ETV Bharat / state

Weather Update: MP में हल्की बारिश का अनुमान, जानें अगले 24 घंटे के हाल - वेदर अपडेट

प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब धीमा पड़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल, कोई वेदर सिस्टम डेवलप नहीं है, हालांकि, नमी के कारण सामान्य बारिश दर्ज की जा सकती है.

Weather Update
वेदर अपडेट
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 1:01 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला कुछ थम सा गया है. हालांकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र विकसित हो गया है. ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नमी के कारण कहीं-कहीं हल्की से सामान्य बारिश दर्ज की जा सकती है.


प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान के मुताबिक, बीते गुरुवार को खजुराहो, सतना, नौगांव, ग्वालियर, पचमढ़ी, उमरिया, रतलाम, खरगोन, धार, रीवा और भोपाल में बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक, फिलहाल, प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है. इस वजह से लगातार नमी आने से हल्की बारिश दर्ज की जा रही है.


मंदाकिनी पूरे उफान पर
वहीं दूसरी ओर सतना जिले में भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पुण्य सलिला मंदाकिनी पूरे उफान पर है. यहां रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी का पानी घाट किनारे बनी दुकानों को छूने लगा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर एमपी और यूपी जिला और पुलिस प्रशासन ने घाटों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

दुकानों तक पहुंचा पानी
दरअसल, जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिले के चित्रकूट में भी मंदाकिनी नदी उफान पर है. यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मंदाकिनी का पानी घाट के किनारे बनी दुकानों तक जा पहुंचा. हालात ये हैं कि घाट पर नावें तक चलने लगी हैं.

प्रशासन अलर्ट मोड पर
मंदाकिनी किनारे बने घाटों में कुछ उत्तर प्रदेश की सीमा पर हैं, तो कुछ एमपी की सरहद पर हैं. ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और घाटों को श्रद्धालुओं से खाली कराया गया. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लोग नदी किनारे दूर रहें और नजदीक न जाएं.

पहली ही बारिश में कागज की तरह बह गई डैम की दीवार, देखें VIDEO

घाटों को कराया खाली
यहां नदी में बढ़ते जल स्तर का आलम ये है कि सती अनुसुइया से लेकर रामघाट तक मंदाकिनी तटबंध तोड़ने पर आमादा है. एहतियात के तौर पर मंदाकिनी गंगा के सती अनुसुइया, स्फटिक शिला के अलावा राघव प्रयाग घाट, भरत घाट, आरोग्य धाम घाट, पंजाबी भगवान घाट, जानकी कुंड, प्रमोदवन, विश्राम घाट, रहीम घाट और रामघाट को खाली करा लिया गया है.

भोपाल। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला कुछ थम सा गया है. हालांकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र विकसित हो गया है. ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नमी के कारण कहीं-कहीं हल्की से सामान्य बारिश दर्ज की जा सकती है.


प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान के मुताबिक, बीते गुरुवार को खजुराहो, सतना, नौगांव, ग्वालियर, पचमढ़ी, उमरिया, रतलाम, खरगोन, धार, रीवा और भोपाल में बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक, फिलहाल, प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है. इस वजह से लगातार नमी आने से हल्की बारिश दर्ज की जा रही है.


मंदाकिनी पूरे उफान पर
वहीं दूसरी ओर सतना जिले में भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पुण्य सलिला मंदाकिनी पूरे उफान पर है. यहां रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी का पानी घाट किनारे बनी दुकानों को छूने लगा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर एमपी और यूपी जिला और पुलिस प्रशासन ने घाटों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

दुकानों तक पहुंचा पानी
दरअसल, जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिले के चित्रकूट में भी मंदाकिनी नदी उफान पर है. यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मंदाकिनी का पानी घाट के किनारे बनी दुकानों तक जा पहुंचा. हालात ये हैं कि घाट पर नावें तक चलने लगी हैं.

प्रशासन अलर्ट मोड पर
मंदाकिनी किनारे बने घाटों में कुछ उत्तर प्रदेश की सीमा पर हैं, तो कुछ एमपी की सरहद पर हैं. ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और घाटों को श्रद्धालुओं से खाली कराया गया. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लोग नदी किनारे दूर रहें और नजदीक न जाएं.

पहली ही बारिश में कागज की तरह बह गई डैम की दीवार, देखें VIDEO

घाटों को कराया खाली
यहां नदी में बढ़ते जल स्तर का आलम ये है कि सती अनुसुइया से लेकर रामघाट तक मंदाकिनी तटबंध तोड़ने पर आमादा है. एहतियात के तौर पर मंदाकिनी गंगा के सती अनुसुइया, स्फटिक शिला के अलावा राघव प्रयाग घाट, भरत घाट, आरोग्य धाम घाट, पंजाबी भगवान घाट, जानकी कुंड, प्रमोदवन, विश्राम घाट, रहीम घाट और रामघाट को खाली करा लिया गया है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.