ETV Bharat / state

'लाडली बहना' योजना के लिए 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन - बीजेपी की रणनीति महिला वोट बैंक

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की महात्वाकांक्षी 'लाडली बहना' योजना के तहत प्रदेश से सवा करोड़ महिलाओं ने पंजीयन कराया है. इन महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये प्रति माह शिवराज सरकार देगी.

MP govt Ladli Behna scheme
'लाडली बहना' योजना के लिए 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन
author img

By

Published : May 1, 2023, 6:38 PM IST

भोपाल(Agency, PTI)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के बीच योजनाओं को लेकर सियासत जारी है. जहां शिवराज सरकार ने महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की योजना शुरू की है तो वहीं कांग्रेस के कमलनाथ ने सरकार बनने पर हर माह महिलाओं को 15 सौ रुपये देने का आश्वासन दिया है. बीजेपी इस योजना को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है. बीजेपी की रणनीति महिला वोट बैंक पर एकतरफा कब्जा करना है.

30 अप्रैल थी अंतिम तिथि : शिवराज सरकार की 'लाडली बहना' योजना को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. योजना के तहत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. 30 अप्रैल तक योजना में 1,25,23,437 महिलाओं ने नामांकन किया है, जो पंजीकरण के लिए अंतिम दिन था. योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये प्राप्त होंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

किसान वोट बैंक पर भी नजर : इस योजना को लेकर बीजेपी नेताओं का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी एकतरफा जीत होगी. जानकार भी योजना को सत्ताधारी पार्टी के लिए एक प्रमुख गेम चेंजर माना जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार किसानों को भी साधने का प्रयास कर रही है. हाल ही में ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का मुआवजा भी सरकार तुरंत देने की तैयारी में है. सरकार की नजर युवाओं पर भी है. माना जा रहा है जल्द ही इनके भी कोई घोषणा सरकार कर सकती है.

भोपाल(Agency, PTI)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के बीच योजनाओं को लेकर सियासत जारी है. जहां शिवराज सरकार ने महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की योजना शुरू की है तो वहीं कांग्रेस के कमलनाथ ने सरकार बनने पर हर माह महिलाओं को 15 सौ रुपये देने का आश्वासन दिया है. बीजेपी इस योजना को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है. बीजेपी की रणनीति महिला वोट बैंक पर एकतरफा कब्जा करना है.

30 अप्रैल थी अंतिम तिथि : शिवराज सरकार की 'लाडली बहना' योजना को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. योजना के तहत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. 30 अप्रैल तक योजना में 1,25,23,437 महिलाओं ने नामांकन किया है, जो पंजीकरण के लिए अंतिम दिन था. योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये प्राप्त होंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

किसान वोट बैंक पर भी नजर : इस योजना को लेकर बीजेपी नेताओं का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी एकतरफा जीत होगी. जानकार भी योजना को सत्ताधारी पार्टी के लिए एक प्रमुख गेम चेंजर माना जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार किसानों को भी साधने का प्रयास कर रही है. हाल ही में ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का मुआवजा भी सरकार तुरंत देने की तैयारी में है. सरकार की नजर युवाओं पर भी है. माना जा रहा है जल्द ही इनके भी कोई घोषणा सरकार कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.