ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: आज MP आएंगे अमित शाह, 5 घंटे रुककर लेंगे मैराथन बैठक

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 11:21 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के भोपाल दौरे पर आने वाले हैं, केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा अचानक बना है. इस दौरे की खबर संगठन को भी नहीं थी. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अमित शाह के एमपी दौरे का स्वागत किया है तो दूसरी ओर प्रियंका गांधी के दौरे पर तंज कसा है.

Amit Shah Visit MP on 11 july
अमित शाह का भोपाल दौरा
नरेंद्र सिंह तोमर का कांग्रेस पर तंज

भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लिए साल 2023 चुनावी साल है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का एमपी दौरा लगातार जारी है, जहां एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का प्लान अचानक बना है. पहले इस तरह की कोई खबरें नहीं थी. अमित शाह आज यानि मंगलवार को राजधानी भोपाल आएंगे. यहां वे बीजेपी कार्यालय में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे. जिसमें खासा फोकस 2023 के चुनाव पर रहेगा. वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है.

MP Assembly Election 2023
अमित शाह का स्वागत करते शिवराज

एमपी में 5 घंटे रुकेंगे केंद्रीय गृह मंत्री: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल आएंगे. अमित शाह शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचे पहुंचेंगे और रात 11:45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाह 5 घंटे प्रदेश कार्यालय में रहकर संगठन से जुड़ी बैठक लेने वाले हैं. प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए केंद्रीय हाई कमान ने भूपेंद्र यादव को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है, तो वहीं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है. माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव अमित शाह के करीबी हैं, शायद इसलिए अमित शाह का दौरा अचानक बना है. पार्टी के मुताबिक अमित शाह अब तक क्या तैयारी की है, केंद्र के कार्यक्रम और उनकी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है, इसकी ग्राउंड रिपोर्ट पार्टी पदाधिकारी से लेंगे.

MP Assembly Election 2023
अमित शाह की एमपी दौरे की तस्वीर

2018 के चुनाव में भी एमपी दौरे पर रहे अमित शाह: साल 2018 चुनाव के पहले भी अमित शाह ने संगठन में कसावट लाने के लिए लगातार दौरे किए थे और कई मैराथन बैठकर भी ली थी. भोपाल में बड़ा सम्मेलन किया गया था. अब चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं और ऐसे में अमित शाह का चुनावी दौरा माना जा रहा है. जिसमें संगठन की कसावट और साथ में आपसी समन्वय को लेकर बीजेपी गुटों में बंटी दिखाई दे रही है, इन विषयों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के अचानक एमपी दौरे की खबर मिलते ही प्रदेश संगठन के नेता तैयारियों में जुट गए हैं. कार्य योजना बनाने के लिए कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बता दें मंगलवार से ही एमपी विधानसभा का मानसून सत्र भी प्रारंभ होने जा रहा है.

यहां पढ़ें...

प्रियंका और राहुल के आने से नहीं होगा चमत्कार: अमित शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि "अमित शाह हमारे नेता हैं और संगठन और सरकार का काम भी करते हैं. वे जो भी आदेश देंगे उनका क्रियान्वन एमपी में किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने चंबल अंचल में प्रियंका के दौरे पर कहा कि "प्रियंका गांधी के आने से कोई दिक्कत नहीं है. वह कांग्रेस की नेता है और उनके दौरे हर जगह होते हैं, लेकिन प्रियंका और राहुल गांधी के आने से मध्य प्रदेश में कोई चमत्कार नहीं होने वाला है. एमपी में जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और भाजपा फिर से सरकार बनाएगी."

हल्की राजनीति से बाज आएं दिग्विजय: वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में 2 दिन पहले आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा गद्दारों को सबक सिखाएं जाने के बयान को लेकर तोमर ने कहा कि "दिग्विजय सिंह के कहने से सरकार बनती और बिगड़ती नहीं है. दिग्विजय सिंह को हल्की राजनीति से बाज आना चाहिए. कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है. 15 महीने में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो क्या किया. पहले इसका जवाब जनता को दें. पिछले 9 सालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगर कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो कांग्रेस बताएं."

नरेंद्र सिंह तोमर का कांग्रेस पर तंज

भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लिए साल 2023 चुनावी साल है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का एमपी दौरा लगातार जारी है, जहां एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का प्लान अचानक बना है. पहले इस तरह की कोई खबरें नहीं थी. अमित शाह आज यानि मंगलवार को राजधानी भोपाल आएंगे. यहां वे बीजेपी कार्यालय में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे. जिसमें खासा फोकस 2023 के चुनाव पर रहेगा. वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है.

MP Assembly Election 2023
अमित शाह का स्वागत करते शिवराज

एमपी में 5 घंटे रुकेंगे केंद्रीय गृह मंत्री: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल आएंगे. अमित शाह शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचे पहुंचेंगे और रात 11:45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाह 5 घंटे प्रदेश कार्यालय में रहकर संगठन से जुड़ी बैठक लेने वाले हैं. प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए केंद्रीय हाई कमान ने भूपेंद्र यादव को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है, तो वहीं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है. माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव अमित शाह के करीबी हैं, शायद इसलिए अमित शाह का दौरा अचानक बना है. पार्टी के मुताबिक अमित शाह अब तक क्या तैयारी की है, केंद्र के कार्यक्रम और उनकी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है, इसकी ग्राउंड रिपोर्ट पार्टी पदाधिकारी से लेंगे.

MP Assembly Election 2023
अमित शाह की एमपी दौरे की तस्वीर

2018 के चुनाव में भी एमपी दौरे पर रहे अमित शाह: साल 2018 चुनाव के पहले भी अमित शाह ने संगठन में कसावट लाने के लिए लगातार दौरे किए थे और कई मैराथन बैठकर भी ली थी. भोपाल में बड़ा सम्मेलन किया गया था. अब चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं और ऐसे में अमित शाह का चुनावी दौरा माना जा रहा है. जिसमें संगठन की कसावट और साथ में आपसी समन्वय को लेकर बीजेपी गुटों में बंटी दिखाई दे रही है, इन विषयों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के अचानक एमपी दौरे की खबर मिलते ही प्रदेश संगठन के नेता तैयारियों में जुट गए हैं. कार्य योजना बनाने के लिए कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बता दें मंगलवार से ही एमपी विधानसभा का मानसून सत्र भी प्रारंभ होने जा रहा है.

यहां पढ़ें...

प्रियंका और राहुल के आने से नहीं होगा चमत्कार: अमित शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि "अमित शाह हमारे नेता हैं और संगठन और सरकार का काम भी करते हैं. वे जो भी आदेश देंगे उनका क्रियान्वन एमपी में किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने चंबल अंचल में प्रियंका के दौरे पर कहा कि "प्रियंका गांधी के आने से कोई दिक्कत नहीं है. वह कांग्रेस की नेता है और उनके दौरे हर जगह होते हैं, लेकिन प्रियंका और राहुल गांधी के आने से मध्य प्रदेश में कोई चमत्कार नहीं होने वाला है. एमपी में जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और भाजपा फिर से सरकार बनाएगी."

हल्की राजनीति से बाज आएं दिग्विजय: वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में 2 दिन पहले आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा गद्दारों को सबक सिखाएं जाने के बयान को लेकर तोमर ने कहा कि "दिग्विजय सिंह के कहने से सरकार बनती और बिगड़ती नहीं है. दिग्विजय सिंह को हल्की राजनीति से बाज आना चाहिए. कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है. 15 महीने में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो क्या किया. पहले इसका जवाब जनता को दें. पिछले 9 सालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगर कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो कांग्रेस बताएं."

Last Updated : Jul 11, 2023, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.