नई दिल्ली/भोपाल(Agency,ANI)। मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ व राजस्थान में 5 माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी के बीच है. मध्यप्रदेश व राजस्थान में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पार्टी को 'ऑफर' पेश किया है. इसके अनुसार अगर कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है तो आप मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी आगामी चुनाव नहीं लड़ेगी. बता दें कि ये शर्त ऐसे समय सामने आई है जब केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस को मना रही है.
कांग्रेस पर योजनाओं की 'चोरी' का आरोप : बता दें कि दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी चुनाव में कांग्रेस से दिल्ली का खुला मैदान चाहती है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "आजकल ये पार्टी CCC यानी कॉपी-कट-कांग्रेस हो गई है. कांग्रेस नेता आजकल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सब कुछ चुरा रहे हैं. साफ है कि कांग्रेस में न केवल नेतृत्व की कमी है, बल्कि विचारों की भी कमी है. कांग्रेस के पास लोगों की आकांक्षाओं को जानने का ऐसा तंत्र नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमारे घोषणापत्र को गारंटी बताया है. यहां तक कि इस गारंटी शब्द को भी कांग्रेस ने चुरा लिया है."
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
आप की योजनाओं की नकल: आप नेता ने कहा "कांग्रेस पार्टी ने पहले मुफ्त बिजली और महिलाओं को मासिक भत्ते का मजाक उड़ाया था, लेकिन अब वह खुद दूसरे राज्यों में योजनाओं का वादा कर रही है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की गारंटी की नकल की और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया. कांग्रेस ने पंजाब में महिलाओं को मुफ्त बिजली भत्ता देने का भी मज़ाक उड़ाया, लेकिन बाद में खुद ही हिमाचल और कर्नाटक में इसकी घोषणा की." इसके साथ ही केंद्र सरकार के अध्यादेश के मुद्दे पर आप का समर्थन करना है या नहीं, इस पर फैसला नहीं ले पाने को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया.