ETV Bharat / state

डॉक्टर्स की कमी से जूझता MP, 75 हजार से ज्यादा Dr. की जरूरत

गावों में सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन यहां जमीनाी स्तर पर न डॉक्टर देखने को मिल रहे हैं और न ही कोई अन्य. प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी के चलते स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है.

author img

By

Published : May 9, 2021, 1:00 PM IST

डॉक्टर्स की कमी से जूझता
डॉक्टर्स की कमी से जूझता

भोपाल। प्रदेश में कोरोना अब गांवों की ओर पैर पसारने लगा है. गावों में सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो कि मेडिकल किट, किल कोरोना के तहत स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर और अन्य हेल्थकेअर वर्कर्स को मैदान में उतार दिया है, लेकिन हकीकत दावों से बिल्कुल अलग है. यहां न डॉक्टर देखने को मिल रहे हैं और न ही कोई अन्य. प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी के चलते मौजूद डॉक्टरों के कंधों पर जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है.

प्रदेश में हैं 38180 डॉक्टर

दरअसल, मध्यप्रदेश जब बना था तब यहां डॉक्टरों की संख्या 7400 थीं, लेकिन आज प्रदेश में 38180 डॉक्टर हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक हजार की आबादी पर एक एलोपैथिक डॉक्टर होना चाहिए. इस हिसाब से प्रदेश की आबादी साढे सात करोड़ है. ऐसे में देखा जाए तो 75 हजार से ज्यादा डॉक्टर होने चाहिए.

8717 चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों के पद

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक 8717 चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों के पद हैं, लेकिन 4527 अभी खाली हैं. 1199 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 284 बिना डॉक्टर , 645 बिना लेब टेक्नीशियन और 407 बिना फार्समेंसिस्ट के हैं.

2233 स्वास्थ्य केंद्रों की जरूरत

नेशनल हेल्थ सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के लिए 2233 स्वास्थ्य केंद्रों की जरूरत है. यहां 334 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जबकी 575 की जरूरत है. प्रदेश में अभी 10 सरकारी मेडीकल कॉलेज और 7 प्राइवेट मेडीकल कॉलेज हैं. सभी को मिलाकर करीब तीस हजार एमबीबीएस की सीटें हैं.


शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, गरीबों को 5 महीने मुफ्त मिलेगा राशन

प्रदेश के कोविड अस्पतालों में बेडों की स्थिति
रिजर्वड बैड- 28 150
भरे हुए - 10405
खाली - 17745

रिजर्व ऑक्सीजन बेड
रिजर्व्ड बैड- 26941
भरे हुए - 20948
खाली-931

रिजर्व्ड आआई सी यू /एच डीं यू बेड
रिजर्व्ड 10078
भरे हुए 9147
खाली 931

बढ़ेंगी एम.बी.बी.एस की सीटें

वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि योग्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एम.बी.बी.एस. सीटों को 2,035 से बढ़ाकर 3,250 किया जाएगा. शीघ्र ही 23 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाएगे. प्रदेश के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ परामर्श के लिए टेली मेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना अब गांवों की ओर पैर पसारने लगा है. गावों में सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो कि मेडिकल किट, किल कोरोना के तहत स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर और अन्य हेल्थकेअर वर्कर्स को मैदान में उतार दिया है, लेकिन हकीकत दावों से बिल्कुल अलग है. यहां न डॉक्टर देखने को मिल रहे हैं और न ही कोई अन्य. प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी के चलते मौजूद डॉक्टरों के कंधों पर जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है.

प्रदेश में हैं 38180 डॉक्टर

दरअसल, मध्यप्रदेश जब बना था तब यहां डॉक्टरों की संख्या 7400 थीं, लेकिन आज प्रदेश में 38180 डॉक्टर हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक हजार की आबादी पर एक एलोपैथिक डॉक्टर होना चाहिए. इस हिसाब से प्रदेश की आबादी साढे सात करोड़ है. ऐसे में देखा जाए तो 75 हजार से ज्यादा डॉक्टर होने चाहिए.

8717 चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों के पद

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक 8717 चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों के पद हैं, लेकिन 4527 अभी खाली हैं. 1199 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 284 बिना डॉक्टर , 645 बिना लेब टेक्नीशियन और 407 बिना फार्समेंसिस्ट के हैं.

2233 स्वास्थ्य केंद्रों की जरूरत

नेशनल हेल्थ सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के लिए 2233 स्वास्थ्य केंद्रों की जरूरत है. यहां 334 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जबकी 575 की जरूरत है. प्रदेश में अभी 10 सरकारी मेडीकल कॉलेज और 7 प्राइवेट मेडीकल कॉलेज हैं. सभी को मिलाकर करीब तीस हजार एमबीबीएस की सीटें हैं.


शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, गरीबों को 5 महीने मुफ्त मिलेगा राशन

प्रदेश के कोविड अस्पतालों में बेडों की स्थिति
रिजर्वड बैड- 28 150
भरे हुए - 10405
खाली - 17745

रिजर्व ऑक्सीजन बेड
रिजर्व्ड बैड- 26941
भरे हुए - 20948
खाली-931

रिजर्व्ड आआई सी यू /एच डीं यू बेड
रिजर्व्ड 10078
भरे हुए 9147
खाली 931

बढ़ेंगी एम.बी.बी.एस की सीटें

वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि योग्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एम.बी.बी.एस. सीटों को 2,035 से बढ़ाकर 3,250 किया जाएगा. शीघ्र ही 23 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाएगे. प्रदेश के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ परामर्श के लिए टेली मेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.