ETV Bharat / state

एवरेस्टर भावना की एक और उपलब्धि, अब बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एवरेस्ट सहित दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराने वाली छिंदवाड़ा की भावना डहेरिया का नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में दर्ज हो गया है, जो देश के लिए गर्व की बात है. पढ़िए पूरी खबर..

mountaineer bhavna Daheria  honoured with Guinness record
भावना डहेरिया का नाम गिनीज रिकाॅर्ड्स में दर्ज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:57 PM IST

भोपाल। माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराने वाली छिंदवाड़ा की भावना डहेरिया ने अब गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है, जिसके बाद से ही प्रदेश बेहद खुश हैं. इस इवेंट में एक घंटे के भी हिमालय पर्वत की किसी कैटेगरी पर की गई अपनी क्लाइंब की फोटोग्राफ्स माउंटेन्स ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर शेयर करना था, इस इवेंट में विश्वभर के हजारों पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया था.

भावना डहेरिया का नाम गिनीज रिकाॅर्ड्स में दर्ज

सबसे ऊंचे शिखर किया फतह

भावना डहेरिया छिंदवाड़ा जिले के तामिया गांव की रहने वाली हैं, जो 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट के शिखर सहित दुनिया भर के चार महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर भारत का तिरंगा फहरा चुकी हैं.

mountaineer bhavna Daheria  honoured with Guinness record
भावना डहेरिया का नाम गिनीज रिकाॅर्ड्स में दर्ज


माउंट किलिमंजारो और कोजिअस्को पर लहरा चुकी हैं अपना परचम

पर्वतारोही भावना ने साल 2019 में ही दीवाली पर्व के दिन अफ्रीका महाद्वीप का माउंट किलिमंजारो और होली त्योहार के दिन ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का माउंट कोजिअस्को के सबसे ऊंचे शिखर को फतह किया था.

क्या कहती है भावना?

भावना बताती है कि, 'मुझे खुशी हो रही है कि मेरा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में दर्ज हो गया है. मैं अपने एफर्ड्स से प्रदेश और देश का नाम रौशन करने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, कोरोना काल में सारी एक्टिविटीज बंद हो गई थीं. इसलिए अभी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं. एवरेस्ट फतह करने के बाद में लगातार अपने मिशन पर हूं. मेरा लक्ष्य दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराना है.'

भोपाल। माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराने वाली छिंदवाड़ा की भावना डहेरिया ने अब गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है, जिसके बाद से ही प्रदेश बेहद खुश हैं. इस इवेंट में एक घंटे के भी हिमालय पर्वत की किसी कैटेगरी पर की गई अपनी क्लाइंब की फोटोग्राफ्स माउंटेन्स ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर शेयर करना था, इस इवेंट में विश्वभर के हजारों पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया था.

भावना डहेरिया का नाम गिनीज रिकाॅर्ड्स में दर्ज

सबसे ऊंचे शिखर किया फतह

भावना डहेरिया छिंदवाड़ा जिले के तामिया गांव की रहने वाली हैं, जो 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट के शिखर सहित दुनिया भर के चार महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर भारत का तिरंगा फहरा चुकी हैं.

mountaineer bhavna Daheria  honoured with Guinness record
भावना डहेरिया का नाम गिनीज रिकाॅर्ड्स में दर्ज


माउंट किलिमंजारो और कोजिअस्को पर लहरा चुकी हैं अपना परचम

पर्वतारोही भावना ने साल 2019 में ही दीवाली पर्व के दिन अफ्रीका महाद्वीप का माउंट किलिमंजारो और होली त्योहार के दिन ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का माउंट कोजिअस्को के सबसे ऊंचे शिखर को फतह किया था.

क्या कहती है भावना?

भावना बताती है कि, 'मुझे खुशी हो रही है कि मेरा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में दर्ज हो गया है. मैं अपने एफर्ड्स से प्रदेश और देश का नाम रौशन करने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, कोरोना काल में सारी एक्टिविटीज बंद हो गई थीं. इसलिए अभी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं. एवरेस्ट फतह करने के बाद में लगातार अपने मिशन पर हूं. मेरा लक्ष्य दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराना है.'

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.