ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर लगेगी रोक- CM शिवराज - लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमाएं भी सील की जाएंगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:42 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं भी सील की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि जरूरी होने पर कुछ जिलों में सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. इसलिए लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के उपाय अपनाने होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी में सवार होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएंगे और अनाउंस कर मास्क पहनने की अपील करेंगे.

छत्तीसगढ़ की सीमा भी की जाएगी सील
मध्य प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना के केसेस बढ़ रहे है. उसको देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा भी सील की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ सीमा पर लोगों के अनावश्यक आवागमन को पूरी तरह से रोका जाएगा. हालांकि सामानों के लिए वाहनों की आवाजाही जारी रखी जाएगी. पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत संकटपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न होने पर इन राज्यों में न जाएं. वहीं इन राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
जरूरत होने पर कुछ स्थानों पर लगाया जाएगा सीमित लॉकडाउन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में संडे को लॉकडाउन लगाया जा रहा है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण कम है, वहां रविवार को लॉकडाउन जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे है.

भिंड से लगने वाली उत्तर प्रदेश की सीमा सील, पुलिस दिन-रात कर रही निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत महसूस होगी, वहां सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे रोजगार और काम धंधे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है. इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी पर सवार होकर निकलेंगे
लोगों से मास्क लगाने की अपील करने के लिए सरकार जन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम 6 बजे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ओपन गाड़ी में सवार होकर जाएंगे और लाउडस्पीकर पर लोगों से मास्क लगाने की अपील करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी बीजेपी के कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और मंत्री भी लोगों से मास्क लगाने की अपील करेंगे. सीएम ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने मास्क नहीं तो बात नहीं और मास्क नहीं तो सामान नहीं नारे भी दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर धर्म गुरुओं और समाजसेवियों से भी बात करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं भी सील की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि जरूरी होने पर कुछ जिलों में सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. इसलिए लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के उपाय अपनाने होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी में सवार होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएंगे और अनाउंस कर मास्क पहनने की अपील करेंगे.

छत्तीसगढ़ की सीमा भी की जाएगी सील
मध्य प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना के केसेस बढ़ रहे है. उसको देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा भी सील की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ सीमा पर लोगों के अनावश्यक आवागमन को पूरी तरह से रोका जाएगा. हालांकि सामानों के लिए वाहनों की आवाजाही जारी रखी जाएगी. पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत संकटपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न होने पर इन राज्यों में न जाएं. वहीं इन राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
जरूरत होने पर कुछ स्थानों पर लगाया जाएगा सीमित लॉकडाउनमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में संडे को लॉकडाउन लगाया जा रहा है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण कम है, वहां रविवार को लॉकडाउन जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे है.

भिंड से लगने वाली उत्तर प्रदेश की सीमा सील, पुलिस दिन-रात कर रही निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत महसूस होगी, वहां सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे रोजगार और काम धंधे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है. इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी पर सवार होकर निकलेंगे
लोगों से मास्क लगाने की अपील करने के लिए सरकार जन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम 6 बजे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ओपन गाड़ी में सवार होकर जाएंगे और लाउडस्पीकर पर लोगों से मास्क लगाने की अपील करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी बीजेपी के कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और मंत्री भी लोगों से मास्क लगाने की अपील करेंगे. सीएम ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने मास्क नहीं तो बात नहीं और मास्क नहीं तो सामान नहीं नारे भी दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर धर्म गुरुओं और समाजसेवियों से भी बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.