ETV Bharat / state

BJP VS Congress: 2023 में पार्टियों का पब्लिसिटी अभियान, बीजेपी का गद्दार कैंपेन....कांग्रेस ने बनाई चौपट राज की सीरिज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक्शन मोड में आ गई हैं. दोनों पार्टियों ने पब्लिसिटी कैंपेन शुरु कर दिया है. जहां बीजेपी ने गद्दार कैंपेन शुरु किया, वहीं कांग्रेस चौपट राज की सीरिज लेकर आई है, जिसमें भाजपा का खामियों को उजागर किया है.

bjp gaddar campaign in mp
2023 में पार्टियों का पब्लिसिटी अभियान
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:07 PM IST

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव के प्रचार में एमपी में एक्शन, रोमांच और सस्पेंस सब नजर आएगा. किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह इस चुनाव में पार्टियां पब्लिसिटी कैंपेन तैयार कर रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस बार अपनी खूबियों से ज्यादा दूसरे की खामियों के प्रचार पर काम हो रहा है. कमलनाथ की तस्वीरें बीजेपी सहेजे हुए है और बीजेपी सरकार की ओर से गिनाई जा रही उपलब्धियों का डाटा कांग्रेस जुटा रही है. खास बात ये है कि नो स्टोन अनर्टन्ड के मोड में चल रही बीजेपी ने चुनाव के काफी पहले एमपी के रण में पीएम मोदी की भी एंट्री करा दी है.

mp assembly election 2023
बीजेपी का गद्दार कैंपेन

दिग्विजय बंटाधार के बाद अब कमलनाथ गद्दार: 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी ने केवल दिग्विजय सिंह को टारगेट किया था. बीजेपी के कैंपेन में कांग्रेस की नाकामी और बीजेपी की उपलब्धियां का अंतर गिनाया जाता रहा. लेकिन बीजेपी ने तीन पारियां दिग्विजय सिंह को बंटाधार कहकर ही मजबूत कर ली थी. दिग्विजय सिंह शासनकाल की इस तरह दहशत दिखाई गई कि जनता ने 2013 तक बीजेपी को ही जिताया. लेकिन दिग्विजय सिंह का जिस तरह का नेगेटिव कैंपेन बीजेपी ने चलाया उसका नतीजा ये हुआ कि खुद दिग्विजय सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में ये मंजूर कर लिया कि अगर वे फ्रंट पर आते हैं तो कांग्रेस के वोट कट सकते हैं.

mp assembly election 2023
कांग्रेस ने बनाई चौपट राज की सीरिज
mp assembly election 2023
कांग्रेस का भाजपा पर पोस्टर वार

सोशल मीडिया पर कैम्पेन: कमोबेश इसी रणनीति के साथ बीजेपी अब कमलनाथ को टारगेट कर रही है. सोशल मीडिया पर स्कैनर के साथ पूरा कैंपेन चलाया जा रहा है और इस के पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. इस कैम्पेन में कमलनाथ के केन्द्र सरकार में रहते हुए मुद्दों को उठाया गया है. मसलन एक पोस्टर में पूछा गया है कि 1974 के पहले परमाणु परीक्षण के बाद दूसरा परीक्षण कराने में क्यों लगे 74 साल. इस साजिश में किस द्रेशदोही का था हाथ.

mp assembly election 2023
पोस्टर द्वारा शिवराज सरकार पर आरोप
mp assembly election 2023
कांग्रेस ने गिनाईं भाजपा का खामियां

कांग्रेस की रणनीति, शिवराज सरकार पर निशाना: कांग्रेस इस पूरे चुनाव में शिवराज सरकार पर निशाना साधे हुए है. 'मत सहो अत्याचार अब करो प्रहार' के साथ ये कैंपेन डिजाइन किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश को बचाने बाकायदा नंबर भी जारी किया गया और क्यूआर कोड भी. जिसके जरिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ा जा सकता है. जो सीरिज सोशल मीडिया पर तैयार की गई है उसमें भ्रष्टाचार माफिया राज पर सरकार को घेरा गया है. इसके अलावा आदिवासी किसान दलितों पर अत्याचार को मुद्दा बनाया गया है.

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

mp assembly election 2023
कांग्रेस ने बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं
mp assembly election 2023
पोस्टर द्वारा शिवराज सरकार पर हमला

बीजेपी सरकार की कलई उतार रही है कांग्रेस: कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं ''इस बार सोशल मीडिया के जरिए भी कांग्रेस कैंपेन चला रही है.असल में जनता से जुड़े हर मुद्दे इस कैंपेन में शामिल हैं. विपक्षी दल के तौर पर हम जनता की आवाज़ बने हैं और जो छलावा किसानों आदिवासियों महिलाओं और दलितों के साथ हुआ है उसे उठा रहे हैं.''

mp assembly election 2023
कांग्रेस की रणनीति, शिवराज सरकार पर निशाना
mp assembly election 2023
शिवराज सरकार पर घोटालों का आरोप

जनता कह रही है फिर एक बार बीजेपी सरकार: बीजेपी नेता गोविंद मालू कहते हैं ''सांच को आंच नहीं' वाला मामला है. शिवराज सरकार का काम बोलता है. 2003 के बाद मध्यप्रदेश ने जो तरक्की की है उसकी तस्वीर सामने हैं. जो लाभार्थी हैं वो खुद बोल रहे हैं कि शिवराज सरकार की योजनाएं उनकी जिंदगी में कितना बदलाव लाई हैं. इससे बड़ी बात क्या कि जनता खुद कह रही है कि फिर एक बार बीजेपी सरकार.''

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव के प्रचार में एमपी में एक्शन, रोमांच और सस्पेंस सब नजर आएगा. किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह इस चुनाव में पार्टियां पब्लिसिटी कैंपेन तैयार कर रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस बार अपनी खूबियों से ज्यादा दूसरे की खामियों के प्रचार पर काम हो रहा है. कमलनाथ की तस्वीरें बीजेपी सहेजे हुए है और बीजेपी सरकार की ओर से गिनाई जा रही उपलब्धियों का डाटा कांग्रेस जुटा रही है. खास बात ये है कि नो स्टोन अनर्टन्ड के मोड में चल रही बीजेपी ने चुनाव के काफी पहले एमपी के रण में पीएम मोदी की भी एंट्री करा दी है.

mp assembly election 2023
बीजेपी का गद्दार कैंपेन

दिग्विजय बंटाधार के बाद अब कमलनाथ गद्दार: 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी ने केवल दिग्विजय सिंह को टारगेट किया था. बीजेपी के कैंपेन में कांग्रेस की नाकामी और बीजेपी की उपलब्धियां का अंतर गिनाया जाता रहा. लेकिन बीजेपी ने तीन पारियां दिग्विजय सिंह को बंटाधार कहकर ही मजबूत कर ली थी. दिग्विजय सिंह शासनकाल की इस तरह दहशत दिखाई गई कि जनता ने 2013 तक बीजेपी को ही जिताया. लेकिन दिग्विजय सिंह का जिस तरह का नेगेटिव कैंपेन बीजेपी ने चलाया उसका नतीजा ये हुआ कि खुद दिग्विजय सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में ये मंजूर कर लिया कि अगर वे फ्रंट पर आते हैं तो कांग्रेस के वोट कट सकते हैं.

mp assembly election 2023
कांग्रेस ने बनाई चौपट राज की सीरिज
mp assembly election 2023
कांग्रेस का भाजपा पर पोस्टर वार

सोशल मीडिया पर कैम्पेन: कमोबेश इसी रणनीति के साथ बीजेपी अब कमलनाथ को टारगेट कर रही है. सोशल मीडिया पर स्कैनर के साथ पूरा कैंपेन चलाया जा रहा है और इस के पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. इस कैम्पेन में कमलनाथ के केन्द्र सरकार में रहते हुए मुद्दों को उठाया गया है. मसलन एक पोस्टर में पूछा गया है कि 1974 के पहले परमाणु परीक्षण के बाद दूसरा परीक्षण कराने में क्यों लगे 74 साल. इस साजिश में किस द्रेशदोही का था हाथ.

mp assembly election 2023
पोस्टर द्वारा शिवराज सरकार पर आरोप
mp assembly election 2023
कांग्रेस ने गिनाईं भाजपा का खामियां

कांग्रेस की रणनीति, शिवराज सरकार पर निशाना: कांग्रेस इस पूरे चुनाव में शिवराज सरकार पर निशाना साधे हुए है. 'मत सहो अत्याचार अब करो प्रहार' के साथ ये कैंपेन डिजाइन किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश को बचाने बाकायदा नंबर भी जारी किया गया और क्यूआर कोड भी. जिसके जरिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ा जा सकता है. जो सीरिज सोशल मीडिया पर तैयार की गई है उसमें भ्रष्टाचार माफिया राज पर सरकार को घेरा गया है. इसके अलावा आदिवासी किसान दलितों पर अत्याचार को मुद्दा बनाया गया है.

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

mp assembly election 2023
कांग्रेस ने बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं
mp assembly election 2023
पोस्टर द्वारा शिवराज सरकार पर हमला

बीजेपी सरकार की कलई उतार रही है कांग्रेस: कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं ''इस बार सोशल मीडिया के जरिए भी कांग्रेस कैंपेन चला रही है.असल में जनता से जुड़े हर मुद्दे इस कैंपेन में शामिल हैं. विपक्षी दल के तौर पर हम जनता की आवाज़ बने हैं और जो छलावा किसानों आदिवासियों महिलाओं और दलितों के साथ हुआ है उसे उठा रहे हैं.''

mp assembly election 2023
कांग्रेस की रणनीति, शिवराज सरकार पर निशाना
mp assembly election 2023
शिवराज सरकार पर घोटालों का आरोप

जनता कह रही है फिर एक बार बीजेपी सरकार: बीजेपी नेता गोविंद मालू कहते हैं ''सांच को आंच नहीं' वाला मामला है. शिवराज सरकार का काम बोलता है. 2003 के बाद मध्यप्रदेश ने जो तरक्की की है उसकी तस्वीर सामने हैं. जो लाभार्थी हैं वो खुद बोल रहे हैं कि शिवराज सरकार की योजनाएं उनकी जिंदगी में कितना बदलाव लाई हैं. इससे बड़ी बात क्या कि जनता खुद कह रही है कि फिर एक बार बीजेपी सरकार.''

Last Updated : Jul 22, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.