिंह तो चुनाव की तारीखों के एलान से पहले मोर्चा संभाल चुके हैं और उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी अपने क्षेत्र राघौगढ़ में लगातार सक्रीय हैं, लेकिन अब जिस तरह से सहस्त्रजय सिंह यानि जयवर्धन सिंह के बेटे के भाषण के वीडियो वायरल हो रहे हैं, इससे लग रहा है कि दिग्विजय सिंह परिवार की 3 पीढ़ियां 2023 के विधानसभा चुनाव में दिखाई दे सकती हैं. जयवर्धन सिंह के बेटे सहस्त्रजय का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जूनियर सिंह कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में भाषण देते दिखाई दे रहे हैं, साथ ही साथ बागेश्वर धाम की जयकारे लगाते भी दिख रहे हैं.
-
मेरा पोता सहस्रजय लगता है पिता व दादा से भी आगे निकल गया!! इस उम्र में हमने कभी भाषण देने का सोचा भी नहीं था।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हे प्रभु नज़र ना लगे।
@JVSinghINC pic.twitter.com/Dp5OQrYjLv
">मेरा पोता सहस्रजय लगता है पिता व दादा से भी आगे निकल गया!! इस उम्र में हमने कभी भाषण देने का सोचा भी नहीं था।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2023
हे प्रभु नज़र ना लगे।
@JVSinghINC pic.twitter.com/Dp5OQrYjLvमेरा पोता सहस्रजय लगता है पिता व दादा से भी आगे निकल गया!! इस उम्र में हमने कभी भाषण देने का सोचा भी नहीं था।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2023
हे प्रभु नज़र ना लगे।
@JVSinghINC pic.twitter.com/Dp5OQrYjLv
दादा ने ट्वीट किया पोते का भाषण: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर से अपने 6 साल के पोते सहस्त्रजय सिंह के भाषण का वीडियो ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने अपने पोते को बुरी नजर से बचाने की कामना करते हुए लिखा "प्रभु नजर ना लगे." फिर ये कहा कि लगता है कि "सहस्त्रजय अपने पिता और दादा से भी आगे निकल गए हैं." उन्होंने सहस्त्रजय की छोटी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि "जिस उम्र में उन्होंने भाषण दिया है, इस उम्र में तो हमने भाषण के बारे में सोचा तक नहीं था."
भाषण में क्या बोले जूनियर जयवर्धन: खास बात ये है कि सहस्त्रजय ने अपने पिता जयवर्धन सिंह की गैरमौजूदगी में मोर्चा संभाला था, वे राघौगढ़ में आयोजित कायस्थ समाज के एक समागम में पहुंचे थे. सहस्त्रजय का अपने दाता यानि पिता की मौजूदगी के बिना ये उनका पहला भाषण है. सहस्त्रजय ने ये भी वहां मौजूद जनता को बताया कि वे सोमवार को राघौगढ़ में ही 2 अलग-अलग क्रायक्रमों को संबोधित करेंगे. सहस्त्रजय के भाषण में भी वो भोलापन था जो इस उम्र में स्वाभाविक है. भाषण के बाद उन्होंने संतों का जयकारा भी लगाया. सहस्त्रजय का ये दूसरा वीडियो है, इसके पहले भी वे एक कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं. उसमें उनके पिता जयवर्धन की भी मौजूदगी थी, ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
भाषण में लगाए बागेश्वर बाबा के नारे: सहस्त्रजय ने अपने संबोधन में कहा कि "मैं पहला केवट समाज के मंदिर में आया था, जहां मैंने भाषण दिया था. लेकिन उस समय मेरे दाता (पिता) थे, इसी वजह से यह मेरा पहला भाषण ही कहा जाएगा जो मेरे दाता के बिना है. मैं आज 2 कार्यक्रम में जाऊंगा, एक तो यहां और दूसरे कार्यक्रम में शाम 5 बजे जाऊंगा. चित्रगुप्त मंदिर में आया मुझे बहुत सारे लोग मिले, सब ने मुझे मालाएं पहनाईं. थोड़े मेरे से बड़े मिले, थोड़े मेरे से छोटे मिले." इस दौरान सहस्त्रजय ने 'राघौजी महाराज की जय' के साथ ही सभी संतो की जय करते हुए 'बागेश्वर धाम की जय' भी बोला.